नई दिल्ली: 28 और 29 फरवरी को पहले से मौसम का मिजाज बदलने की सूचना मौसम विभाग ने दी थी. दरअसल उत्तर भारत में बर्फबारी के चलते मौसम का रूख शनिवार को पूरी दिल्ली में बदला हुआ नजर आया. दिल्ली में बारिश के साथ कई इलाकों में ओलावृष्टी भी हुई है.
दिल्ली के कई इलाकों में हुई ओलावृष्टि
आज पूरी दिल्ली सहित गाजियाबाद में भी हल्की बारिश से सर्दी और बढ़ गई है. इतना ही नहीं कई इलाकों में ओलावृष्टि भी हुई है.
मौसम विभाग ने दी थी जानकारी
मौसम विभाग ने पहले ही बताया था कि 25 से 29 फरवरी तक मौसम खराब हो सकता है. दरअसल मैदानी और मध्य-पर्वतीय इलाकों में बारिश-बर्फबारी का येलो अलर्ट जारी था. उसी के चलते आज दिल्ली में भी मौसम ने करवट बदली .