नई दिल्ली: नई दिल्ली के रेलवे स्टेशन पर एक महिला अपने छोटे बच्चे के साथ परेशानी में घूम रही थी . महिला स्टेशन पर इधर-उधर घूम रही थी और काफी परेशान दिख रही थी. इसी दौरान दिल्ली पुलिस के एएसआई यादराम और कॉन्स्टेबल संजीव और राजेंद्र रेलवे स्टेशन पर पेट्रोलिंग कर रहे थे. तभी इन तीनों की नजर इस महिला और उसके गोद में बच्चे पर पड़ी. जब ड्यूटी कर रहे दिल्ली पुलिस के जवानों ने इस महिला से बात की तो उसने बताया कि वह लुधियान से आ रही है. आते समय रास्ते में किसी ने उसका बैग और पर्स चुरा लिया जिसके बाद उसके पास अब एक भी पैसा नहीं बचा है और उसे नांदेड़ जाना है .
जीआरपी के जवानों ने बच्चे के लिए कपड़े और कंबल मंगाया
महिला की बात को सुनने के बाद पुलिस जवान उसे महिला को जीआरपी चौकी ले गए. जहां पर जीआरपी थाने के एसएचओ सतीश राणा ने जीआरपी के जवानों की मदद से पहले बच्चे के लिए कपड़े और कंबल मंगाया. जिसके बाद पुलिसकर्मियों ने महिला को खाना खिलाया. महिला को खाना खिलाने के बाद तीनों पुलिसकर्मियों ने महिला को दो हजार रुपए देकर दिल्ली से नांदेड़ जा रही ट्रेन में बैठा कर विदा कर दिया. वहीं महिला ने पुलिस की मदद के बाद जीआरपी पुलिस की तारीफ करते हुए धन्यवाद किया.
काबिले तारीफ रहा पुलिस का काम
जिस तरह से दिल्ली रेलवे जीआरपी पुलिस ने महिला की मदद की वह काफी काबिले तारीफ है. पुलिस का इस तरह का काम काफी कम देखने को मिलता है. जिस तरह से इन जवानों में एक महिला की मदद की है वह काफी तारीफ का काम है.