नई दिल्ली/नोएडा : ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी ने शनिवार को फेडरेशन ऑफ ग्रेटर नोएडा आरडब्ल्यूए और ग्रेटर नोएडा वेस्ट की आरडब्ल्यूए प्रतिनिधियों के साथ बैठक की. फेडरेशन की मांग पर सीईओ ने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण में प्रवेश के लिए पास बनवाने के काउंटर बढ़ाने के निर्देश दिए है. अब गेट पर बहुत जल्द हेल्पडेस्क भी बनाई जाएगी, जिससे दो बजे के बाद भी आने वाले लोग हेल्पडेस्क पर अपना आवेदन पत्र दे सकेंगे.
शनिवार को ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के ऑडिटोरियम में एक बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में सभी प्रतिनिधियों ने सेक्टर की समस्याएं सीईओ के सामने रखी. आरडब्लूए प्रतिनिधियों की तरफ से अधिकांश शिकायतें सेक्टर के अंदरूनी कार्य सड़क, सफाई, सामुदायिक केंद्र, लाइब्रेरी बनवाने की मांग आदि के बारे में थी. इन सभी शिकायतों को सुनने के बाद सीईओ रितु माहेश्वरी ने अपने अधीनस्थों को निर्देश दिए कि इस बैठक में जो भी शिकायतें प्राप्त हुई हैं उनको अप्रैल माह के अंत तक हल कर दिया जाए. अगली बैठक में इस तरह की शिकायतें मिली तो संबंधित अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
बैठक में सीईओ ने अधीनस्थ अधिकारियो को निर्देश देते हुए कहा कि जिन कार्यों के टेंडर हो चुके हैं उनको अप्रैल तक पूरा करें और जिनके टेंडर नहीं हुए हैं उनके टेंडर की प्रक्रिया पूरी कर अप्रैल तक काम शुरू कराएं. अगली बार इस तरह की शिकायत मिली तो संबंधित के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. फेडरेशन के प्रतिनिधियों के सवाल पर रितु माहेश्वरी ने बताया कि एयरपोर्ट में हिस्सेदारी के अनुरूप ही ग्रेटर नोएडा को राजस्व प्राप्त होगा. उस धनराशि का इस्तेमाल विकास कार्यों में किया जाएगा. उन्होंने बताया कि बोड़ाकी तक मेट्रो मंजूरी हो चुकी है और बस टर्मिनल प्रक्रिया में है.
ये भी पढ़ें : ashram flyover work completed: मंच तैयार, कौन करेगा उद्घाटन, असमंजस में अधिकारी
सीओ ने बताया कि ग्रेटर नोएडा वेस्ट की मेट्रो की मंजूरी भारत सरकार की तरफ से हो रही है. इसके बाद टेंडर जारी कर कार्य शुरू कराया जाएगा. ग्रेटर नोएडा वेस्ट में स्टेडियम व कम्युनिटी सेंटर की जगह चिन्हित करने के लिए वर्क सर्किल को निर्देश दिए हैं. इस बैठक में प्राधिकरण की एसीईओ मेघा रूपम और आनंद वर्धन, ओएसडी हिमांशु वर्मा जीएम आर के देव समेत सभी वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें : स्कूल में लगे आई लव मनीष सिसोदिया के पोस्टर पर प्रिंसिपल के खिलाफ FIR दर्ज