नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली के स्पेशल स्टाफ की टीम ने कल्याणपुरी डीडीए मार्केट में चल रहे दो जुए के रैकेट का भंडाफोड़ किया है. सूचना मिलते ही स्पेशल स्टाफ की एक टीम का गठन किया गया इस टीम ने दोनों दुकानों में छापेमारी की, एक दुकान में जुआ खेल रहे 17 लोगों को पकड़ा इनके पास से 78 हजार 230 कैश और जुआ खेलने में इस्तेमाल प्लेइंग कार्ड बरामद किया गया है. वहीं दूसरी दुकान से 26 लोगों को गिरफ्तार किया गया है इनके पास से 53 हजार 110 रुपया कैश कसीनो चकरी स्लिप और पैड़ पुलिस ने बरामद किया है. दिल्ली पुलिस ने सभी गिरफ्तार आरोपियों पर जुआ अधिनियम की धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की है.
मंडावली थाना क्षेत्र से दो जुआरी गिरफ्तार: पूर्वी दिल्ली की मंडावली थाना पुलिस की टीम ने रेलवे कॉलोनी पब्लिक टॉयलेट पार्क से जुआ खेल रहे दो जुआरियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी के पास से 2,280 रुपए और जुआ खेलने में इस्तेमाल प्लेइंग कार्ड बरामद किया है. आरोपियों की पहचान मंडावली निवासी 30 वर्षीय शमशाद और 32 वर्षीय शकील राम के तौर पर हुई है.
शाहदरा से दो कुख्यात चोर गिरफ्तार: शाहदरा जिला की एम एस पार्क थाना पुलिस की क्रैक टीम ने स्नैचिंग और वाहन चोरी में सक्रिय दो कुख्यात बदमाश को गिरफ्तार किया है .गिरफ्तार बदमाश के पास से 4 दो पहिया वाहन बरामद हुआ है. गिरफ्तार आरोपी की पहचान कर्दमपुरी निवासी शादाब और दिल्ली से सटे गाजियाबाद के लोनी निवासी सोनू के तौर पर हुई है.
शाहदरा से दो ऑटो लिफ्टर गिरफ्तार: हदरा जिला की जगतपुरी थाना पुलिस की टीम ने दो ऑटो लिफ्टर को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों के पास से चोरी की स्कूटी और एक मोटरसाइकिल बरामद हुई है. शाहदरा जिला के डीसीपी रोहित मीणा ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान जितार नगर निवासी फैसल और ओल्ड अनारकली निवासी ललित शर्मा के तौर पर हुई है.