ETV Bharat / state

सरचार्ज घमासान पर बोले गोपाल राय, कांग्रेस के पास सबूत हैं तो दिखाए - electricity surcharge

कांग्रेस के आरोपों पर गोपाल राय ने कहा कि अगर उनके पास कुछ तथ्य हैं तो सामने रखें, जैसे शीला जी के जमाने में जो घोटाला हुआ उस पर भी हमने कार्रवाई की वैसे ही अगर इस मामले से जुड़े तथ्य सामने आते हैं तो हम यहां भी कार्रवाई करेंगे.

गोपाल राय, श्रम मंत्री
author img

By

Published : Jun 12, 2019, 3:14 AM IST

नई दिल्ली: राजधानी में इन दिनों बिजली सरचार्ज का मुद्दा गरम है. दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने ऐलान किया कि सरकार बिजली सरचार्ज को कम करेगी. जिसके बाद दिल्ली प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष शीला दीक्षित ने आरोप लगाया कि बिजली सरचार्ज के नाम पर दिल्ली सरकार ने 74 सौ करोड़ का घोटाला किया है.इसे मुद्दे पर कांग्रेस आंदोलन करने की बात भी कह रही है.

इधर तीनों बिजली कंपनियां ये आशंका जताने लगी हैं कि अगर दिल्ली सरकार सरचार्ज कम करती है, तो उन्हें भारी घाटा झेलना पड़ेगा. इसी बीच ईटीवी भारत ने दिल्ली सरकार में मंत्री और आम आदमी पार्टी के दिल्ली प्रदेश संयोजक गोपाल राय से खास बातचीत की.

कांग्रेस के पास सबूत हैं तो दिखाए-गोपाल राय
गोपाल राय से जब हमने सरचार्ज मामले के त्रिकोणीय उलझन में फंसने को लेकर सवाल किया, तो उनका कहना था कि आम आदमी पार्टी की सरकार ने सरचार्ज हटाने का फैसला किया है और अचार संहिता के बाद हुई पहली बैठक में मुख्यमंत्री ने बिजली विभाग को इस मामले में डायरेक्शन दिए थे. सरकार इस पर काम कर रही है.कांग्रेस के आरोपों पर गोपाल राय ने कहा कि 15 साल जिनकी सरकार रही हो और जिन्होंने हर साल अपने कार्यकाल में बिजली के बिल बढ़ाए हो, उन्हें अगर अब बिजली की याद आई है, तो इसके लिए कम से कम उनका शुक्रिया अदा करना चाहिए. गोपाल राय ने कहा कि केजरीवाल सरकार ने 4 साल में लगातार आधे दाम पर 24 घंटे बिजली दी है और आम आदमी पार्टी बिजली, पानी, शिक्षा और स्वास्थ्य को प्राथमिकता में रखते हुए काम कर रही है.कांग्रेस के आरोपों पर गोपाल राय ने ये भी कहा कि अगर उनके पास आरोपों को साबित करने वाले कुछ तथ्य हैं तो सामने रखें. उन्होंने ये भी कहा कि शीला जी के जमाने में जो घोटाला हुआ उस पर भी हमने कार्रवाई की थी और अगर वो इस मामले से जुड़े तथ्य सामने रखते हैं, तो हम उस पर भी कार्रवाई करेंगे.

गोपाल राय से जब ये पूछा गया कि क्या दिल्ली सरकार आगामी चुनावों को देखते हुए सरचार्ज कम करने का फैसला ले रही है, तो उनका कहना था, 'अगर सरकार बनने के बाद से ही हम आधे दाम पर 24 घण्टे बिजली दे रहे हैं, वो चुनाव के लिए दे रहे हैं, मुफ्त में पानी दे रहे हैं, वो चुनाव के लिए दे रहे हैं, तो बाकी पार्टियों को भी चुनाव के लिए ही सही, ऐसे काम करने चाहिए'

हालांकि गोपाल राय ने तमाम आरोपों पर अपनी बात तो रख दी, लेकिन बिजली कंपनियों की बात इसमें कहीं नहीं थी. क्योंकि बिजली कंपनियां आशंका जताने लगी हैं कि अगर सरकार सरचार्ज कम करती है, तो उन्हें घाटा झेलना पड़ेगा. अब देखना ये है कि इस मामले में दिल्ली सरकार का अगला कदम क्या होता है, हालांकि अपने आरोपों को लेकर दिल्ली प्रदेश कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल शीला दीक्षित के नेतृत्व में बुधवार को अरविंद केजरीवाल से भी मिलने वाला है.

नई दिल्ली: राजधानी में इन दिनों बिजली सरचार्ज का मुद्दा गरम है. दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने ऐलान किया कि सरकार बिजली सरचार्ज को कम करेगी. जिसके बाद दिल्ली प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष शीला दीक्षित ने आरोप लगाया कि बिजली सरचार्ज के नाम पर दिल्ली सरकार ने 74 सौ करोड़ का घोटाला किया है.इसे मुद्दे पर कांग्रेस आंदोलन करने की बात भी कह रही है.

इधर तीनों बिजली कंपनियां ये आशंका जताने लगी हैं कि अगर दिल्ली सरकार सरचार्ज कम करती है, तो उन्हें भारी घाटा झेलना पड़ेगा. इसी बीच ईटीवी भारत ने दिल्ली सरकार में मंत्री और आम आदमी पार्टी के दिल्ली प्रदेश संयोजक गोपाल राय से खास बातचीत की.

कांग्रेस के पास सबूत हैं तो दिखाए-गोपाल राय
गोपाल राय से जब हमने सरचार्ज मामले के त्रिकोणीय उलझन में फंसने को लेकर सवाल किया, तो उनका कहना था कि आम आदमी पार्टी की सरकार ने सरचार्ज हटाने का फैसला किया है और अचार संहिता के बाद हुई पहली बैठक में मुख्यमंत्री ने बिजली विभाग को इस मामले में डायरेक्शन दिए थे. सरकार इस पर काम कर रही है.कांग्रेस के आरोपों पर गोपाल राय ने कहा कि 15 साल जिनकी सरकार रही हो और जिन्होंने हर साल अपने कार्यकाल में बिजली के बिल बढ़ाए हो, उन्हें अगर अब बिजली की याद आई है, तो इसके लिए कम से कम उनका शुक्रिया अदा करना चाहिए. गोपाल राय ने कहा कि केजरीवाल सरकार ने 4 साल में लगातार आधे दाम पर 24 घंटे बिजली दी है और आम आदमी पार्टी बिजली, पानी, शिक्षा और स्वास्थ्य को प्राथमिकता में रखते हुए काम कर रही है.कांग्रेस के आरोपों पर गोपाल राय ने ये भी कहा कि अगर उनके पास आरोपों को साबित करने वाले कुछ तथ्य हैं तो सामने रखें. उन्होंने ये भी कहा कि शीला जी के जमाने में जो घोटाला हुआ उस पर भी हमने कार्रवाई की थी और अगर वो इस मामले से जुड़े तथ्य सामने रखते हैं, तो हम उस पर भी कार्रवाई करेंगे.

गोपाल राय से जब ये पूछा गया कि क्या दिल्ली सरकार आगामी चुनावों को देखते हुए सरचार्ज कम करने का फैसला ले रही है, तो उनका कहना था, 'अगर सरकार बनने के बाद से ही हम आधे दाम पर 24 घण्टे बिजली दे रहे हैं, वो चुनाव के लिए दे रहे हैं, मुफ्त में पानी दे रहे हैं, वो चुनाव के लिए दे रहे हैं, तो बाकी पार्टियों को भी चुनाव के लिए ही सही, ऐसे काम करने चाहिए'

हालांकि गोपाल राय ने तमाम आरोपों पर अपनी बात तो रख दी, लेकिन बिजली कंपनियों की बात इसमें कहीं नहीं थी. क्योंकि बिजली कंपनियां आशंका जताने लगी हैं कि अगर सरकार सरचार्ज कम करती है, तो उन्हें घाटा झेलना पड़ेगा. अब देखना ये है कि इस मामले में दिल्ली सरकार का अगला कदम क्या होता है, हालांकि अपने आरोपों को लेकर दिल्ली प्रदेश कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल शीला दीक्षित के नेतृत्व में बुधवार को अरविंद केजरीवाल से भी मिलने वाला है.

Intro:दिल्ली की सियासत में इन दिनों बिजली सरचार्ज का मुद्दा गरम है. अरविंद केजरीवाल ने ऐलान किया कि दिल्ली सरकार बिजली सरचार्ज को कम करेगी. उसके बाद दिल्ली प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष शीला दीक्षित ने आरोप लगाया कि बिजली सरचार्ज के नाम पर दिल्ली सरकार ने 74 सौ करोड़ का घोटाला किया है.

इधर तीनों बिजली कंपनियां यह आशंका जताने लगी हैं कि अगर दिल्ली सरकार सरचार्ज कम करती है, तो उन्हें भारी घाटा झेलना पड़ेगा. त्रिकोणीय मामले में फंसते इस मुद्दे को लेकर ईटीवी भारत ने दिल्ली सरकार में मंत्री और आम आदमी पार्टी के दिल्ली प्रदेश संयोजक गोपाल राय से खास बातचीत की.


Body:नई दिल्ली: गोपाल राय से जब हमने सरचार्ज मामले के त्रिकोणीय उलझन में फंसने को लेकर सवाल किया, तो उनका कहना था कि आम आदमी पार्टी की सरकार ने सरचार्ज हटाने का निर्णय किया है और अचार संहिता के बाद हुई पहली बैठक में मुख्यमंत्री ने विद्युत विभाग को इस मामले को लेकर डायरेक्शन दिया था. सरकार इसपर काम कर रही है.

कांग्रेस के आरोपों को लेकर गोपाल राय का कहना था कि 15 साल जिनकी सरकार रही हो और जिन्होंने हर साल अपने कार्यकाल में बिजली के बिल बढ़ाए हों, उन्हें अगर अब बिजली की याद आई है, तो इसके लिए कम से कम उनका शुक्रिया अदा करना चाहिए. गोपाल राय ने कहा कि केजरीवाल सरकार ने 4 साल में लगातार आधे दाम पर 24 घंटे बिजली दी है और आम आदमी पार्टी बिजली, पानी, शिक्षा और स्वास्थ्य को प्राथमिकता में रखते हुए काम कर रही है.

कांग्रेस के आरोपों को लेकर गोपाल राय ने यह भी कहा कि अगर उनके पास आरोपों को साबित करने वाले कुछ तथ्य हों, तो हमारे सामने रखें. शीला जी के जमाने में जो घोटाला हुआ उस पर भी हमने कार्रवाई की थी और अगर वे इस मामले से जुड़े तथ्य सामने रखते हैं, तो हम उस पर भी कार्रवाई करेंगे.

क्या दिल्ली सरकार आगामी चुनावों को देखते हुए सरचार्ज कम करने का फैसला ले रही है, इसे लेकर जब हमने गोपाल राय से सवाल किया तो उनका कहना था, 'अगर सरकार बनने के बाद से ही हम आधे दाम पर 24 घण्टे बिजली दे रहे हैं, वो चुनाव के लिए दे रहे हैं, मुफ्त में पानी दे रहे हैं, वो चुनाव के लिए दे रहे हैं, तो बाकी पार्टियों को भी चुनाव के लिए ही सही, ऐसे काम करने चाहिए'


Conclusion:हालांकि गोपाल राय ने जिस साफगोई से अपनी बात की, यह मामला सामने से उतना साफ दिखता नहीं है, क्योंकि कांग्रेस के आरोपों से इतर तीनों बिजली कंपनियां भी अब आशंका जताने लगी हैं कि अगर सरकार सरचार्ज कम करती है, तो कंपनियों को घोटाला झेलना पड़ेगा. अब देखना यह है कि इस मामले में दिल्ली सरकार का अगला कदम क्या होता है, हालांकि अपने आरोपों को लेकर दिल्ली प्रदेश कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल शीला दीक्षित के नेतृत्व में बुधवार को अरविंद केजरीवाल से भी मिलने वाला है.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.