नई दिल्ली : दिल्ली में एमसीडी चुनाव के मद्देनजर टिकट बंटवारे और नामांकन के बाद टिकट न मिलने से नाराज क्षेत्रीय नेता दलबदल करने में जुट गए हैं. इस बीच आम आदमी पार्टी में टिकटों की खरीद-फरोख्त की खबर सामने आने के चलते हलचल काफी तेज हो गई. मंगलवार को आम आदमी पार्टी दिल्ली के चार क्षेत्रीय नेता नाराज होकर बीजेपी में शामिल हो गए. उनके साथ उनके समर्थक और कार्यकर्ता भी बीजेपी में शामिल हो गए. दिल्ली बीजेपी के वरिष्ठ नेता विजय गोयल ने शामिल हुए सभी नेताओं को पार्टी की सदस्यता दिलाई.
बीजेपी प्रदेश कार्यालय में मंगलवार के दिन दो अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित किए गए. कार्यक्रम में वरिष्ठ नेता विजय गोयल, सांसद प्रवेश वर्मा और नेता प्रतिपक्ष रामवीर बिधूड़ी ने आम आदमी पार्टी के 4 क्षेत्रीय नेताओं और कई कार्यकर्ताओं को बीजेपी की सदस्यता ग्रहण कराई. आम आदमी पार्टी छोड़कर भाजपा में शामिल होने वालों में आप की राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य विकास खुराना, शहादरा के ब्लॉक अध्यक्ष पवन शर्मा और उत्तम नगर से पूर्व आप प्रत्याशी नसीब सिंह एवं संगीता बहल सहित उनके कार्यकर्ता भाजपा में शामिल हुए.
ये भी पढ़ें : दिल्ली नगर निगम चुनाव : जनता दल यूनाइटेड मजबूती से लड़ रहा दिल्ली में
इस दौरान पूर्व केंद्रीय मंत्री विजय गोयल ने कहा कि आम आदमी पार्टी के अंदर टिकटों की खरीद फरोख्त हुई है. इससे दुखी होकर आप के नेता और कार्यकर्ता बीजेपी में शामिल हो रहे हैं. सांसद प्रवेश वर्मा ने कहा कि दिल्ली मे लोग भाजपा पर विश्वास रख रहे हैं. आम आदमी पार्टी अपने कार्यकर्त्ताओं को नजर अंदाज करके टिकटों में खरीद फरोख्त की है, जिसका सच उजगार हो चुका है और यही कारण है कि वे आम आदमी पार्टी छोड़कर भाजपा में शामिल होने का निर्णय लिया है.
ये भी पढ़ें : दिल्ली के सरकारी स्कूल में हथियार के साथ घुसा बदमाश, इलाके में मचा हड़कंप