ETV Bharat / state

हाई कोर्ट ने फिल्म आंख मिचौली पर रोक लगाने वाली याचिका की खारिज, कहा- सेंसर बोर्ड के बाद सेंसर की जरूरत नहीं - दिल्ली हाई कोर्ट

Delhi High Court: दिल्ली हाई कोर्ट ने फिल्म आंख मिचौली पर रोक लगाने वाली याचिका को खारिज करते हुए कहा कि सेंसर बोर्ड के बाद सेंसर की जरूरत नहीं है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jan 15, 2024, 8:08 PM IST

नई दिल्ली: फिल्म ‘आंख मिचौली’ पर दिव्यांग लोगों का मजाक बनाने का आरोप लगाते हुए उस पर रोक लगाने की मांग वाली याचिका को दिल्ली हाई कोर्ट ने खारिज कर दिया है. कार्यकारी चीफ जस्टिस मनमोहन की अध्यक्षता वाली बेंच ने कहा कि हमारे देश में हर फिल्म को प्रदर्शित होने से पहले उसे सेंसर बोर्ड से गुजरना होता है और आपत्तिजनक दृश्य हटा दिए जाते हैं.

हाई कोर्ट ने कहा कि एक फिल्मकार की रचनात्मक स्वतंत्रता का सम्मान किए जाने की जरूरत है. हाईकोर्ट ने कहा कि देश में सेंसर बोर्ड है, जहां से किसी भी फिल्म को रिलीज होने से पहले सेंसर बोर्ड से गुजरना होता है. वैसे भी जब सेंसर बोर्ड फिल्म को पास कर चुका है तो कोर्ट के दखल की गुंजाइश कम ही बचती है. ऐसे में उसे ज़्यादा सेंसरशिप की ज़रूरत नहीं होती है.

ये भी पढ़ें: यह भी पढ़ेंः लैंड फॉर जॉब मामले में आरोपियों को दस्तावेजों की स्क्रूटनी के लिए मिला समय

हाई कोर्ट ने कहा कि हर विषय के दो पहलू होते हैं. आपको फिल्म देखते हुए भावुक होने से बचना चाहिए. दरअसल 2023 में रिलीज हुई फिल्म ‘आंख मिचौली’ में अल्जाइमर से पीड़ित एक पिता के लिए भुलक्कड़ बाप, मूक-बधिर के लिए साउंड प्रूफ सिस्टम, हकलाने वाले शख्स के लिए अटकी हुई कैसेट जैसे शब्दों का इस्तेमाल किया गया है.

इसको आधार बनाकर दिव्यांग वकील निपुण मल्होत्रा ने हाईकोर्ट में याचिका दाखिल कर इस फिल्म की निर्माता कंपनी सोनी पिक्चर को निर्देश देने की मांग की थी कि वह दिव्यांग लोगों द्वारा झेली जाने वाली परेशानियों के बारे में लोगों को जागरूक करने के लिए शॉर्ट मूवी बनाए न कि उनका मजाक बनाने वाली फिल्में बनाए.

ये भी पढ़ें: हाईकोर्ट ने दिल्ली पुलिस से पूछा- शरजील इमाम की भूमिका जमानत मिले दूसरे आरोपियों से अलग कैसे?

नई दिल्ली: फिल्म ‘आंख मिचौली’ पर दिव्यांग लोगों का मजाक बनाने का आरोप लगाते हुए उस पर रोक लगाने की मांग वाली याचिका को दिल्ली हाई कोर्ट ने खारिज कर दिया है. कार्यकारी चीफ जस्टिस मनमोहन की अध्यक्षता वाली बेंच ने कहा कि हमारे देश में हर फिल्म को प्रदर्शित होने से पहले उसे सेंसर बोर्ड से गुजरना होता है और आपत्तिजनक दृश्य हटा दिए जाते हैं.

हाई कोर्ट ने कहा कि एक फिल्मकार की रचनात्मक स्वतंत्रता का सम्मान किए जाने की जरूरत है. हाईकोर्ट ने कहा कि देश में सेंसर बोर्ड है, जहां से किसी भी फिल्म को रिलीज होने से पहले सेंसर बोर्ड से गुजरना होता है. वैसे भी जब सेंसर बोर्ड फिल्म को पास कर चुका है तो कोर्ट के दखल की गुंजाइश कम ही बचती है. ऐसे में उसे ज़्यादा सेंसरशिप की ज़रूरत नहीं होती है.

ये भी पढ़ें: यह भी पढ़ेंः लैंड फॉर जॉब मामले में आरोपियों को दस्तावेजों की स्क्रूटनी के लिए मिला समय

हाई कोर्ट ने कहा कि हर विषय के दो पहलू होते हैं. आपको फिल्म देखते हुए भावुक होने से बचना चाहिए. दरअसल 2023 में रिलीज हुई फिल्म ‘आंख मिचौली’ में अल्जाइमर से पीड़ित एक पिता के लिए भुलक्कड़ बाप, मूक-बधिर के लिए साउंड प्रूफ सिस्टम, हकलाने वाले शख्स के लिए अटकी हुई कैसेट जैसे शब्दों का इस्तेमाल किया गया है.

इसको आधार बनाकर दिव्यांग वकील निपुण मल्होत्रा ने हाईकोर्ट में याचिका दाखिल कर इस फिल्म की निर्माता कंपनी सोनी पिक्चर को निर्देश देने की मांग की थी कि वह दिव्यांग लोगों द्वारा झेली जाने वाली परेशानियों के बारे में लोगों को जागरूक करने के लिए शॉर्ट मूवी बनाए न कि उनका मजाक बनाने वाली फिल्में बनाए.

ये भी पढ़ें: हाईकोर्ट ने दिल्ली पुलिस से पूछा- शरजील इमाम की भूमिका जमानत मिले दूसरे आरोपियों से अलग कैसे?

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.