ETV Bharat / state

होली के लिए बच्चे खरीद रहे पिचकारी, कोरोना के चलते घर पर ही शगुन का टीका लगाएंगे - होली का त्योहार

राजधानी दिल्ली में लोगों ने होली की तैयारियां शुरू कर दी हैं. कोरोना के कारण इस बार भी बेहद सावधानी के साथ त्योहार मनाया जाएगा.

holi-preparations-begin-in-delhi
होली की तैयारियां
author img

By

Published : Mar 23, 2021, 1:53 PM IST

नई दिल्ली : होली का त्योहार नजदीक है. इस बार भी कोरोना के चलते लोग बहुत सीमित तरीके से त्योहार मनाने की तैयारियां कर रहे हैं. जहां लोग एक-दूसरे को मिलकर रंग लगाकर होली की बधाई देते थे, वहीं लोग इस बार अपने परिवार के साथ ही होली मनाने की तैयारी कर रहे हैं. हालांकि होली को लेकर बच्चों में एक अलग ही उत्साह देखने को मिलता है. त्योहार आते ही बच्चे रंग गुलाल पिचकारी खरीदने की जिद करते हैं, ऐसे में लोग अपने बच्चों के लिए पिचकारी आदि खरीद रहे हैं.

होली के लिए बच्चे खरीद रहे पिचकारी
बच्चे खरीद रहे पिचकारी

लेकिन बच्चे भी इस बार घर पर ही अपने माता पिता के साथ होली मनाने को लेकर उत्साहित हैं. होली के लिए पिचकारी खरीदने के लिए आई कीर्ति गुप्ता ने कहा कि इस बार वह अपनी मम्मी-पापा के साथ होली मनाएंगे और इसके लिए वह पिचकारी और रंग खरीद रही है.

ये भी पढ़ें:-दिल्ली में कोरोना लगातार तीसरे दिन 800 के पार, पॉजिटिविटी 3 महीने में सबसे ज्यादा

वहीं अन्य महिला आभा गर्ग ने कहा कि क्योंकि होली हिंदुओं का सबसे बड़े त्योहारों में से एक है, इसीलिए होली हम जरूर मनाएंगे. लेकिन इस बार घर पर ही होली का त्योहार मनाया जाएगा. वहीं अपने छोटे भाई-बहनों के लिए पिचकारी खरीदने के लिए आई मीना ने कहा कि कोरोना के चलते बहुत सावधानी बरत रही हैं और हर्बल प्रोडक्ट के साथ ही होली मनाएंगे. जहां पहले एक दूसरे के घर जाकर होली मनाते थे अलग-अलग कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाता था, लेकिन इस बार घर पर ही होली मनाएंगे.


घर पर ही मिठाई बनाकर परिवार के साथ मनाएंगे होली


वहीं होली के लिए रंगो मिठाइयों आदि की खरीदारी कर रही निर्मल पांचाल ने कहा कि पहले एक दूसरे को होली पर खूब रंग लगाते थे, लेकिन इस बार शगुन के लिए केवल एक टीका लगाकर ही होली खेलेंगे. वहीं घर वालों के लिए घर पर ही मिठाई बनाने के लिए उन्होंने ड्राई फ्रूट और बाकी सामान खरीदा है. उन्होंने बताया कि हर साल होली के लिए वह अपने रिश्तेदारों और दोस्तों के घर जाते थे, लेकिन इस बार सिर्फ परिवार के साथ होली मनाएंगे.

कोरोना के साए में दूसरी बार रंगों का त्योहार


बता दे कि पिछली बार होली 10 मार्च को मनाई गई थी, हालांकि उस समय लॉकडाउन की स्थिति नहीं थी. लेकिन कोरोना का खतरा हमारे बीच आ गया था, ऐसे में उस समय भी होली कई लोगों ने बेहद सावधानी के साथ मनाई थी. लेकिन इस बार कोरोना से जूझते हुए हमें 1 साल हो चुका है और दूसरी बार हम कोरोना के बीच होली का त्योहार मनाने जा रहे हैं. जिसको लेकर लोग बेहद सतर्क हैं और सभी सावधानी के साथ त्यौहार मनाने की तैयारियों में जुटे हैं.

ये भी पढ़ें:-'महामारी के खिलाफ चल रहे टीकाकरण को बनाएं जन-जन का अभियान: मनोज तिवारी

नई दिल्ली : होली का त्योहार नजदीक है. इस बार भी कोरोना के चलते लोग बहुत सीमित तरीके से त्योहार मनाने की तैयारियां कर रहे हैं. जहां लोग एक-दूसरे को मिलकर रंग लगाकर होली की बधाई देते थे, वहीं लोग इस बार अपने परिवार के साथ ही होली मनाने की तैयारी कर रहे हैं. हालांकि होली को लेकर बच्चों में एक अलग ही उत्साह देखने को मिलता है. त्योहार आते ही बच्चे रंग गुलाल पिचकारी खरीदने की जिद करते हैं, ऐसे में लोग अपने बच्चों के लिए पिचकारी आदि खरीद रहे हैं.

होली के लिए बच्चे खरीद रहे पिचकारी
बच्चे खरीद रहे पिचकारी

लेकिन बच्चे भी इस बार घर पर ही अपने माता पिता के साथ होली मनाने को लेकर उत्साहित हैं. होली के लिए पिचकारी खरीदने के लिए आई कीर्ति गुप्ता ने कहा कि इस बार वह अपनी मम्मी-पापा के साथ होली मनाएंगे और इसके लिए वह पिचकारी और रंग खरीद रही है.

ये भी पढ़ें:-दिल्ली में कोरोना लगातार तीसरे दिन 800 के पार, पॉजिटिविटी 3 महीने में सबसे ज्यादा

वहीं अन्य महिला आभा गर्ग ने कहा कि क्योंकि होली हिंदुओं का सबसे बड़े त्योहारों में से एक है, इसीलिए होली हम जरूर मनाएंगे. लेकिन इस बार घर पर ही होली का त्योहार मनाया जाएगा. वहीं अपने छोटे भाई-बहनों के लिए पिचकारी खरीदने के लिए आई मीना ने कहा कि कोरोना के चलते बहुत सावधानी बरत रही हैं और हर्बल प्रोडक्ट के साथ ही होली मनाएंगे. जहां पहले एक दूसरे के घर जाकर होली मनाते थे अलग-अलग कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाता था, लेकिन इस बार घर पर ही होली मनाएंगे.


घर पर ही मिठाई बनाकर परिवार के साथ मनाएंगे होली


वहीं होली के लिए रंगो मिठाइयों आदि की खरीदारी कर रही निर्मल पांचाल ने कहा कि पहले एक दूसरे को होली पर खूब रंग लगाते थे, लेकिन इस बार शगुन के लिए केवल एक टीका लगाकर ही होली खेलेंगे. वहीं घर वालों के लिए घर पर ही मिठाई बनाने के लिए उन्होंने ड्राई फ्रूट और बाकी सामान खरीदा है. उन्होंने बताया कि हर साल होली के लिए वह अपने रिश्तेदारों और दोस्तों के घर जाते थे, लेकिन इस बार सिर्फ परिवार के साथ होली मनाएंगे.

कोरोना के साए में दूसरी बार रंगों का त्योहार


बता दे कि पिछली बार होली 10 मार्च को मनाई गई थी, हालांकि उस समय लॉकडाउन की स्थिति नहीं थी. लेकिन कोरोना का खतरा हमारे बीच आ गया था, ऐसे में उस समय भी होली कई लोगों ने बेहद सावधानी के साथ मनाई थी. लेकिन इस बार कोरोना से जूझते हुए हमें 1 साल हो चुका है और दूसरी बार हम कोरोना के बीच होली का त्योहार मनाने जा रहे हैं. जिसको लेकर लोग बेहद सतर्क हैं और सभी सावधानी के साथ त्यौहार मनाने की तैयारियों में जुटे हैं.

ये भी पढ़ें:-'महामारी के खिलाफ चल रहे टीकाकरण को बनाएं जन-जन का अभियान: मनोज तिवारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.