ETV Bharat / state

होली पर स्पेशल गिफ्ट पैकिंग करेगी आकर्षित, जरूर करें इस मार्केट का रुख - Gift Packing

बंगाली मार्केट में इन दिनों होली पर स्पेशल मिठाईयां उपलब्द हैं और उनकी स्पेशल पैकिंग की गई है. जिससे आप उसकी तरफ आकर्षित हो जाएंगे.

होली को लेकर बंगाली मार्केट में खास तैयारी
author img

By

Published : Mar 19, 2019, 1:05 PM IST

नई दिल्ली: रंगों के त्योहार होली को अब सिर्फ 2 दिन बचे हैं. ऐसे में अगर आपको दोस्तों और रिस्तेदारों के लिए कुछ खास मिठाइयों के साथ-साथ आकर्षित पैकिंग चाहिए तो एक बार बंगाली मार्केट जरूर जाएं.

होली को लेकर बंगाली मार्केट में खास तैयारी

बंगाली मार्केट में इन दिनों होली पर स्पेशल तरीके की मिठाईयां और उनकी स्पेशल पैकिंग की गई है. जिससे आप उसकी तरफ आकर्षित हो जाएंगे. पैकिंग में कई तरह के डिजाइन बनाए गए हैं, जिसमें बास्केट लगाई गई है और कांच के बाउल में अच्छी पैकिंग की गई है.

मिठाईयों के लिए मशहूर है मार्केट
बता दें कि गिफ्ट पैकिंग में कई तरह की गुजिया के साथ अन्य मिठाईयां भी लगाई गई हैं, जिससे होली पर आप अपने रिश्तेदारों और दोस्तों का मुंह मीठा करा सकें. बाजार में 300 रुपये से गिफ्ट पैकिंग शुरू है, जिसमें 1500 रुपये तक की पैकिंग शामिल हैं. इसके अलावा अगर आपका बजट और ज्यादा है तो इस पैकिंग में पिचकारी और रंग भी रखे गए हैं. दुकानदार धीरेश ने बताया कि बंगाली मार्किट बेहद ही पॉश मार्केट है.

ये मार्केट खाने के लिए काफी मशहूर है. त्योहारों पर यहां स्पेशल पैकिंग के साथ मिठाइयों को सजाया जाता है, जिससे लोग रिश्तेदारों और दोस्तों को अच्छा गिफ्ट दे पाएं.

हाइजेनिक हैं सभी मिठाइयां
दुकानदार ने बताया कि सभी मिठाइयां हाइजेनिक है. हमारी दुकान 80 साल पुरानी है. यहां पर मिठाइयों में टेस्ट भले ही न मिले लेकिन लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ नहीं किया जाता. होली पर गुजिया में खोया, मेवा और मैदा का ज्यादा उपयोग होता है. इसलिए ये सभी मैटेरियल साफ सुथरे होते हैं. उसके बाद ही सभी मिठाइयों को बनाया जाता है.

नई दिल्ली: रंगों के त्योहार होली को अब सिर्फ 2 दिन बचे हैं. ऐसे में अगर आपको दोस्तों और रिस्तेदारों के लिए कुछ खास मिठाइयों के साथ-साथ आकर्षित पैकिंग चाहिए तो एक बार बंगाली मार्केट जरूर जाएं.

होली को लेकर बंगाली मार्केट में खास तैयारी

बंगाली मार्केट में इन दिनों होली पर स्पेशल तरीके की मिठाईयां और उनकी स्पेशल पैकिंग की गई है. जिससे आप उसकी तरफ आकर्षित हो जाएंगे. पैकिंग में कई तरह के डिजाइन बनाए गए हैं, जिसमें बास्केट लगाई गई है और कांच के बाउल में अच्छी पैकिंग की गई है.

मिठाईयों के लिए मशहूर है मार्केट
बता दें कि गिफ्ट पैकिंग में कई तरह की गुजिया के साथ अन्य मिठाईयां भी लगाई गई हैं, जिससे होली पर आप अपने रिश्तेदारों और दोस्तों का मुंह मीठा करा सकें. बाजार में 300 रुपये से गिफ्ट पैकिंग शुरू है, जिसमें 1500 रुपये तक की पैकिंग शामिल हैं. इसके अलावा अगर आपका बजट और ज्यादा है तो इस पैकिंग में पिचकारी और रंग भी रखे गए हैं. दुकानदार धीरेश ने बताया कि बंगाली मार्किट बेहद ही पॉश मार्केट है.

ये मार्केट खाने के लिए काफी मशहूर है. त्योहारों पर यहां स्पेशल पैकिंग के साथ मिठाइयों को सजाया जाता है, जिससे लोग रिश्तेदारों और दोस्तों को अच्छा गिफ्ट दे पाएं.

हाइजेनिक हैं सभी मिठाइयां
दुकानदार ने बताया कि सभी मिठाइयां हाइजेनिक है. हमारी दुकान 80 साल पुरानी है. यहां पर मिठाइयों में टेस्ट भले ही न मिले लेकिन लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ नहीं किया जाता. होली पर गुजिया में खोया, मेवा और मैदा का ज्यादा उपयोग होता है. इसलिए ये सभी मैटेरियल साफ सुथरे होते हैं. उसके बाद ही सभी मिठाइयों को बनाया जाता है.

Intro:होली पर यह गिफ्ट पैकिंग आपको करेगी आकर्षित, देना है कुछ खास तो जरूर आए बंगाली मार्केट

नई दिल्ली: रंगों के त्यौहार होली को अब सिर्फ दो दिन शेष बचे हैं ऐसे में अगर आप को दोस्तो और रिस्तेदारो के लिए कुछ खास मिठाइयों के साथ-साथ आकर्षित पैकिंग चाहिए तो एक बार बंगाली मार्केट जरूर जाएं.दरअसल, बंगाली मार्केट में इन दिनों होली पर स्पेशल तरीके की मिठाईयां और उनकी स्पेशल पैकिंग की गई है जिससे कि आप उसकी तरफ आकर्षित हो जाएंगे पैकिंग में कई तरह के की डिजाइन बनाए गए हैं जिसमें बास्केट को लगाया गया है व कांच के बाउल में अच्छी पैकिंग की गई है.


Body:आपको बता दें कि गिफ्ट पैकिंग में कई तरह की गुजिया के साथ साथ अन्य भी मिठाई लगाई गई है जिससे कि होली पर आप अपने रिश्तेदारों और दोस्तों का मुंह मीठा करा सकें बाजार में 300 रुपये से गिफ्ट पैकिंग शुरू है, जोकि जिसमें 1500 रुपये तक कि शामिल हैं. इसके अलावा अगर आपका बजट और ज्यादा है तो इन पैकिंग में पिचकारी व रंग के साथ भी पैकिंग है, जोकि मिठाई के साथ बखूबी सजावट करके तैयार की गई है. दुकानदार धीरेश ने बताया कि बंगाली मार्किट बेहद ही पॉश मार्केट है.यह मार्केट खाने के लिए काफी मशहूर है.त्यौहारों पर यहां पर स्पेशल पैकिंग के साथ मिठाइयों को सजाया जाता है, जिससे कि लोग रिश्तेदारो और दोस्तो को अच्छी गिफ्ट दे पाए.


हाइजेनिक है सभी मिठाइयां
दुकानदार ने बताया कि अभी मिठाइयां हाइजेनिक है.हमारी दुकान 80 साल पुरानी है.यहां पर मिठाइयों में टेस्ट भले ही न मिले लेकिन लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ नहीं किया जाता है.होली पर गुजिया में खोया, मेवा और मैदा का ज्यादा उपयोग होता है.इसलिए यह सभी मैटेरियल साफ सुथरे होते हैं. उसके बाद ही सभी मिठाइयों को बनाया जाता है.


Conclusion:फिलहाल अगर आपको भी होली को लेकर अपने रिश्तेदारों और दोस्तों को मिठाईयां देनी है तो एक बार बंगाली मार्केट रुख जरूर करें.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.