नई दिल्ली: 26 जनवरी को किसानों के ट्रैक्टर परेड के दौरान हुए हिंसक प्रदर्शन से जुड़े कई मामलों की जांच दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच कर रही है. क्राइम ब्रांच के निर्देश पर रविवार को गुजरात से आई फोरेंसिक साइंस लेबोरेट्री (एफएसएल) की टीम ने आईटीओ इलाके से साक्ष्यों को जमा किया.
हुई थी सर्वाधिक हिंसा
किसानों के ट्रैक्टर परेड के दौरान आईटीओ चौराहे और इसके आसपास के इलाकों में सर्वाधिक हिंसा हुई थी. प्रदर्शनकारी किसानों को इंडिया गेट की तरफ जाने से रोकने के लिए पुलिस द्वारा कई लेयर में बैरिकेडिंग की गई थी. साथ ही किसानों को रोकने के लिए आंसू गैस के गोले भी दागे गए थे. हिंसा के दौरान आईटीओ के पास आंध्रा एजुकेशनल सोसाइटी के नजदीक एक किसान का एक ट्रैक्टर पलट गया था जिसमें उसकी मौत हो गई थी. इन सभी मामलों से जुड़े साक्ष्यों को इकट्ठा करने के लिए आज गुजरात से आई एफएसएल की टीम ने उस पूरे इलाके का दौरा किया और साक्ष्यों को जमा किया.
ये भी पढ़ें:-सरकार बातचीत के लिए तैयार तो उसमें शामिल होगी किसान यूनियन: राकेश टिकैत
गाजीपुर से भी उठाए गए सैंपल
गौरतलब है कि इससे पहले लाल किला और गाजीपुर से भी एफएसएल की टीम ने सैंपल को इकट्ठा किया था. क्राइम ब्रांच के साथ काम कर रही है एफएसल की टीम लगातार दिल्ली के विभिन्न इलाकों का दौरा कर रही है और वहां से साक्ष्यों को जमा किया जा रहा है जिसे जांच के लिए विधि प्रयोगशाला भेजा जाएगा.