नई दिल्ली: निजी स्कूलों में शैक्षणिक सत्र 2021-22 में नर्सरी दाखिले की प्रक्रिया चल रही है. वहीं सामान्य कोटे के तहत दाखिले के लिए आवेदन की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. दाखिले की पहली सूची 20 मार्च को जारी की जाएगी.
निजी स्कूलों में ईडब्ल्यूएस/डीजी कोटे के तहत दाखिले के लिए अभिभावकों को अब भी गाइडलाइंस का इंतजार है. वहीं शिक्षा निदेशालय के सूत्रों के मुताबिक ईडब्ल्यूएस/डीजी कैटेगरी के तहत एडमिशन के लिए गाइडलाइन इसी सप्ताह जारी की जा सकती है.
इस सप्ताह जारी हो सकती है गाइडलाइंस
बता दें कि निजी स्कूलों में नर्सरी में ईडब्ल्यूएस / डीजी कोटे के तहत 25 फ़ीसदी सीट आरक्षित होती है. इन सीटों पर दाखिले के लिए सेंट्रलाइज्ड ऑनलाइन आवेदन और ड्रॉ होते हैं. वहीं शिक्षा निदेशालय के सूत्रों के मुताबिक ईडब्ल्यूएस / डीजी कैटेगरी के तहत नर्सरी में दाखिले के लिए गाइडलाइंस और तारीख का एलान संभवतः इसी सप्ताह के अंत तक जारी किया जा सकता है.
चुनौतीपूर्ण रही दाखिला प्रक्रिया
बता दें कि मौजूदा सत्र में लगभग 38,000 बच्चों का ईडब्ल्यूएस / डीजी कोटे के तहत एडमिशन हुए हैं. वहीं शिक्षा निदेशालय के अधिकारियों का कहना है कि कोविड-19 की वजह से ज्यादातर लोग गांव चले गए तो वहीं कुछ लोग किसी अन्य कारणवश स्कूल नहीं पहुंच पाए. हालांकि ज्यादातर बच्चों का एडमिशन हो गया हैं. साथ ही कहा कि कोविड-19 की वजह से दाखिले के दौरान काफी परेशानी हुई. शिक्षा निदेशालय की ओर से भरपूर प्रयास किया गया कि ईडब्ल्यूएस / डीजी / सीडब्ल्यूएसएन कोटे के तहत दाखिला सुचारु रुप से हो सके.
ये भी पढ़ें:-नर्सरी एडमिशन: शिक्षा निदेशालय ने न्यूनतम और अधिकतम उम्र सीमा में दी 30 दिन की छूट
दाखिले के लिए दस्तावेज होंगे जरूरी
बता दें कि ईडब्ल्यूएस / डीजी कैटेगरी के तहत दाखिले के लिए जन्म प्रमाण पत्र, इनकम सर्टिफिकेट, अभिभावक का वोटर आईडी कार्ड, बिजली बिल, पानी बिल, निवास प्रमाण पत्र आदि दस्तावेज जरूरी होंगे.
20 मार्च को जारी होगी पहली सूची
बता दें कि फिलहाल निजी स्कूलों में सामान्य कोटे के तहत दाखिले की प्रक्रिया चल रही है जिसके तहत दाखिले की पहली सूची 20 मार्च को जारी की जाएगी. वहीं दूसरी सूची 25 मार्च को जारी होगी. इसके अलावा अगर जरूरत पड़ी तो 27 मार्च को तीसरी सूची जारी की जा सकती है.