ETV Bharat / state

Delhi Budget Session 2023: सोमवार तक के लिए सदन की कार्यवाही हुई स्थगित - दिल्ली की ताजा खबरें

दिल्ली विधानसभा में सदन की कार्यवाही सोमवार तक के लिए स्थगित कर दी गई है. इससे पहले बजट सत्र के दौरान उपराज्यपाल के अभिभाषण से पहले आप और भाजपा विधायकों ने नारेबाजी की थी. इस दौरान भाजपा विधायकों ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के इस्तीफे की मांग करते हुए नारे लगाए थे.

Delhi Budget Session 2023
Delhi Budget Session 2023
author img

By

Published : Mar 17, 2023, 12:57 PM IST

Updated : Mar 17, 2023, 2:02 PM IST

अरविंद केजरीवाल के खिलाफ लगाए गए नारे

नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा बजट सत्र की हंगामेदार शुरुआत के बाद सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी गई है. इससे पहले बजट सत्र के पहले दिन जब उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना अभिभाषण के लिए सुबह 11 बजे दिल्ली विधानसभा पहुंचे थे. उनका स्वागत मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और विधानसभा अध्यक्ष रामनिवास गोयल ने किया और वे उन्हें विधानसभा सदन तक लेकर गए थे.

अरविंद केजरीवाल के खिलाफ लगाए गए नारे

वहीं उपराज्यपाल वहां अभिभाषण के दौरान बीजेपी विधायक अनिल बाजपेई ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के इस्तीफे की मांग करते हुए सीट से खड़े हुए. उनके साथ बीजेपी विधायक अजय महावर और फिर अन्य विधायक भी मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के इस्तीफे की मांग करने लगे. उनका कहना था कि जिस सरकार के दो-दो मंत्री सीबीआई और ईडी की गिरफ्त में हों, उस सरकार के मुख्यमंत्री को अपने पद पर रहने का कोई औचित्य नहीं है. बीजेपी विधायकों की नारेबाजी का जवाब देने के लिए आम आदमी पार्टी के विधायक सोमनाथ भारती व गोविंद ऋतुराज समेत अन्य विधायक भी सीट से उठ खड़े हुए और हंगामा होने लगा.

इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष रामनिवास गोयल अपनी कुर्सी से उठकर हंगामा करने वाले विधायकों को शांत कराने की कोशिश करते रहे. करीब 10 मिनट बाद विधानसभा अध्यक्ष ने बीजेपी विधायकों को बाहर करने का आदेश जारी किया तब जाकर मामला शांत हुआ. उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने 12 मिनट की देरी से अपना अभिभाषण पढ़ना शुरू किया, जिसमें उन्होंने दिल्ली सरकार के कार्यों का लेखा-जोखा बताया. राज्यपाल का अभिभाषण करीब 20 मिनट तक चला.

यह भी पढ़ें-गाजीपुर के कूड़े से बन रहा है नजफगढ़ का एक्सप्रेसवे, नितिन गडगरी और LG निरीक्षण करने पहुंचे

मनीष सिसोदिया की जगह बैठे कैलाश गहलोत: दिल्ली विधानसभा में मुख्यमंत्री सीट नंबर एक पर बैठते हैं, तो सीट नंबर दो पर मनीष सिसोदिया बैठते थे. अब सिसोदिया सीबीआई और ईडी के गिरफ्त में हैं, तो उनकी जगह यानी सीट नंबर दो पर मंत्री कैलाश गहलोत बैठे हुए नजर दिए.

यह भी पढ़ें-Delhi Snooping Case: आरोप साबित हुए तो सिसोदिया को हो सकती है 10 साल तक की सजा

अरविंद केजरीवाल के खिलाफ लगाए गए नारे

नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा बजट सत्र की हंगामेदार शुरुआत के बाद सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी गई है. इससे पहले बजट सत्र के पहले दिन जब उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना अभिभाषण के लिए सुबह 11 बजे दिल्ली विधानसभा पहुंचे थे. उनका स्वागत मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और विधानसभा अध्यक्ष रामनिवास गोयल ने किया और वे उन्हें विधानसभा सदन तक लेकर गए थे.

अरविंद केजरीवाल के खिलाफ लगाए गए नारे

वहीं उपराज्यपाल वहां अभिभाषण के दौरान बीजेपी विधायक अनिल बाजपेई ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के इस्तीफे की मांग करते हुए सीट से खड़े हुए. उनके साथ बीजेपी विधायक अजय महावर और फिर अन्य विधायक भी मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के इस्तीफे की मांग करने लगे. उनका कहना था कि जिस सरकार के दो-दो मंत्री सीबीआई और ईडी की गिरफ्त में हों, उस सरकार के मुख्यमंत्री को अपने पद पर रहने का कोई औचित्य नहीं है. बीजेपी विधायकों की नारेबाजी का जवाब देने के लिए आम आदमी पार्टी के विधायक सोमनाथ भारती व गोविंद ऋतुराज समेत अन्य विधायक भी सीट से उठ खड़े हुए और हंगामा होने लगा.

इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष रामनिवास गोयल अपनी कुर्सी से उठकर हंगामा करने वाले विधायकों को शांत कराने की कोशिश करते रहे. करीब 10 मिनट बाद विधानसभा अध्यक्ष ने बीजेपी विधायकों को बाहर करने का आदेश जारी किया तब जाकर मामला शांत हुआ. उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने 12 मिनट की देरी से अपना अभिभाषण पढ़ना शुरू किया, जिसमें उन्होंने दिल्ली सरकार के कार्यों का लेखा-जोखा बताया. राज्यपाल का अभिभाषण करीब 20 मिनट तक चला.

यह भी पढ़ें-गाजीपुर के कूड़े से बन रहा है नजफगढ़ का एक्सप्रेसवे, नितिन गडगरी और LG निरीक्षण करने पहुंचे

मनीष सिसोदिया की जगह बैठे कैलाश गहलोत: दिल्ली विधानसभा में मुख्यमंत्री सीट नंबर एक पर बैठते हैं, तो सीट नंबर दो पर मनीष सिसोदिया बैठते थे. अब सिसोदिया सीबीआई और ईडी के गिरफ्त में हैं, तो उनकी जगह यानी सीट नंबर दो पर मंत्री कैलाश गहलोत बैठे हुए नजर दिए.

यह भी पढ़ें-Delhi Snooping Case: आरोप साबित हुए तो सिसोदिया को हो सकती है 10 साल तक की सजा

Last Updated : Mar 17, 2023, 2:02 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.