नई दिल्ली/नोएडा : गौतमबुद्ध नगर में जल्द निकाय चुनाव को लेकर बिगुल बज चुका है. सभी राजनीतिक दलों ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली है. इस दौरान जिले में कमजोर दिखाई दे रहे विपक्ष को भाजपा ने बड़ा झटका दिया है. वर्तमान में दनकौर नगर पंचायत के अध्यक्ष अजय भाटी कई सभासद सहित अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ भाजपा में शामिल हो गए. उन्होंने चलकता स्थित भाजपा जिला कार्यालय में सांसद डॉ महेश शर्मा और विधायक तेजपाल नागर की उपस्थिति में बसपा छोड़कर भाजपा का दामन थाम लिया.
स्थानीय सांसद डॉ.महेश शर्मा ने कहा कि केंद्र और प्रदेश की भाजपा नेतृत्व वाली सरकारों की जनकल्याणकारी योजनाओं, सुरक्षा एवं बेहतर कानून व्यवस्था से प्रभावित होकर सैकड़ों की संख्या में अन्य पार्टियों से लोग भाजपा में शामिल हुए हैं. दादरी विधायक तेजपाल नागर ने कहा कि जनता को झूठे वादे नहीं विकास चाहिए. विकास भाजपा का संकल्प है और भाजपा सरकार में समाज के हर वर्ग का विकास हो रहा है.
ये भी पढ़ें : जेल में सत्येंद्र जैन के खानपान को लेकर कोर्ट ने तिहाड़ अधिकारियों से विस्तृत रिपोर्ट मांगी
भाजपा जिला कार्यालय पर जहांगीरपुर के वर्तमान चेयरमैन जयप्रकाश शर्मा, बिलासपुर नगर पंचायत के पूर्व चेयरमैन कुक्की, नागर दनकौर की पूर्व चेयरमैन राजवती देवी, पूर्व विधानसभा प्रत्याशी हरेंद्र शर्मा, बिलासपुर पूर्व चेयरमैन जेवर धर्मेंद्र अग्रवाल, पूर्व जिला पंचायत प्रत्याशी दीपक सिंह, व्यापार मंडल अध्यक्ष रजनीकांत अग्रवाल, दनकौर महामंत्री अतुल गर्ग, बसपा जिला उपाध्यक्ष सतपाल नागर, सभासद ललित गौतम सहित सैकड़ों कार्यकर्ता भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए और भाजपा की सदस्यता ग्रहण की.
ये भी पढ़ें : मीनाक्षी लेखी का AAP पर हमला, कहा- इनके पाप धोते-धोते यमुना हो गई मैली