नई दिल्ली: इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (आईआईएम) संबलपुर ने दिल्ली के वसंत कुंज इलाके में अपने एक नए कैंपस की शुरुआत की है. आईआईएम संबलपुर के निदेशक प्रोफेसर एमपी जायसवाल ने बताया कि दिल्ली स्थित नए कैंपस के माध्यम से हम वर्किंग प्रोफेशनल्स के लिए एमबीए का कोर्स शुरू कर रहे हैं. यह कोर्स एक इंटरनेशनल इमर्शन प्रोग्राम के तौर पर शुरू किया जा रहा है जिसमें छात्रों को आईआईएम संबलपुर के साथ ही एक विदेशी संस्थान की डिग्री भी साथ में दी जाएगी. यह एक ड्यूल डिग्री कोर्स होगा.
इस कोर्स को संचालित करने के लिए आईआईएम संबलपुर ने विदेशों की कई शैक्षिक संस्थाओं के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं. इनमें सोरबोन बिजनेस स्कूल, ब्रूनेल यूनिवर्सिटी लंदन, यूनिवर्सिटी ऑफ एसेक्स, फ्रैंकफर्ट स्कूल आफ फाइनेंस एंड मैनेजमेंट जर्मनी, द अमेरिकन बिजनेस स्कूल, रशफोर्ड बिजनेस स्कूल, लक्जमबर्ग स्कूल ऑफ बिजनेस सहित कई अन्य विदेशी व्यापारिक संस्थानों के साथ समझौता शामिल है. आठ मई से इस कोर्स में दाखिले के लिए आवेदन किए जा सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 15 जून है. इसके बाद जुलाई के पहले सप्ताह में इंटरव्यू के साथ दाखिला प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी.
उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत इस कोर्स की शुरुआत की जा रही है. वर्किंग प्रोफेशनल्स के लिए शनिवार और रविवार को सुबह 10 से शाम 6 बजे तक कक्षाएं संचालित की जाएंगी. जबकि महीने के तीसरे शनिवार और रविवार को कक्षाएं संचालित नहीं होंगी. दो साल के कोर्स को छह भागों में बांटा गया है. पूरे कोर्स की कुल फीस 14 लाख रुपये रखी गई है. दाखिले के लिए छात्रों के पास 3 साल की बैचलर डिग्री न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ होनी चाहिए. इसके अलावा तीन साल का प्रोफेशनल अनुभव किसी औद्योगिक क्षेत्र में काम करने का होना चाहिए.
कंपनी की ओर से दखिले के लिए अनुमोदित किए गए अभ्यर्थी को दाखिले के समय दो हजार शब्दों का स्टेटमेंट आफ परपज भी जमा करना होगा, जिसमें अपने करियर और रूचि के क्षेत्र, अपने लक्ष्य और एमबीए कोर्स में दाखिला लेने के पीछे की सोच के बारे में भी जानकारी देनी होगी.
IP यूनिवर्सिटी में दाखिले से जुड़ी उलझनों को रविवार को एडमिशन फ़ेयर में सुलझाएं
नई दिल्ली: द्वारका में स्थित आईपी यूनिवर्सिटी ने नए सेशन के अलग-अलग प्रोग्राम के आवेदकों एवं संभावित आवेदकों के दाख़िले से जुड़ी उलझनों को सुलझाने के लिए रविवार को द्वारका कैम्पस में एक एडमिशन फ़ेयर का आयोजन किया है. दो सत्र में डिवाइड किये गए इस एक दिवसीय एडमिशन फ़ेयर में इस यूनिवर्सिटी के नए सत्र से जुड़े प्रोग्राम के आवेदक या संभावित आवेदक आकर दाख़िले से जुड़े सवालों का जवाब हासिल कर सकते हैं. एडमिशन फ़ेयर में आए हुए आवेदकों एवं संभावित आवेदकों के प्रश्नों का उत्तर देने के लिए यूनिवर्सिटी के एडमिशन ब्रांच की पूरी टीम वहाँ उपस्थित होगी. यूनिवर्सिटी के कुलपति पद्मश्री प्रो. महेश वर्मा ने कहा कि यूनिवर्सिटी में UG से लेकर PHD तक क़रीब 200 प्रोग्राम में नए सत्र के लिए दाख़िले की आनलाइन प्रक्रिया चल रही है. दाख़िले के लिए अलग-अलग प्रक्रियाएं हैं. बहुत सारे प्रोग्राम में CUET स्कोर भी दाख़िले के लिए स्वीकार किए जाएंगे. ऐसे में ज़ाहिर है आवेदकों के पास दाख़िले से जुड़े बहुत सारे सवाल होंगे. उनके सारे सवालों का जवाब रविवार को आईपी यूनिवर्सिटी में आयोजित इस एडमिशन फ़ेयर में मिल सकेगा.
यह भी पढ़ें-Anime characters: भारतीय बाजार में छाये हैं ये जापानी खिलौने, जानें इनकी रोचक कहानी