नई दिल्लीः बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ कार्यक्रम के तहत घिटोरनी दिल से नामक संस्था ने दिल्ली सरकार के साथ मिलकर एक कार्यक्रम का आयोजन किया. इस कार्यक्रम में वसंत विहार और चाणक्यपुरी के एसडीएम सहित कई आला अधिकारी मौजूद रहे. वहीं, घिटोरनी दिल से नाम की संस्था ने पूरी टीम के साथ कार्यक्रम में हिस्सा लिया.
लड़कियों के शिक्षा व स्वास्थ्य के बारे में बताया गया
बता दें कि दिल्ली के गांव में आज भी लड़कियों के साक्षरता को लेकर काफी जागरूकता की काफी कमी है. एनजीओ द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में लड़कियों की सुरक्षा, शिक्षा और स्वास्थ्य के बारे में जिक्र किया गया. इस कार्यक्रम में लड़कियों ने हिस्सा लिया और जो गेस्ट थे, वो भी महिलाएं हीं थीं. इसके अलावा यहां पर एक्टिविटी भी देखने को मिली. लड़कियों की टीम ने यहां पर कई कार्यक्रम पेश किए. इसका उद्देश्य यही है कि बेटी पढ़ाओ और बेटी बचाओ को लेकर समाज में हर वर्ग के लोगों को आगे आकर साथ मिलकर काम करने की जरूरत है.
ये भी पढ़ेंःगाजियाबाद: कामाक्षी ने साइबर वर्ल्ड में रचा इतिहास, एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज
इस तरह के कार्यक्रम करते रहेंगे
आयोजकों ने कहा है कि आने वाले समय में वह इस तरीके के कार्यक्रम लगातार करते रहेंगे, जिससे कि समाज में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा पहुंचे और साथ ही लोग बेटियों के प्रति जागरूक हों. वसंत विहार के एसडीएम ने कहा कि लड़के को आगे बढ़ाने पर वो केवल परिवार का नाम रौशन करता है, जबकि बेटियां दो परिवारों का नाम रौशन करती हैं.