ETV Bharat / state

Fraud Case: गौतम बुद्ध नगर में में दो लोगों के साथ ठगी, जांच में जुटी पुलिस - etv bharat delhi

गौतम बुद्ध नगर में साइबर ठगों द्वारा खाते से 75 हजार रुपये निकालने का मामला सामेन आया है, जबकि दूसरे मामले में एक व्यक्ति के साथ फ्लैट देने के नाम पर 88 लाख 68 हजार रुपये की ठगी की गई है. बहरहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच में जुट गई है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Apr 26, 2023, 12:19 PM IST

नई दिल्ली/ नोएडा: 24 घंटे के अंदर गौतम बुद्ध नगर जनपद में 2 लोगों के साथ अलग-अलग तरीके से ठगी की गई है. दोनों ही मामलों में पीड़ितों द्वारा संबंधित थानों में मुकदमा दर्ज कराया गया है. वहीं पुलिस मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच में जुटी हुई है. पहले मामले में साइबर ठगों ने खाते से 75 हजार रुपये निकाले हैं, जबकि दूसरे मामले में फ्लैट देने के नाम पर 88 लाख 68 हजार रुपये की धोखाधड़ी हुई है.

थाना दादरी के प्रभारी निरीक्षक सुजीत उपाध्याय ने बताया कि गुर्जर कॉलोनी में रहने वाले वेद प्रकाश गुप्ता ने मंगलवार को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि 4 अप्रैल को उन्होंने बिग बाजार से सामान खरीदने के लिए ऑनलाइन ट्रांजैक्शन किया था. उसके बाद से उनके खाते से अज्ञात साइबर ठगों ने 3 बार में 75000 रुपये निकाल लिए. वहीं, दूसरे मामले में थाना सेक्टर 126 के प्रभारी निरीक्षक सत्येंद्र कुमार सिंह ने बताया कि अखिल रुहेला निवासी अम्रपाली सिलीकान सिटी सेक्टर 76 ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि मैसर्स होम एंड सौल इंफ्राटेक प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक हनी कात्याल, सनी कात्याल, गीता कात्याल और सुनील मिंगलानी ने मिलकर ग्रेटर नोएडा में उसे फ्लैट देने के नाम पर अपने जाल में फंसाया है. उन्होंने बताया कि पीड़ित का आरोप है कि इन लोगों ने उनसे 88 लाख 68 हजार 33 रुपये ले लिए, लेकिन ना तो फ्लैट दे रहे हैं और ना ही उनके पैसे वापस कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें: Crime in Delhi: शाहदरा जिला पुलिस ने फरार दो बदमाशों को दबोचा, लगतार बदल रहा था अपना ठिकाना

पीड़ित के अनुसार उसने पहले हनी कत्याल के प्रोजेक्ट में अपना पैसा लगाया था. जिस पर हनी ने कहा कि उनका प्रोजेक्ट पूरा नहीं हो रहा है, इसलिए उन्होंने सुनील मिंगलानी के प्रोजेक्ट में फ्लैट देने का वादा किया. दोनों बिल्डरों ने मिलकर उनसे 88 लाख से ज्यादा रुपये ले लिए और अब फ्लैट नहीं दे रहे हैं.गौतम बुध नगर कमिश्नरी की मीडिया सेल ने बताया कि पीड़ितों की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है. जांच में साइबर सेल और सर्विलांस टीम के अतिरिक्त साक्ष्यों के आधार पर मामले की जांच की जा रही है. जल्द ही घटना का खुलासा कर आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: गाजियाबादः बुजुर्ग ने की थी आरोपियों की महिला मित्र से मिलने की इच्छा जाहिर, हत्या कर शव को खेत में दफनाया

नई दिल्ली/ नोएडा: 24 घंटे के अंदर गौतम बुद्ध नगर जनपद में 2 लोगों के साथ अलग-अलग तरीके से ठगी की गई है. दोनों ही मामलों में पीड़ितों द्वारा संबंधित थानों में मुकदमा दर्ज कराया गया है. वहीं पुलिस मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच में जुटी हुई है. पहले मामले में साइबर ठगों ने खाते से 75 हजार रुपये निकाले हैं, जबकि दूसरे मामले में फ्लैट देने के नाम पर 88 लाख 68 हजार रुपये की धोखाधड़ी हुई है.

थाना दादरी के प्रभारी निरीक्षक सुजीत उपाध्याय ने बताया कि गुर्जर कॉलोनी में रहने वाले वेद प्रकाश गुप्ता ने मंगलवार को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि 4 अप्रैल को उन्होंने बिग बाजार से सामान खरीदने के लिए ऑनलाइन ट्रांजैक्शन किया था. उसके बाद से उनके खाते से अज्ञात साइबर ठगों ने 3 बार में 75000 रुपये निकाल लिए. वहीं, दूसरे मामले में थाना सेक्टर 126 के प्रभारी निरीक्षक सत्येंद्र कुमार सिंह ने बताया कि अखिल रुहेला निवासी अम्रपाली सिलीकान सिटी सेक्टर 76 ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि मैसर्स होम एंड सौल इंफ्राटेक प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक हनी कात्याल, सनी कात्याल, गीता कात्याल और सुनील मिंगलानी ने मिलकर ग्रेटर नोएडा में उसे फ्लैट देने के नाम पर अपने जाल में फंसाया है. उन्होंने बताया कि पीड़ित का आरोप है कि इन लोगों ने उनसे 88 लाख 68 हजार 33 रुपये ले लिए, लेकिन ना तो फ्लैट दे रहे हैं और ना ही उनके पैसे वापस कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें: Crime in Delhi: शाहदरा जिला पुलिस ने फरार दो बदमाशों को दबोचा, लगतार बदल रहा था अपना ठिकाना

पीड़ित के अनुसार उसने पहले हनी कत्याल के प्रोजेक्ट में अपना पैसा लगाया था. जिस पर हनी ने कहा कि उनका प्रोजेक्ट पूरा नहीं हो रहा है, इसलिए उन्होंने सुनील मिंगलानी के प्रोजेक्ट में फ्लैट देने का वादा किया. दोनों बिल्डरों ने मिलकर उनसे 88 लाख से ज्यादा रुपये ले लिए और अब फ्लैट नहीं दे रहे हैं.गौतम बुध नगर कमिश्नरी की मीडिया सेल ने बताया कि पीड़ितों की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है. जांच में साइबर सेल और सर्विलांस टीम के अतिरिक्त साक्ष्यों के आधार पर मामले की जांच की जा रही है. जल्द ही घटना का खुलासा कर आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: गाजियाबादः बुजुर्ग ने की थी आरोपियों की महिला मित्र से मिलने की इच्छा जाहिर, हत्या कर शव को खेत में दफनाया

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.