ETV Bharat / state

ग्रेटर नोएडा पुलिस ने शातिर शराब तस्कर को किया गिरफ्तार, 44 पव्वे शराब बरामद

ग्रेटर नोएडा की बीटा 2 थाना पुलिस ने एक ऐसे शातिर शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है, जो दिन में ठेके से शराब खरीदता था, फिर ठेका बंद होने के बाद उसी के सामने अवैध शराब बेचने लगता था.

delhi news
शातिर शराब तस्कर गिरफ्तार
author img

By

Published : Dec 22, 2022, 11:49 AM IST

नई दिल्ली/नोएडा : ग्रेटर नोएडा की बीटा 2 थाना पुलिस ने एक बड़े ही शातिर शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उसके कब्जे से अवैध शराब बरामद किया है. उसके कब्जे से 44 पव्वा शराब बरामद किया गया है. यह तस्कर बहुत ही शातिर तरीके से शराब की तस्करी करता था. पकड़े गए तस्कर का नाम भीम है. वह थाना क्षेत्र के नेट मड़ैया का रहने वाला है.

दरसअल, बीटा 2 थाना पुलिस थाना क्षेत्र के नेट मड़ैया के पास चेकिंग कर रही थी, तभी शराब के ठेके के पास एक संदिग्ध दिखाई दिया. उसके पास एक बोरा भी था, जिसमें कुछ संदिग्ध सामान था. पुलिस ने जब उसकी तलाशी ली तो उसमें अवैध शराब रखी हुई थी. पुलिस ने जब शराब के बारे में पूछा तब उसने अपने बारे में बताना शुरू कर दिया.

पुलिस ने बताया कि यह बड़े ही शातिर तरीके से शराब की तस्करी करता था. दरअसल यह दिन में शराब के ठेकों से सस्ते दामों पर शराब खरीद लिया करता था. ठेका बंद होने के बाद ठेके के सामने बैठकर ऊंचे दामों में शराब को बेच देता था. इस दौरान उसके द्वारा अवैध धन अर्जित किया जाता था. उसने पूछताछ में बताया कि वह शराब अलग-अलग जगह से खरीदा था. उसके बाद जब शराब के ठेके बंद होते हो जाते थे, तब शराब के ठेकों के पास जाकर वह शराब को अवैध रूप से मोटे दामों में बेचता था.

उन्होंने बताया कि जब लोग ठेका बंद होने के बाद शराब लेने के लिए आते थे, तो ठेका बंद होने की वजह से उन्हें शराब नहीं मिलती थी. उसी का फायदा उठाकर ज्यादा दामों में शराब को उन लोगों को बेच दिया करता था.

ये भी पढ़ें : नोएडा: पश्चिम बंगाल से अपहरण की गई नाबालिग लड़की को पुलिस ने 2 घंटे में किया बरामद

बीटा 2 थाना प्रभारी अंजनी कुमार सिंह ने बताया कि यह बड़े शातिर किस्म का एक तस्कर है, जो अवैध रूप से शराब की तस्करी करता था. चेकिंग के दौरान इसको गिरफ्तार किया गया है. आबकारी अधिनियम के तहत इसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया गया है. इसके अन्य आपराधिक इतिहास के बारे में और ज्यादा जानकारी जुटाई जा रही है.

नई दिल्ली/नोएडा : ग्रेटर नोएडा की बीटा 2 थाना पुलिस ने एक बड़े ही शातिर शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उसके कब्जे से अवैध शराब बरामद किया है. उसके कब्जे से 44 पव्वा शराब बरामद किया गया है. यह तस्कर बहुत ही शातिर तरीके से शराब की तस्करी करता था. पकड़े गए तस्कर का नाम भीम है. वह थाना क्षेत्र के नेट मड़ैया का रहने वाला है.

दरसअल, बीटा 2 थाना पुलिस थाना क्षेत्र के नेट मड़ैया के पास चेकिंग कर रही थी, तभी शराब के ठेके के पास एक संदिग्ध दिखाई दिया. उसके पास एक बोरा भी था, जिसमें कुछ संदिग्ध सामान था. पुलिस ने जब उसकी तलाशी ली तो उसमें अवैध शराब रखी हुई थी. पुलिस ने जब शराब के बारे में पूछा तब उसने अपने बारे में बताना शुरू कर दिया.

पुलिस ने बताया कि यह बड़े ही शातिर तरीके से शराब की तस्करी करता था. दरअसल यह दिन में शराब के ठेकों से सस्ते दामों पर शराब खरीद लिया करता था. ठेका बंद होने के बाद ठेके के सामने बैठकर ऊंचे दामों में शराब को बेच देता था. इस दौरान उसके द्वारा अवैध धन अर्जित किया जाता था. उसने पूछताछ में बताया कि वह शराब अलग-अलग जगह से खरीदा था. उसके बाद जब शराब के ठेके बंद होते हो जाते थे, तब शराब के ठेकों के पास जाकर वह शराब को अवैध रूप से मोटे दामों में बेचता था.

उन्होंने बताया कि जब लोग ठेका बंद होने के बाद शराब लेने के लिए आते थे, तो ठेका बंद होने की वजह से उन्हें शराब नहीं मिलती थी. उसी का फायदा उठाकर ज्यादा दामों में शराब को उन लोगों को बेच दिया करता था.

ये भी पढ़ें : नोएडा: पश्चिम बंगाल से अपहरण की गई नाबालिग लड़की को पुलिस ने 2 घंटे में किया बरामद

बीटा 2 थाना प्रभारी अंजनी कुमार सिंह ने बताया कि यह बड़े शातिर किस्म का एक तस्कर है, जो अवैध रूप से शराब की तस्करी करता था. चेकिंग के दौरान इसको गिरफ्तार किया गया है. आबकारी अधिनियम के तहत इसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया गया है. इसके अन्य आपराधिक इतिहास के बारे में और ज्यादा जानकारी जुटाई जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.