ETV Bharat / state

चेन्नई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर अंडरगारमेंट में छुपाकर लाया गया 51 लाख रुपये का सोना बरामद - Gold worth Rs 51 lakh was found

चेन्नई कस्टम के एयर इंटेलिजेंस यूनिट (Air Intelligence Unit of Chennai Customs) को सूत्रों से आबू-धाबी से आने वाली फ्लाइट से गोल्ड तस्करी कर चेन्नई लाए जाने की सूचना मिली थी. जिस पर कार्रवाई करते हुए कस्टम की टीम ने एक संदिग्ध हवाई यात्री को जांच के लिए एग्जिट पॉइंट के पास रोका. आरोपी हवाई यात्री की व्यक्तिगत तलाशी में उसके पहने हुए अंडरगारमेंट में छुपा कर रखा गया गोल्ड पेस्ट बरामद किया गया.

अंडरगारमेंट में छुपाकर लाया गया 51 लाख रुपये का सोना बरामद
अंडरगारमेंट में छुपाकर लाया गया 51 लाख रुपये का सोना बरामद
author img

By

Published : Nov 7, 2022, 10:52 PM IST

नई दिल्ली: चेन्नई एयर कस्टम की टीम ने गोल्ड तस्करी के एक मामले का खुलासा करते हुए, चेन्नई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर 1 किलो 150 ग्राम गोल्ड बरामद किया है. जिसे तस्करी कर आबू-धाबी से एक यात्री द्वारा अंडरगारमेंट में छुपाकर चेन्नई तक लाया गया था.

दिल्ली मुख्यालय से कस्टम प्रवक्ता द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार चेन्नई कस्टम के एयर इंटेलिजेंस यूनिट को सूत्रों से आबू-धाबी से आने वाली फ्लाइट से गोल्ड तस्करी कर चेन्नई लाए जाने की सूचना मिली थी. जिस पर कार्रवाई करते हुए कस्टम की टीम ने एक संदिग्ध हवाई यात्री को जांच के लिए एग्जिट पॉइंट के पास रोका.

ये भी पढ़ें : बोले बाबा रामदेव- 'भारत में नहीं चलेगा गजवा-ए-हिन्द, सिर तन से जुदावालों के लिए मोदी-शाह ही काफी'


आरोपी हवाई यात्री से पूछताछ की गई जिसका वह सही जवाब नहीं दे सका. Fसके बाद उसकी व्यक्तिगत तलाशी में उसके पहने हुए अंडरगारमेंट में छुपा कर रखा गया गोल्ड पेस्ट बरामद किया गया. जिसे एक्सट्रैक्ट करने पर 24 कैरेट शुद्धता वाला एक किलो 150 ग्राम गोल्ड बरामद किया गया. जिसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 51 लाख 42 हजार रुपये बताई जा रही है.कस्टम विभाग की टीम ने कार्रवाई करते कस्टम्स एक्ट 1962 के तहत बरामद गोल्ड को जब्त कर तस्करी के आरोपी हवाई यात्री को गिरफ्तार कर लिया है, और आगे की जाँच में जुट गई है.

नई दिल्ली: चेन्नई एयर कस्टम की टीम ने गोल्ड तस्करी के एक मामले का खुलासा करते हुए, चेन्नई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर 1 किलो 150 ग्राम गोल्ड बरामद किया है. जिसे तस्करी कर आबू-धाबी से एक यात्री द्वारा अंडरगारमेंट में छुपाकर चेन्नई तक लाया गया था.

दिल्ली मुख्यालय से कस्टम प्रवक्ता द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार चेन्नई कस्टम के एयर इंटेलिजेंस यूनिट को सूत्रों से आबू-धाबी से आने वाली फ्लाइट से गोल्ड तस्करी कर चेन्नई लाए जाने की सूचना मिली थी. जिस पर कार्रवाई करते हुए कस्टम की टीम ने एक संदिग्ध हवाई यात्री को जांच के लिए एग्जिट पॉइंट के पास रोका.

ये भी पढ़ें : बोले बाबा रामदेव- 'भारत में नहीं चलेगा गजवा-ए-हिन्द, सिर तन से जुदावालों के लिए मोदी-शाह ही काफी'


आरोपी हवाई यात्री से पूछताछ की गई जिसका वह सही जवाब नहीं दे सका. Fसके बाद उसकी व्यक्तिगत तलाशी में उसके पहने हुए अंडरगारमेंट में छुपा कर रखा गया गोल्ड पेस्ट बरामद किया गया. जिसे एक्सट्रैक्ट करने पर 24 कैरेट शुद्धता वाला एक किलो 150 ग्राम गोल्ड बरामद किया गया. जिसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 51 लाख 42 हजार रुपये बताई जा रही है.कस्टम विभाग की टीम ने कार्रवाई करते कस्टम्स एक्ट 1962 के तहत बरामद गोल्ड को जब्त कर तस्करी के आरोपी हवाई यात्री को गिरफ्तार कर लिया है, और आगे की जाँच में जुट गई है.

ये भी पढ़ें : ग्रेटर कैलाश के एक घर में लूटपाट के लिए आए 4 चोर रंगे हाथों गिरफ्तार, 50 लाख के सोने के आभूषण बरामद

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.