नई दिल्लीः दिल्ली हाईकोर्ट में आज ब्लैक फंगस की दवाई की कमी का मामला उठा. जस्टिस विपिन सांघी की अध्यक्षता वाली बेंच ने दिल्ली सरकार को दवा का स्टॉक और उसकी जरूरत के बारे में रिपोर्ट कल यानि 20 मई तक दाखिल करने का निर्देश दिया है. सुनवाई के दौरान याचिकाकर्ता राकेश मल्होत्रा ने कहा कि दिल्ली में ब्लैक फंगस की दवाइयों की कमी हो गई है.
दिल्ली सरकार की ओर से वकील राहुल मेहरा ने कहा कि इसके बारे में एमिकस क्यूरी ने कोर्ट में नोट दिया है. उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार ने केंद्र से ब्लैक फंगस की दवाइयों की मांग की है. इन दवाइयों की स्थिति रेमेडेसीवर से भी ज्यादा खराब है. उन्होंने कहा कि इसे लेकर एक कमेटी बनाई गई है जो रोजाना दो बार बैठती है. उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार के पास ब्लैक फंगस का कोई स्टॉक नहीं है.
यह भी पढ़ेंः-रेमेडेसीवर के बाद अब एंफोटरइसिन-बी की किल्लत, दर-ब-दर भटक रहे मरीजों के तीमारदार
दवा के स्टॉक की स्टेटस रिपोर्ट मांगी
मेहरा ने कहा कि देश का हर राज्य दवाई चाहता है. इस पर केंद्र को अपना पक्ष रखना चाहिए. उन्होंने कोर्ट को दिल्ली सरकार का वह आदेश दिखाया, जिसमें ब्लैक फंगस की दवाई की मांग की गई है. उन्होंने कहा कि तब कोर्ट ने दिल्ली सरकार ने कहा कि हमें कल बताएं कि कितनी दवा का स्टॉक आपके पास है और कितनी दवा की जरूरत है.