ETV Bharat / state

NCR के इस पूर्व राजघराने में घमासान, बेटे ने पिता के खिलाफ खोला मोर्चा - Rajasthan Former Minister Vishvendra Singh

पूर्व मंत्री विश्वेंद्र सिंह के बेटे ने अपने पिता पर गंभीर आरोप लगाए हैं. भरतपुर के पूर्व राज परिवार में सदस्य विश्वेंद्र सिंह के बेटे अनिरुद्ध के एक ट्वीट ने पूर्व मंत्री के परिवार में चल रही कलह को उजागर कर दिया है. पूर्व मंत्री पर अपनी पत्नी के साथ हिंसा करने के साथ कई गंभीर आरोप लगाए गए हैं.

former-minister-vishvendra-singh-son-accused-his-father-of-serious-allegations
NCR के इस पूर्व राजघराने में घमासान, बेटे ने पिता के खिलाफ खोला मोर्चा ...
author img

By

Published : May 31, 2021, 5:21 PM IST

नई दिल्ली/जयपुर. राजस्थान में सचिन पायलट कैंप के विधायक और भरतपुर के पूर्व राजपरिवार में सदस्य पूर्व मंत्री विश्वेंद्र सिंह के परिवार की आंतरिक कलह बाहर आ गई है. विश्वेंद्र सिंह के बेटे अनिरुद्ध सिंह ने ट्वीट किया. जिसमें उन्होंने अपने पिता पर मां के साथ हिंसा करने का और अन्य गंभीर आरोप लगाए हैं.

former-minister-vishvendra-singh-son-accused-his-father-of-serious-allegations
ट्वीट

कभी अपने पिता के साए के साथ हर पल खड़े रहने वाले अनिरुद्ध ने ट्वीट कर लिखा कि उनके पिता विश्वेंद्र सिंह से पिछले 6 सप्ताह से मुलाकात नहीं हुई है. साथ ही उन्होंने पिता विश्वेंद्र सिंह पर उनकी मां के खिलाफ हिंसा करने, कर्ज लेने और शराब पीने की आदत के आरोप भी लगाए. इसके साथ ही उन्होंने अपने ट्वीट में यह भी लिखा कि उन्होंने मेरे उन दोस्तों के काम धंधों को भी बर्बाद कर दिया, जो उन्हें हमेशा समर्थन करते हैं. अंत में अनिरुद्ध ने साफ किया कि ये केवल राजनीतिक सोच की बात नहीं है.

विश्वेंद्र सिंह का विवादों से पुराना नाता

बता दें कि विश्वेंद्र सिंह का सोशल मीडिया अकाउंट लंबे समय से बंद है. जानकारों का मानना है कि पारिवारिक कलह के कारण ही विश्वेंद्र सिंह ने अपना अकाउंट बंद किया है. इससे पहले भी विश्वेंद्र सिंह और विवादों का आपस में गहरा रिश्ता रहा है. जब वे सरकार में मंत्री थे, उस समय भी पर्यटन विभाग को लेकर सरकार और अपने विभाग के अधिकारियों के ऊपर सवाल खड़े करते रहे हैं.

यह भी पढ़ें. कांग्रेस ने मोदी सरकार को बताया देश के लिए हानिकारक, गिनाई 7 'बड़ी भूल'

इसके बाद जब राजस्थान में राजनीतिक उठापटक हुई तो वे सचिन पायलट के साथ नाराज होकर दिल्ली चले गए, जिसके चलते उन्हें अपना मंत्री पद गंवाना पड़ा. अभी कुछ दिन पहले अचानक वो मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से भी मुलाकात करने पहुंचे थे.

नई दिल्ली/जयपुर. राजस्थान में सचिन पायलट कैंप के विधायक और भरतपुर के पूर्व राजपरिवार में सदस्य पूर्व मंत्री विश्वेंद्र सिंह के परिवार की आंतरिक कलह बाहर आ गई है. विश्वेंद्र सिंह के बेटे अनिरुद्ध सिंह ने ट्वीट किया. जिसमें उन्होंने अपने पिता पर मां के साथ हिंसा करने का और अन्य गंभीर आरोप लगाए हैं.

former-minister-vishvendra-singh-son-accused-his-father-of-serious-allegations
ट्वीट

कभी अपने पिता के साए के साथ हर पल खड़े रहने वाले अनिरुद्ध ने ट्वीट कर लिखा कि उनके पिता विश्वेंद्र सिंह से पिछले 6 सप्ताह से मुलाकात नहीं हुई है. साथ ही उन्होंने पिता विश्वेंद्र सिंह पर उनकी मां के खिलाफ हिंसा करने, कर्ज लेने और शराब पीने की आदत के आरोप भी लगाए. इसके साथ ही उन्होंने अपने ट्वीट में यह भी लिखा कि उन्होंने मेरे उन दोस्तों के काम धंधों को भी बर्बाद कर दिया, जो उन्हें हमेशा समर्थन करते हैं. अंत में अनिरुद्ध ने साफ किया कि ये केवल राजनीतिक सोच की बात नहीं है.

विश्वेंद्र सिंह का विवादों से पुराना नाता

बता दें कि विश्वेंद्र सिंह का सोशल मीडिया अकाउंट लंबे समय से बंद है. जानकारों का मानना है कि पारिवारिक कलह के कारण ही विश्वेंद्र सिंह ने अपना अकाउंट बंद किया है. इससे पहले भी विश्वेंद्र सिंह और विवादों का आपस में गहरा रिश्ता रहा है. जब वे सरकार में मंत्री थे, उस समय भी पर्यटन विभाग को लेकर सरकार और अपने विभाग के अधिकारियों के ऊपर सवाल खड़े करते रहे हैं.

यह भी पढ़ें. कांग्रेस ने मोदी सरकार को बताया देश के लिए हानिकारक, गिनाई 7 'बड़ी भूल'

इसके बाद जब राजस्थान में राजनीतिक उठापटक हुई तो वे सचिन पायलट के साथ नाराज होकर दिल्ली चले गए, जिसके चलते उन्हें अपना मंत्री पद गंवाना पड़ा. अभी कुछ दिन पहले अचानक वो मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से भी मुलाकात करने पहुंचे थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.