नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: नाबालिग से छेड़छाड़ के आरोपी को पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ने पड़ोस में रहने वाली 10 वर्षीय बच्ची से छेड़छाड़ की थी. बच्ची ने अपने परिजनों को घटना के बारे में जानकारी दी. बच्ची के पिता ने कासना थाने में छेड़छाड़ के मामले में तहरीर दी. तहरीर के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज किया और कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. बच्ची के पिता ने बताया कि उनके पड़ोस में रहने वाला दीपू कुमार उनकी नाबालिग लड़की के साथ छेड़छाड़ करता था. शिकायत पर कासना पुलिस ने छेड़छाड़ व पोस्को अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया और आरोपी की तलाश शुरू कर दी. मंगलवार को कासना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बिहार के सीतामढ़ी जनपद के थाना मधुबन बाजार निवासी दीपू कुमार को कालीचरण मार्केट के पास से गिरफ्तार कर लिया. आरोपी वर्तमान में जाटव कॉलोनी कस्बा कासना में रहता था. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. कासना थाना प्रभारी संतोष शुक्ला ने बताया कि 2 जनवरी को नाबालिग के पिता ने थाने में आकर नाबालिग के साथ छेड़छाड़ की शिकायत की.
ग्रेटर नोएडा के प्रमुख चौराहों पर लगाए जाएंगे फाउंटेन
ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा के प्रमुख चौराहों पर फाउंटेन लगाए जाएंगे. प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी ने मंगलवार को विद्युत अभियांत्रिकी विभाग की समीक्षा करते हुए यह निर्देश दिया है. सीईओ ने ग्रेटर नोएडा में पहले से लगे फाउंटेंस को दुरुस्त कराने के भी निर्देश दिए हैं. सीईओ रितु माहेश्वरी ने कहा कि ग्रेटर नोएडा के गोलचक्करों पर बने सभी वाटर बॉडी को फंक्शनल कर फाउंटेन लगाए जाएं. हालांकि परी चौक, सूरजपुर तिराहा, गौड़ चौक, सिटी पार्क समेत कई जगहों पर पहले से फंक्शनल हैं. जिन जगहों पर फाउंटेन नहीं चल रहे हैं उनको दुरुस्त किया जाए. सीईओ ने कहा कि ग्रेटर नोएडा के सभी ब्लैक स्पॉट वाले जगहों पर, सभी प्रमुख मार्गों व सर्विस रोड, गांवों के प्रमुख रास्तों पर एलईडी लाइटें लगाई जाएंगी. विद्युत अभियांत्रिकी विभाग ने इन कार्यों की टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी है. अलग-अलग जगहों पर तीन रंगों वाली स्ट्रीट लाइटें भी शीघ्र लगाने के निर्देश दिए. उन्होंने यूपीपीटीसीएल के साथ मिलकर बिजली के कार्यों को और तेज कराने के निर्देश दिए. यूपीपीटीसीएल के साथ मिलकर आरसी ग्रीन में 400 केवी सबस्टेशन, ईकोटेक 10 में 132 केवी सबस्टेशन, ईकोटेक 8 में 132 केवी सबस्टेशन, अमरपुर में 400 केवी सबस्टेशन, जलपुरा व नॉलेज पार्क फाइव में बिजलीघर व लाइन बनवाने का काम चल रहा है. सीईओ ने ग्रेटर नोएडा के प्रमुख गोल चक्करों पर फसाड लाइटिंग के लिए भी निर्देश दिए.