ETV Bharat / state

दिल्ली नगर निगम में महिलाओं का किसी भी तरह का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं: डॉ. शैली ओबरॉय - sexual harassment committee

मेयर डॉ. शैली ओबरॉय ने कहा कि एमसीडी में महिलाओं का किसी भी तरह का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. कहा कि स्वामी दयानन्द अस्पताल में नर्सिंग छात्रा के साथ यौन शोषण जैसी दुर्भाग्यपूर्ण घटना भविष्य में ना हों, इसको लेकर सजग रहने की जरूरत है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jul 21, 2023, 12:36 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली नगर निगम के स्वामी दयानंद अस्पताल के निरीक्षण के दौरान पीड़ित छात्रा ने मेयर डॉ शैली ओबरॉय और दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज से यौन शोषण की शिकायत की थी. मेयर और स्वास्थ्य मंत्री ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल जांच और सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे. इस यौन शोषण मामले में ट्यूटर को सेक्सुअल हरासमेंट कमेटी द्वारा जांच में दोषी पाया गया. इसके बाद उसे तुरंत प्रभाव से बर्खास्त कर दिया गया है.

दिल्ली की मेयर डॉ शैली ओबरॉय ने कहा है कि दिल्ली नगर निगम में महिलाओं का किसी भी तरह का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. महिला उत्पीड़न की शिकायतों पर जांच कर त्वरित कार्रवाई की जाएगी. स्वामी दयानन्द अस्पताल में नर्सिंग छात्रा के साथ हुई यौन शोषण की घटना दुर्भाग्यपूर्ण है. भविष्य में ऐसी घटनाएं ना हों, इसके लिए सजग रहने की आवश्यकता है.

ये भी पढ़ें: बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए सभी को मिलकर काम करना होगा : शैली ओबरॉय


मालूम हो कि शिकायतकर्ता ने 24 अप्रैल 2023 को ट्यूटर पर यौन शोषण का आरोप लगाया था. अपनी शिकायत में नर्सिंग छात्रा ने ट्यूटर पर उसने कई बार बुरी नीयत से उसे छूने, परीक्षा में फेल करने की धमकियां देकर परेशान करने का आरोप लगाया था. इसके बाद स्वामी दयानद अस्पताल की यौन उत्पीड़न समिति ने ट्यूटर को पर्याप्त अवसर दिए कि वह अपने बचाव में सबूत और दस्तावेज़ पेश करे. मामले की जांच में ट्यूटर को दोषी पाया गया और सक्षम प्राधिकरण ने आरोपी को तत्काल प्रभाव से बर्खास्त कर दिया है.

ये भी पढ़ें: स्वास्थ्य मंत्री ने किया स्वामी दयानंद अस्पताल का दौरा, अधिकारियों को दिए निर्देश

नई दिल्ली: दिल्ली नगर निगम के स्वामी दयानंद अस्पताल के निरीक्षण के दौरान पीड़ित छात्रा ने मेयर डॉ शैली ओबरॉय और दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज से यौन शोषण की शिकायत की थी. मेयर और स्वास्थ्य मंत्री ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल जांच और सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे. इस यौन शोषण मामले में ट्यूटर को सेक्सुअल हरासमेंट कमेटी द्वारा जांच में दोषी पाया गया. इसके बाद उसे तुरंत प्रभाव से बर्खास्त कर दिया गया है.

दिल्ली की मेयर डॉ शैली ओबरॉय ने कहा है कि दिल्ली नगर निगम में महिलाओं का किसी भी तरह का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. महिला उत्पीड़न की शिकायतों पर जांच कर त्वरित कार्रवाई की जाएगी. स्वामी दयानन्द अस्पताल में नर्सिंग छात्रा के साथ हुई यौन शोषण की घटना दुर्भाग्यपूर्ण है. भविष्य में ऐसी घटनाएं ना हों, इसके लिए सजग रहने की आवश्यकता है.

ये भी पढ़ें: बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए सभी को मिलकर काम करना होगा : शैली ओबरॉय


मालूम हो कि शिकायतकर्ता ने 24 अप्रैल 2023 को ट्यूटर पर यौन शोषण का आरोप लगाया था. अपनी शिकायत में नर्सिंग छात्रा ने ट्यूटर पर उसने कई बार बुरी नीयत से उसे छूने, परीक्षा में फेल करने की धमकियां देकर परेशान करने का आरोप लगाया था. इसके बाद स्वामी दयानद अस्पताल की यौन उत्पीड़न समिति ने ट्यूटर को पर्याप्त अवसर दिए कि वह अपने बचाव में सबूत और दस्तावेज़ पेश करे. मामले की जांच में ट्यूटर को दोषी पाया गया और सक्षम प्राधिकरण ने आरोपी को तत्काल प्रभाव से बर्खास्त कर दिया है.

ये भी पढ़ें: स्वास्थ्य मंत्री ने किया स्वामी दयानंद अस्पताल का दौरा, अधिकारियों को दिए निर्देश

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.