ETV Bharat / state

Jeeto Ahimsa Run: दिल्ली में आयोजित हुई IIFL जीतो अहिंसा रन, केंद्रीय मंत्री ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना - IIFL जीतो अहिंसा रन

दिल्ली में रविवार को आईआईएफएल जीतो अहिंसा रन का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में केंद्रीय कानून मंत्री किरेन रिजिजू, पूर्व क्रिकेटर अजय जडेजा, बीजेपी सांसद प्रवेश सिंह वर्मा सहित कई लोग शामिल हुए और लोगों को फिट रहने का संदेश दिया गया.

Jeeto Ahimsa Run organized in Delhi
Jeeto Ahimsa Run organized in Delhi
author img

By

Published : Apr 2, 2023, 11:07 AM IST

नई दिल्ली: केंद्रीय कानून मंत्री किरेन रिजिजू, पूर्व क्रिकेटर अजय जडेजा और बीजेपी सांसद प्रवेश सिंह वर्मा ने रविवार को आईआईएफएल जीतो अहिंसा रन को जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम से झंडी दिखाकर रवाना किया. इस दौरान केंद्रीय कानून मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि, आज का कार्यक्रम बहुत खास है, क्योंकि इसका आयोजन 22 देशों में और 50 शहरों में किया जा रहा है. इस तरह के आयोजनों से लोगों के अंदर फिटनेस को लेकर जज्बा बढ़ता है.

इस दौरान पूर्व क्रिकेटर अजय जडेजा ने कहा कि आज इतने बड़े कार्यक्रम के लिए उन्हें आमंत्रित किया गया, इसके लिए वे आयोजकों का धन्यवाद करते हैं. इतने बड़े स्तर पर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनने जा रहा है और यह आयोजन देश के विभिन्न राज्यों के साथ विदेश में भी हो रहा है. उन्होंने प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दी.

वहीं बीजेपी सांसद प्रवेश साहिब सिंह वर्मा ने कहा कि आज उन्हें इस कार्यक्रम में गेस्ट ऑफ ऑनर के रूप में बुलाया गया. इस तरह के आयोजन से देश में युवाओं का खेल के प्रति उत्साह बढ़ता है और लोग फिटनेस पर ध्यान देते हैं. आज दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में इस दौड़ को 10 किलोमीटर, 5 किलोमीटर व 3 किलोमीटर की तीन श्रेणियों में विभाजित किया गया है.

यह भी पढ़ें-Women Empowerment Awareness Rally: नोएडा में पुलिस की महिला सशक्तीकरण रैली, हुआ भव्य स्वागत

कार्यक्रम में केंद्रीय सूचना व प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि, आईआईएफएल जीतो अहिंसा रन में बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया. जिस तरह प्रधानमंत्री फिट इंडिया की बात करते हैं, उसमें यह एक बड़ा कदम है. इससे लोग फिट भी रहेंगे और अहिंसा का संदेश भी लोगों तक पहुंचेगा. कार्यक्रम के समापन के दौरान, विजेताओं को सर्टिफिकेट और चेक देकर सम्मानित किया गया. इस कार्यक्रम में केंद्रीय कानून मंत्री किरण रिजिजू और केंद्रीय सूचना प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर, दिल्ली बीजेपी सांसद प्रवेश सिंह वर्मा और पूर्व इंडियन क्रिकेटर अजय जडेजा शामिल हुए.

यह भी पढ़ें-Delhi pollution: प्रदूषण को दूर करने के लिए औषधीय पौधों के अध्ययन में सेमिनार का आयोजन

नई दिल्ली: केंद्रीय कानून मंत्री किरेन रिजिजू, पूर्व क्रिकेटर अजय जडेजा और बीजेपी सांसद प्रवेश सिंह वर्मा ने रविवार को आईआईएफएल जीतो अहिंसा रन को जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम से झंडी दिखाकर रवाना किया. इस दौरान केंद्रीय कानून मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि, आज का कार्यक्रम बहुत खास है, क्योंकि इसका आयोजन 22 देशों में और 50 शहरों में किया जा रहा है. इस तरह के आयोजनों से लोगों के अंदर फिटनेस को लेकर जज्बा बढ़ता है.

इस दौरान पूर्व क्रिकेटर अजय जडेजा ने कहा कि आज इतने बड़े कार्यक्रम के लिए उन्हें आमंत्रित किया गया, इसके लिए वे आयोजकों का धन्यवाद करते हैं. इतने बड़े स्तर पर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनने जा रहा है और यह आयोजन देश के विभिन्न राज्यों के साथ विदेश में भी हो रहा है. उन्होंने प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दी.

वहीं बीजेपी सांसद प्रवेश साहिब सिंह वर्मा ने कहा कि आज उन्हें इस कार्यक्रम में गेस्ट ऑफ ऑनर के रूप में बुलाया गया. इस तरह के आयोजन से देश में युवाओं का खेल के प्रति उत्साह बढ़ता है और लोग फिटनेस पर ध्यान देते हैं. आज दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में इस दौड़ को 10 किलोमीटर, 5 किलोमीटर व 3 किलोमीटर की तीन श्रेणियों में विभाजित किया गया है.

यह भी पढ़ें-Women Empowerment Awareness Rally: नोएडा में पुलिस की महिला सशक्तीकरण रैली, हुआ भव्य स्वागत

कार्यक्रम में केंद्रीय सूचना व प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि, आईआईएफएल जीतो अहिंसा रन में बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया. जिस तरह प्रधानमंत्री फिट इंडिया की बात करते हैं, उसमें यह एक बड़ा कदम है. इससे लोग फिट भी रहेंगे और अहिंसा का संदेश भी लोगों तक पहुंचेगा. कार्यक्रम के समापन के दौरान, विजेताओं को सर्टिफिकेट और चेक देकर सम्मानित किया गया. इस कार्यक्रम में केंद्रीय कानून मंत्री किरण रिजिजू और केंद्रीय सूचना प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर, दिल्ली बीजेपी सांसद प्रवेश सिंह वर्मा और पूर्व इंडियन क्रिकेटर अजय जडेजा शामिल हुए.

यह भी पढ़ें-Delhi pollution: प्रदूषण को दूर करने के लिए औषधीय पौधों के अध्ययन में सेमिनार का आयोजन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.