ETV Bharat / state

ट्रैक्टर परेड हिंसा: गुजरात से आई एफएसएल की टीम ने जुटाए साक्ष्य

दिल्ली में 26 जनवरी को हिंसा मामले की जांच के लिए आज गुजरात से आई फोरेंसिक साइंस लेबोरेट्री (एफएसएल) की टीम ने आईटीओ इलाके से साक्ष्यों को जमा किया. वहीं इस पूरे मामले की जांच की जिम्मेदारी दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच के हाथ है.

FSL team from Gujarat gathered evidence from ITO
गुजरात से आई FSL की टीम ने ITO से साक्ष्यों को किया इकट्ठा
author img

By

Published : Jan 31, 2021, 4:54 PM IST

Updated : Jan 31, 2021, 5:33 PM IST

नई दिल्ली: 26 जनवरी को किसानों के ट्रैक्टर परेड के दौरान हुए हिंसक प्रदर्शन से जुड़े कई मामलों की जांच दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच कर रही है. क्राइम ब्रांच के निर्देश पर रविवार को गुजरात से आई फोरेंसिक साइंस लेबोरेट्री (एफएसएल) की टीम ने आईटीओ इलाके से साक्ष्यों को जमा किया.

गुजरात से आई FSL की टीम ने ITO से साक्ष्यों को किया इकट्ठा

हुई थी सर्वाधिक हिंसा
किसानों के ट्रैक्टर परेड के दौरान आईटीओ चौराहे और इसके आसपास के इलाकों में सर्वाधिक हिंसा हुई थी. प्रदर्शनकारी किसानों को इंडिया गेट की तरफ जाने से रोकने के लिए पुलिस द्वारा कई लेयर में बैरिकेडिंग की गई थी. साथ ही किसानों को रोकने के लिए आंसू गैस के गोले भी दागे गए थे. हिंसा के दौरान आईटीओ के पास आंध्रा एजुकेशनल सोसाइटी के नजदीक एक किसान का एक ट्रैक्टर पलट गया था जिसमें उसकी मौत हो गई थी. इन सभी मामलों से जुड़े साक्ष्यों को इकट्ठा करने के लिए आज गुजरात से आई एफएसएल की टीम ने उस पूरे इलाके का दौरा किया और साक्ष्यों को जमा किया.

ये भी पढ़ें:-सरकार बातचीत के लिए तैयार तो उसमें शामिल होगी किसान यूनियन: राकेश टिकैत

गाजीपुर से भी उठाए गए सैंपल
गौरतलब है कि इससे पहले लाल किला और गाजीपुर से भी एफएसएल की टीम ने सैंपल को इकट्ठा किया था. क्राइम ब्रांच के साथ काम कर रही है एफएसल की टीम लगातार दिल्ली के विभिन्न इलाकों का दौरा कर रही है और वहां से साक्ष्यों को जमा किया जा रहा है जिसे जांच के लिए विधि प्रयोगशाला भेजा जाएगा.

नई दिल्ली: 26 जनवरी को किसानों के ट्रैक्टर परेड के दौरान हुए हिंसक प्रदर्शन से जुड़े कई मामलों की जांच दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच कर रही है. क्राइम ब्रांच के निर्देश पर रविवार को गुजरात से आई फोरेंसिक साइंस लेबोरेट्री (एफएसएल) की टीम ने आईटीओ इलाके से साक्ष्यों को जमा किया.

गुजरात से आई FSL की टीम ने ITO से साक्ष्यों को किया इकट्ठा

हुई थी सर्वाधिक हिंसा
किसानों के ट्रैक्टर परेड के दौरान आईटीओ चौराहे और इसके आसपास के इलाकों में सर्वाधिक हिंसा हुई थी. प्रदर्शनकारी किसानों को इंडिया गेट की तरफ जाने से रोकने के लिए पुलिस द्वारा कई लेयर में बैरिकेडिंग की गई थी. साथ ही किसानों को रोकने के लिए आंसू गैस के गोले भी दागे गए थे. हिंसा के दौरान आईटीओ के पास आंध्रा एजुकेशनल सोसाइटी के नजदीक एक किसान का एक ट्रैक्टर पलट गया था जिसमें उसकी मौत हो गई थी. इन सभी मामलों से जुड़े साक्ष्यों को इकट्ठा करने के लिए आज गुजरात से आई एफएसएल की टीम ने उस पूरे इलाके का दौरा किया और साक्ष्यों को जमा किया.

ये भी पढ़ें:-सरकार बातचीत के लिए तैयार तो उसमें शामिल होगी किसान यूनियन: राकेश टिकैत

गाजीपुर से भी उठाए गए सैंपल
गौरतलब है कि इससे पहले लाल किला और गाजीपुर से भी एफएसएल की टीम ने सैंपल को इकट्ठा किया था. क्राइम ब्रांच के साथ काम कर रही है एफएसल की टीम लगातार दिल्ली के विभिन्न इलाकों का दौरा कर रही है और वहां से साक्ष्यों को जमा किया जा रहा है जिसे जांच के लिए विधि प्रयोगशाला भेजा जाएगा.

Last Updated : Jan 31, 2021, 5:33 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.