नई दिल्ली: दिल्ली हाईकोर्ट ने आरोग्य सेतु ऐप को विकसित करने के बारे में सूचना नहीं देने के केंद्रीय सूचना अधिकारी के आदेश के खिलाफ दायर याचिका पर सुनवाई टाल दी है. आज केंद्रीय सूचना अधिकारी ने जवाब दाखिल करने के लिए समय देने की मांग की, जिसके बाद जस्टिस प्रतिभा सिंह की बेंच ने सुनवाई टाली है.
ऐप के विकसित करने के बारे में सूचना नहीं देने का आरोप
सौरभ दास की याचिका पर बीती 19 जनवरी को कोर्ट ने केंद्र सरकार को नोटिस जारी किया था. इसमें केंद्रीय सूचना आयुक्त के उस आदेश को चुनौती दी गई है, जिसमें आरोग्य सेतु ऐप के विकसित करने के बारे में सूचना नहीं देने का आदेश दिया गया था. याचिकाकर्ता ने आरटीआई के जरिये सूचना मांगी थी. जिसमें कहा गया है कि याचिकाकर्ता ने विभिन्न प्राधिकारों से आरटीआई के तहत आरोग्य सेतु ऐप के विकसित करने को लेकर सूचना मांगी थी. याचिकाकर्ता ने नेशनल इंफार्मेटिक्स सेंटर, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इंफार्मेशन टेक्नोलॉजी मंत्रालय और नेशनल ई-गवर्नेस डिवीजन से आरटीआई के तहत आरोग्य सेतु ऐप के विकसित करने के बारे में सूचना मांगी थी.
ये भी पढ़ें- किसानों के प्रदर्शन को हटाने की मांग पर दिल्ली हाई कोर्ट में सुनवाई टली
ये भी पढ़ें- दिल्ली दंगे 2020: दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग की रिपोर्ट निरस्त करने की मांग पर जवाब-तलब
केंद्रीय सूचना आयोग ने कहा- सूचना सार्वजनिक कर दी गई है
याचिकाकर्ता ने आरोग्य सेतु ऐप के विकसित करने और उसे विकसित करने से जुड़ी आंतरिक नोट्स, मेमो, फाईल नोटिंग्स बैठक के मिनट्स और दूसरी सूचनाएं मांगी थी. याचिकाकर्ता को दिए गए जवाब में कहा गया कि प्राधिकारों को उसकी कोई सूचना नहीं है. प्राधिकारों से मिले नकारात्मक जवाब के बाद याचिकाकर्ता ने आरटीआई की धारा 18 के तहत केंद्रीय सूचना आयोग का दरवाजा खटखटाया. याचिकाकर्ता ने विभिन्न प्राधिकारों के उन अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की गई थी जिन्होंने सूचना देने से इनकार कर दिया था. उसके बाद केंद्रीय सूचना आयोग ने संबंधित अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया था. केंद्रीय सूचना आयोग ने 24 नवंबर 2020 संबंधित अधिकारियों को भेजे गए कारण बताओ नोटिस को निरस्त करते हुए याचिकाकर्ता को जवाब दिया कि आरोग्यसेतु ऐप के विकसित करने की जानकारी सार्वजनिक कर दी गई है.