नई दिल्ली: उत्तरी जिले के सिविल लाइन थाना इलाके में पीसीआर वैन में तैनात हेड कांस्टेबल इमरान मोहम्मद ने खुदकुशी कर ली है. घटना सुबह करीब 6:30 बजे की है, जब पीसीआर वैन में तैनात दूसरे पुलिसकर्मी अतुल भाटी शौच करने के लिए गाड़ी से बाहर गए, तभी इमरान मोहम्मद ने मौका मिलते ही आत्महत्या कर ली. घटना की सूचना सिविल लाइन थाना पुलिस को दी गई. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची
बेला रोड की है घटना: उत्तरी जिले के डीसीपी सागर सिंह कलसी ने बताया कि सुबह करीब 6:30 बजे सिविल लाइंस थाने को पीसीआर कॉल मिली कि सिविल लाइन में पीसीआर वैन में तैनात हेड कांस्टेबल इमरान मोहम्मद ने आत्महत्या कर ली है. जिसे तुरंत ही बाड़ा हिंदूराव अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया है. घटना चंदगीराम अखाड़ा के पास बेला रोड की है.
लंबे समय से तनाव में था मृतक: घटनास्थल पर जांच के लिए जिले की क्राइम टीम को बुलाया गया. बताया जा रहा है कि हेड कांस्टेबल इमरान मोहम्मद यूपी निवासी हैं और वह लंबे समय से तनाव में थे. घटना की सूचना परिजनों को दे दी गई है, लेकिन आत्महत्या की वजह अभी तक साफ नहीं हो पाई है. यह परिजनों से पूछताछ के बाद ही साफ हो सकेगा की इमरान मोहम्मद ने खुदकुशी क्यों की.
पुलिसकर्मियों द्वारा खुदकुशी की पहले भी आईं घटनाएं: बता दें कि पुलिसकर्मियों द्वारा खुदकुशी की घटनाएं पहले भी सामने आई हैं. जिसमें परिवारिक और काम को लेकर मानसिक तनाव की वजह से पुलिसकर्मी आत्महत्या का शिकार हो रहे हैं. वहीं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की सुरक्षा में तैनात हेड कांस्टेबल गोपीचंद बीते माह 13 मार्च को छुट्टी लेकर अपने गांव मेरठ जिले के सरधना तहसील गए थे. उन्हें सात अप्रैल को ड्यूटी ज्वाइन करनी थी, इसी बीच गोपीचंद भी अपने गांव से गायब हैं. जिसे पुलिस अभी तलाश नहीं कर सकी है.
ये भी पढ़ें: पता पूछने के बहाने बदमाशों ने लूटी सोने की चेन, सीसीटीवी में कैद हुई घटना