नई दिल्ली: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की दसवीं बोर्ड परीक्षा में इस बार 45 विषयों में छात्रों ने 100 अंक प्राप्त किए हैं तो वहीं सोशल साइंस विषय में 11,267 छात्रों ने सबसे अधिक 100 में से 100 अंक हासिल किए हैं. तो वही वोकेशनल सब्जेक्ट में छात्र फिसड्डी साबित हुए मात्र एक छात्र ने 100 अंक प्राप्त किए.
सोशल साइंस में आगे तो वोकेशनल सब्जेक्ट में पीछे
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की दसवीं बोर्ड परीक्षा में इस बार 45 विषयों में छात्रों ने 100 अंक प्राप्त किए हैं वहीं सोशल साइंस विषय में 11,267 छात्रों ने सबसे अधिक 100 अंक हासिल किए हैं. तो उधर रिजल्ट को बेहतर बनाने के लिए वोकेशनल सब्जेक्ट में छात्र फिसड्डी साबित हुए वोकेशनल सब्जेक्ट में हेल्थ केयर सर्विस, ऑटोटेक और एलीमेंट्री ऑफ बिजनेस में केवल एक छात्र ने 100 अंक प्राप्त किए है.
बाकी विषयों का हाल
सीबीएसई द्वारा जारी किए गए दसवीं के रिजल्ट में सोशल साइंस विषय में सबसे ज्यादा 11,267 छात्रों ने सौ फ़ीसदी अंक हासिल किये है. दूसरे नंबर पर गणित विषय में 9,614 छात्रों ने 100 अंक हासिल किए और तीसरे नंबर पर फाउंडेशन आईटी विषय में 6,762 छात्रों ने 100 अंक प्राप्त किए. तो वहीं सूचना प्रौद्योगिकी विषय में 4,475 छात्रों ने 100 अंक हासिल किए हैं.
इसके अलावा संस्कृत में 2,758 छात्र, साइंस में 2,872 छात्र, हिंदी कोर्स-बी में 1,290 छात्र और हिंदी कोर्स-ए में 980 छात्रों ने सौ अंक प्राप्त किये हैं, तो वहीं इंग्लिश कम्युनिकेशन में 1,820 छात्रों ने सौ अंक प्राप्त किये जबकि इंग्लिश भाषा में 24 बच्चों ने ही 100 अंक हासिल किए.