ETV Bharat / state

वेब सीरीज तांडव के कलाकारों के खिलाफ FIR की मांग, पटियाला हाउस कोर्ट करेगा सुनवाई

author img

By

Published : Jan 23, 2021, 10:38 AM IST

अमेजन पर प्रसारित हो रही वेब सीरीज तांडव के निर्माता-निर्देशकों और कलाकारों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग करने वाली याचिका पर सुनवाई करेगा पटियाला हाउस कोर्ट.

Patiala House Court on Tandav
तांडव के कलाकारों के खिलाफ एफआईआर

नई दिल्ली: दिल्ली का पटियाला हाउस कोर्ट अमेजन पर प्रसारित हो रही वेब सीरीज तांडव के निर्माता-निर्देशकों और कलाकारों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग करने वाली एक याचिका पर सुनवाई करेगा.

याचिका हिन्दू सेना के संस्थापक विष्णु गुप्ता ने दायर की है. याचिका में तांडव वेब सीरीज के कलाकार सैफ अली खान, सुनील ग्रोवर, डिंपल कपाड़िया समेत सभी कलाकारों और निर्माता-निर्देशक पर एफआईआर दर्ज करने की मांग की गई है.

याचिका में कहा गया है कि इस वेब सीरीज के जरिये हिन्दुओं की धार्मिक भावनाओं को भड़काने और सांप्रदायिक सद्भाव बिगाड़ने की कोशिश की गई है. इस वेब सीरीज के जरिये भारत और यूपी की सरकार को टारगेट किया गया है.

'सरकार को बदनाम करने की कोशिश'

याचिका में कहा गया है कि ये वेब सीरीज बिना कोई कानूनी आधार के बनाई गई है. इस वेब सीरीज में बताया गया है कि यूपी पुलिस मुसलमानों का फर्जी एनकाउंटर कर रही है. ऐसा प्रसारित कर यूपी सरकार को बदनाम करने की कोशिश की गई है. अमेजन के खिलाफ यूपी में भी एफआईआर दर्ज की गई है.

14 जनवरी को रिलीज हुई है तांडव

बता दें कि वेब सीरीज तांडव 14 जनवरी को अमेजन पर रिलीज की गई है. इस वेब सीरीज में फिल्म कलाकार सैफ अली खान, मोहम्मद जीशान अय्यूब, गौहर खान इत्यादि ने अभिनय किया है. इस वेब सीरीज के प्रोड्यूसर हिमांशु किशन मेहरा हैं और निर्देशक अली अब्बास जफर हैं.

नई दिल्ली: दिल्ली का पटियाला हाउस कोर्ट अमेजन पर प्रसारित हो रही वेब सीरीज तांडव के निर्माता-निर्देशकों और कलाकारों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग करने वाली एक याचिका पर सुनवाई करेगा.

याचिका हिन्दू सेना के संस्थापक विष्णु गुप्ता ने दायर की है. याचिका में तांडव वेब सीरीज के कलाकार सैफ अली खान, सुनील ग्रोवर, डिंपल कपाड़िया समेत सभी कलाकारों और निर्माता-निर्देशक पर एफआईआर दर्ज करने की मांग की गई है.

याचिका में कहा गया है कि इस वेब सीरीज के जरिये हिन्दुओं की धार्मिक भावनाओं को भड़काने और सांप्रदायिक सद्भाव बिगाड़ने की कोशिश की गई है. इस वेब सीरीज के जरिये भारत और यूपी की सरकार को टारगेट किया गया है.

'सरकार को बदनाम करने की कोशिश'

याचिका में कहा गया है कि ये वेब सीरीज बिना कोई कानूनी आधार के बनाई गई है. इस वेब सीरीज में बताया गया है कि यूपी पुलिस मुसलमानों का फर्जी एनकाउंटर कर रही है. ऐसा प्रसारित कर यूपी सरकार को बदनाम करने की कोशिश की गई है. अमेजन के खिलाफ यूपी में भी एफआईआर दर्ज की गई है.

14 जनवरी को रिलीज हुई है तांडव

बता दें कि वेब सीरीज तांडव 14 जनवरी को अमेजन पर रिलीज की गई है. इस वेब सीरीज में फिल्म कलाकार सैफ अली खान, मोहम्मद जीशान अय्यूब, गौहर खान इत्यादि ने अभिनय किया है. इस वेब सीरीज के प्रोड्यूसर हिमांशु किशन मेहरा हैं और निर्देशक अली अब्बास जफर हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.