ETV Bharat / state

फर्जी डाक्यूमेंट्स के जरिये विदेशी नागरिकों का पासपोर्ट बनवाने वाले गैंग का भंडाफोड़

यूपी एसटीएफ ने फर्जी डाक्यूमेंट्स बनाने वाले गैंग के दो लोगों को गिरफ्तार किया है. इनके दो साथी अभी फरार है. यह गैंग फर्जी डाक्यूमेंट्स बनाकर विदेशी नागरिकों का पासपोर्ट बनाता था.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jun 23, 2023, 9:01 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: यूपी एसटीएफ ने फर्जी दस्तावेज बनाने वाले गैंग का भंडाफोड़ किया है. यह गैंग फर्जी आधार कार्ड, पैन कार्ड व अन्य दस्तावेज बनाकर तिब्बत और चाइना के लोगों का फर्जी पासपोर्ट बनाता है. इनके पास से लैपटॉप, मोबाइल फोन, पासपोर्ट और फर्जी आधार कार्ड आदि बरामद हुआ है.

यूपी एसटीएफ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नोएडा यूनिट कुलदीप नारायण ने बताया कि बीती रात को एक सूचना के आधार पर अकबर अली तथा रोशन को दिल्ली से गिरफ्तार किया गया है. इनके अन्य साथी सुमित, शाहरुख तथा खान उर्फ मुजीबुर्रहमान फरार है. पूछताछ के दौरान पुलिस को पता कि ये लोग फर्जी आधार कार्ड, पैन कार्ड और अन्य दस्तावेज बनाकर विदेशी लोगों को भारत का नागरिक बताकर, उनका पासपोर्ट बनवाते थे. जांच के दौरान पता चला कि चीन और तिब्बत के लोगों को ये लोग फर्जी पासपोर्ट बनाकर मुहैया कराते थे.

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि एसटीएफ ने 21 जून को हिमाचल प्रदेश के कुल्लू से जॉर्डन नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया था. उसने पूछताछ मे बताया था कि उसने चीनी नागरिक का फर्जी पासपोर्ट बनवाया था. उसने पुलिस को बताया कि चीन और तिब्बत के रहने वाले कई नागरिकों का फर्जी आधार कार्ड व अन्य दस्तावेज के आधार पर उन्हे भारतीय नागरिक दिखाकर पासपोर्ट बनवाया गया है. मिली जानकारी के आधार पर दिल्ली में छापा मारकर अकबर अली और रोशन को गिरफ्तार किया गया. इनके फरार साथियों की एसटीएफ तलाश कर रही है.

इसे भी पढ़ें: फर्जी दस्तावेज बनाने वाले तीन गिरफ्तार

जांच के दौरान एसटीएफ को पता चला है कि अकबर अली आधार कार्ड बनाने के लिए एनरोलमेंट एजेंसी अलंकित प्राइवेट लिमिटेड का वेंडर है. वेंडर होने कारण उसने काफी ऑपरेटर बना रखे हैं, आधार कार्ड बनाने के लिए बायोमेट्रिक मशीन भी उसने लोगों को दी हुई है. पहले रोशन उसका ऑपरेटर था, किंतु शिकायत होने कारण उसकी आईडी ब्लॉक कर दी गई थी. रोशन आगरा निवासी सद्दाम के माध्यम से हरियाणा लेबर डिपार्टमेंट में काम करने वाली रुक्मणी नामक ऑपरेटर से पेसे देकर यह बायोमेट्रिक मशीन ले रखी है, जो रोशन के पास से बरामद हुई है. इसकी सहायता से ये लोग आधार कार्ड बनाते हैं. अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है.

इसे भी पढ़ें: नोएडा: फर्जी दस्तावेज बनाने वाले 4 जालसाज गिरफ्तार

नई दिल्ली/नोएडा: यूपी एसटीएफ ने फर्जी दस्तावेज बनाने वाले गैंग का भंडाफोड़ किया है. यह गैंग फर्जी आधार कार्ड, पैन कार्ड व अन्य दस्तावेज बनाकर तिब्बत और चाइना के लोगों का फर्जी पासपोर्ट बनाता है. इनके पास से लैपटॉप, मोबाइल फोन, पासपोर्ट और फर्जी आधार कार्ड आदि बरामद हुआ है.

यूपी एसटीएफ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नोएडा यूनिट कुलदीप नारायण ने बताया कि बीती रात को एक सूचना के आधार पर अकबर अली तथा रोशन को दिल्ली से गिरफ्तार किया गया है. इनके अन्य साथी सुमित, शाहरुख तथा खान उर्फ मुजीबुर्रहमान फरार है. पूछताछ के दौरान पुलिस को पता कि ये लोग फर्जी आधार कार्ड, पैन कार्ड और अन्य दस्तावेज बनाकर विदेशी लोगों को भारत का नागरिक बताकर, उनका पासपोर्ट बनवाते थे. जांच के दौरान पता चला कि चीन और तिब्बत के लोगों को ये लोग फर्जी पासपोर्ट बनाकर मुहैया कराते थे.

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि एसटीएफ ने 21 जून को हिमाचल प्रदेश के कुल्लू से जॉर्डन नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया था. उसने पूछताछ मे बताया था कि उसने चीनी नागरिक का फर्जी पासपोर्ट बनवाया था. उसने पुलिस को बताया कि चीन और तिब्बत के रहने वाले कई नागरिकों का फर्जी आधार कार्ड व अन्य दस्तावेज के आधार पर उन्हे भारतीय नागरिक दिखाकर पासपोर्ट बनवाया गया है. मिली जानकारी के आधार पर दिल्ली में छापा मारकर अकबर अली और रोशन को गिरफ्तार किया गया. इनके फरार साथियों की एसटीएफ तलाश कर रही है.

इसे भी पढ़ें: फर्जी दस्तावेज बनाने वाले तीन गिरफ्तार

जांच के दौरान एसटीएफ को पता चला है कि अकबर अली आधार कार्ड बनाने के लिए एनरोलमेंट एजेंसी अलंकित प्राइवेट लिमिटेड का वेंडर है. वेंडर होने कारण उसने काफी ऑपरेटर बना रखे हैं, आधार कार्ड बनाने के लिए बायोमेट्रिक मशीन भी उसने लोगों को दी हुई है. पहले रोशन उसका ऑपरेटर था, किंतु शिकायत होने कारण उसकी आईडी ब्लॉक कर दी गई थी. रोशन आगरा निवासी सद्दाम के माध्यम से हरियाणा लेबर डिपार्टमेंट में काम करने वाली रुक्मणी नामक ऑपरेटर से पेसे देकर यह बायोमेट्रिक मशीन ले रखी है, जो रोशन के पास से बरामद हुई है. इसकी सहायता से ये लोग आधार कार्ड बनाते हैं. अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है.

इसे भी पढ़ें: नोएडा: फर्जी दस्तावेज बनाने वाले 4 जालसाज गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.