नई दिल्ली: दिल्ली के वसंत कुंज इलाके में स्थानीय निगम पार्षद जगमोहन महलावत के द्वारा हेल्थ चेकअप कैंप का आयोजन किया गया. इसमें इंडियन स्पाइनल इंजरी अस्पताल के डॉक्टर पहुंचे. जिन्होंने लोगों का चेकअप किया. दिल्ली में बारिश के बाद बीमारियों का खतरा भी बढ़ रहा है. जिसको देखते हुए हेल्थ चेकअप कैंप का आयोजन किया गया. हेल्थ चेकअप कैंप में पहुंचे लोगों ने स्थानीय निगम पार्षद की सराहना की है.
यह हेल्थ चेकअप निशुल्क लगाया गया और यहां पर लोगों ने इसका फायदा भी उठाया. बीपी, थायराइड, शुगर और कोलेस्ट्रॉल जैसी कई बीमारियों का यहां पर मुफ्त में चेकअप किया गया. अक्सर देखा जाता है कि समय के अभाव में लोग अपने स्वास्थ्य पर ध्यान देना भूल जाते हैं. इसलिए स्थानीय निगम पार्षद की तरफ से यह पहल किया गया. ताकि लोग यहां पर आकर अपने शरीर की जांच करवा सकें. उन्हें पता चल सके कि उनके अंदर क्या बीमारियां हैं.
निशुल्क हेल्थ शिविर में पहुंचे आरडब्ल्यूए के सदस्यों ने कहा कि यह काफी सराहनीय कदम है. इस तरह के कैंप का आयोजन समय-समय पर होते रहना चाहिए. ताकि जो लोग अस्पताल नहीं पहुंच पाते हैं उन्हें यह सुविधा मिल सके. दिल्ली में बारिश के बीच इलाके में कई तरह की बीमारियां बढ़ रही हैं. ऐसे में लोगों को समय रहते अपना हेल्थ चेकअप जरूर कराना चाहिए. आजकल खानपान की वजह से लोगों को कई प्रकार की जानलेवा बीमारी भी हो जाती है. अगर हम समय रहते अपने शरीर की जांच नहीं करवाएंगे तो वह बीमारियां हमारे सभी को खोखला कर देंगे. इसलिए आज जो हेल्थ चेकअप कैंप लगाया गया है इसके लिए हम स्थानीय निगम पार्षद की सराहना कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें : दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण और डेंगू को लेकर हेल्थ चेकअप कैंप का आयोजन