ETV Bharat / state

गौतम गंभीर बोले- AAP के पास विजन नहीं, अतिशी का तीखा पलटवार

अतिशी ने गौतम गंभीर पर आरोप लगाया था कि पहले नामांकन-पत्रों में विसंगतियां फिर दो वोटर आईडी कार्ड रखने का अपराध. अतिशी ने ट्वीट कर लोगों से अपना वोट खराब नहीं करने की भी अपील की थी.

author img

By

Published : Apr 28, 2019, 2:21 PM IST

Updated : Apr 28, 2019, 2:45 PM IST

गौतम गंभीर बोले- AAP के पास विजन नहीं

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली से बीजेपी प्रत्याशी गौतम गंभीर पर लगे आरोपों पर बवाल बढ़ता ही जा रही है. 'आप' प्रत्याशी द्वारा गंभीर पर दो वोटर कार्ड होने का आरोप लगाया है. इसके खिलाफ अतिशी ने तीस हजारी में अपील भी की है.

गौतम गंभीर ने 'आप' पार्टी की प्रत्याशी अतिशी के द्वारा लगे आरोपों पर बोलते हुए कहा कि, 'जब आपके पास कोई विज़न नहीं है और पिछले 4.5 सालों में कुछ नहीं किया है, तो आप इस तरह के आरोप लगाते हैं. ये अब पूरा मामला चुनाव आयोग तय करेगा. अगर आप के पास एक विजन है तो आप को ऐसी नकारात्म राजनीति नहीं करनी चाहिए.'

  • Gautam Gambhir, BJP on AAP MP candidate Atishi's allegations of him holding 2 voter-ID cards: When you don't have a vision and have done nothing in the last 4.5 years, you make such allegations, EC will decide this. When you have a vision you don't do such negative politics. pic.twitter.com/ngCOeg9530

    — ANI (@ANI) April 28, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बता दें कि आतिशी ने गौतम गंभीर पर आरोप लगाया था कि पहले नामांकन-पत्रों में विसंगतियां फिर दो वोटर आईडी कार्ड रखने का अपराध. आतिशी ने ट्वीट कर लोगों से अपना वोट खराब नहीं करने की भी अपील की थी.

  • हो सकता है @GautamGambhir जी कि मेरे पास vision नहीं है, पर कम से कम, मुझे पड़ा हर वोट व्यर्थ तो नहीं होगा! पूर्वी दिल्ली का कोई भी वोटर आपको वोट नहीं डालेगा, क्यूँकि आपका नामांकन रद्द होना तय है। तो एक disqualify होने वाले प्रत्याशी को वोट डाल कर कोई वोट व्यर्थ नहीं करेगा! (1/3) https://t.co/AEdp7f0CsA

    — Atishi (@AtishiAAP) April 28, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

इस पर अतिशी ने पलटवार करते हुए कहा, 'हो सकता गौतम गंभीर जी कि मेरे पास विज़न नहीं है. पर कम से कम, मुझे पड़ा हर वोट व्यर्थ तो नहीं होगा! पूर्वी दिल्ली का कोई भी वोटर आपको वोट नहीं डालेगा, क्योंकि आपका नामांकन रद्द होना तय है. तो एक डिस्क्वालिफाई होने वाले प्रत्याशी को वोट डाल कर कोई वोट व्यर्थ नहीं करेगा.'

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली से बीजेपी प्रत्याशी गौतम गंभीर पर लगे आरोपों पर बवाल बढ़ता ही जा रही है. 'आप' प्रत्याशी द्वारा गंभीर पर दो वोटर कार्ड होने का आरोप लगाया है. इसके खिलाफ अतिशी ने तीस हजारी में अपील भी की है.

गौतम गंभीर ने 'आप' पार्टी की प्रत्याशी अतिशी के द्वारा लगे आरोपों पर बोलते हुए कहा कि, 'जब आपके पास कोई विज़न नहीं है और पिछले 4.5 सालों में कुछ नहीं किया है, तो आप इस तरह के आरोप लगाते हैं. ये अब पूरा मामला चुनाव आयोग तय करेगा. अगर आप के पास एक विजन है तो आप को ऐसी नकारात्म राजनीति नहीं करनी चाहिए.'

  • Gautam Gambhir, BJP on AAP MP candidate Atishi's allegations of him holding 2 voter-ID cards: When you don't have a vision and have done nothing in the last 4.5 years, you make such allegations, EC will decide this. When you have a vision you don't do such negative politics. pic.twitter.com/ngCOeg9530

    — ANI (@ANI) April 28, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बता दें कि आतिशी ने गौतम गंभीर पर आरोप लगाया था कि पहले नामांकन-पत्रों में विसंगतियां फिर दो वोटर आईडी कार्ड रखने का अपराध. आतिशी ने ट्वीट कर लोगों से अपना वोट खराब नहीं करने की भी अपील की थी.

  • हो सकता है @GautamGambhir जी कि मेरे पास vision नहीं है, पर कम से कम, मुझे पड़ा हर वोट व्यर्थ तो नहीं होगा! पूर्वी दिल्ली का कोई भी वोटर आपको वोट नहीं डालेगा, क्यूँकि आपका नामांकन रद्द होना तय है। तो एक disqualify होने वाले प्रत्याशी को वोट डाल कर कोई वोट व्यर्थ नहीं करेगा! (1/3) https://t.co/AEdp7f0CsA

    — Atishi (@AtishiAAP) April 28, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

इस पर अतिशी ने पलटवार करते हुए कहा, 'हो सकता गौतम गंभीर जी कि मेरे पास विज़न नहीं है. पर कम से कम, मुझे पड़ा हर वोट व्यर्थ तो नहीं होगा! पूर्वी दिल्ली का कोई भी वोटर आपको वोट नहीं डालेगा, क्योंकि आपका नामांकन रद्द होना तय है. तो एक डिस्क्वालिफाई होने वाले प्रत्याशी को वोट डाल कर कोई वोट व्यर्थ नहीं करेगा.'

Intro:Body:Conclusion:
Last Updated : Apr 28, 2019, 2:45 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.