ETV Bharat / state

आत्मनिर्भर बनी दिल्ली की ये सोसाइटी, मेडिकल स्टोर से लेकर निजी एम्बुलेंस तक का इंतजाम - दिल्ली कोरोना सोसाइटी में हेल्पलाइन नंबर

पश्चिमी दिल्ली के विकासपुरी में स्थित DG3 पर्यावरण अपार्टमेंट्स में कोरोना से निपटने के पुख्ता इंतजाम हैं. सोसाइटी में कोरोना कोर कमेटी के गठन किया गया है. लोगों ने चंदा इकट्ठा कर PPE किट, ऑक्सीमीटर, ऑक्सीजन सिलेंडर, कंसंट्रेटर आदि तमाम जरूरी चीजों का इंतजाम किया है.

Formation of Corona Core Committee in the Society of Delhi
DG3 पर्यावरण अपार्टमेंट्स
author img

By

Published : May 20, 2021, 6:39 PM IST

Updated : May 20, 2021, 10:10 PM IST

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील पर दिल्ली के एक सोसाइटी आत्मनिर्भर हो गई है. सोसाइटी ने यहां दवा, ऑक्सीजन कंसंट्रेटर और अन्य मेडिकल उपकरणों से लेकर एम्बुलेंस तक का इंतजाम है. सोसाइटी में 27 लोगों की एक कोरोना कोर कमेटी के गठन किया गया है, जो लोगों की तमाम जरूरत का ध्यान रख रही है.

पर्यावरण अपार्टमेंट्स में कोरोना से निपटने के पुख्ता इंतजाम

ये भी पढ़ेंः दिल्ली: 5.5 फीसदी हुई कोरोना संक्रमण दर, 24 घंटे में 233 की मौत

कुल 416 फ्लैट में रहते हैं 2000 लोग

पश्चिमी दिल्ली के विकासपुरी में स्थित इस सोसाइटी का नाम है DG3 पर्यावरण अपार्टमेंट्स. यहां कुल 416 फ्लैट हैं, जिनमें रहने वालों की संख्या करीब 2000 है. पिछले दिनों सोसाइटी में एक बुजुर्ग दंपति को कोरोना होने और उनके द्वारा परेशानियों का सामना करने के बाद यहां लोगों ने मिलकर अपने लिए इंतजाम किए हैं.

जरूरत का सामान किया इकट्ठा

बताया गया कि इसके लिए करीब 80 लोगों ने आपस में चंदा इकट्ठा कर सोसाइटी के लोगों के लिए इंतजाम किया है. यहां पार्क के ट्यूबवेल हाउस को जनरल स्टोर में तब्दील कर लिया गया है. जहां PPE किट, ऑक्सीमीटर, ऑक्सीजन सिलिंडर, कंसंट्रेटर आदि तमाम जरूरी चीजों का इंतजाम है. इतना ही नहीं सोसाइटी के लोगों ने यहां चंदे के पैसे से ही एक गाड़ी खरीद उसे एम्बुलेंस में तब्दील कर दिया है.

ग्रॉसरी से लेकर कूड़ा उठवाने के लिए भी होती है मदद

कोरोना कोर कमेटी के सदस्य और इंतजामों की देखरेख करने वाले रजनीश भास्कर कहते हैं कि सोसाइटी आज जरूरतमंद लोगों को ग्रॉसरी आइटम पहुंचाने के साथ-साथ उनके कूड़े तक को उठवाने में मदद कर रही है. ये सब कमेटी के युवा सदस्यों की मेहनत और बड़े लोगों के मार्गदर्शन से हो पाया है. कमेटी ने मदद के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है, जिससे कोई भी सदस्य फोन कर मदद ले सकता है.

ये भी पढ़ेंः कोरोना काल में ऑनलाइन योगा करा रहा 11 साल का अंतरराष्ट्रीय योग खिलाड़ी

30 परिवारों की हो चुकी है मदद

बताया गया कि अब तक 40 से ज्यादा मरीजों की मदद की जा चुकी है. ये कुल 30 परिवार थे. बताया गया कि सोसाइटी की इस पहल को आगे भी जारी रखा जाएगा, ताकि भविष्य में भी किसी भी तरह की जरूरत पड़ने पर एक दूसरे का साथ दिया जा सके.

यह भी पढ़ें:- दिल्ली: कमेटी तय करेगी किसे मिलेगा Amphotericin-B इंजेक्शन, आदेश जा

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील पर दिल्ली के एक सोसाइटी आत्मनिर्भर हो गई है. सोसाइटी ने यहां दवा, ऑक्सीजन कंसंट्रेटर और अन्य मेडिकल उपकरणों से लेकर एम्बुलेंस तक का इंतजाम है. सोसाइटी में 27 लोगों की एक कोरोना कोर कमेटी के गठन किया गया है, जो लोगों की तमाम जरूरत का ध्यान रख रही है.

पर्यावरण अपार्टमेंट्स में कोरोना से निपटने के पुख्ता इंतजाम

ये भी पढ़ेंः दिल्ली: 5.5 फीसदी हुई कोरोना संक्रमण दर, 24 घंटे में 233 की मौत

कुल 416 फ्लैट में रहते हैं 2000 लोग

पश्चिमी दिल्ली के विकासपुरी में स्थित इस सोसाइटी का नाम है DG3 पर्यावरण अपार्टमेंट्स. यहां कुल 416 फ्लैट हैं, जिनमें रहने वालों की संख्या करीब 2000 है. पिछले दिनों सोसाइटी में एक बुजुर्ग दंपति को कोरोना होने और उनके द्वारा परेशानियों का सामना करने के बाद यहां लोगों ने मिलकर अपने लिए इंतजाम किए हैं.

जरूरत का सामान किया इकट्ठा

बताया गया कि इसके लिए करीब 80 लोगों ने आपस में चंदा इकट्ठा कर सोसाइटी के लोगों के लिए इंतजाम किया है. यहां पार्क के ट्यूबवेल हाउस को जनरल स्टोर में तब्दील कर लिया गया है. जहां PPE किट, ऑक्सीमीटर, ऑक्सीजन सिलिंडर, कंसंट्रेटर आदि तमाम जरूरी चीजों का इंतजाम है. इतना ही नहीं सोसाइटी के लोगों ने यहां चंदे के पैसे से ही एक गाड़ी खरीद उसे एम्बुलेंस में तब्दील कर दिया है.

ग्रॉसरी से लेकर कूड़ा उठवाने के लिए भी होती है मदद

कोरोना कोर कमेटी के सदस्य और इंतजामों की देखरेख करने वाले रजनीश भास्कर कहते हैं कि सोसाइटी आज जरूरतमंद लोगों को ग्रॉसरी आइटम पहुंचाने के साथ-साथ उनके कूड़े तक को उठवाने में मदद कर रही है. ये सब कमेटी के युवा सदस्यों की मेहनत और बड़े लोगों के मार्गदर्शन से हो पाया है. कमेटी ने मदद के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है, जिससे कोई भी सदस्य फोन कर मदद ले सकता है.

ये भी पढ़ेंः कोरोना काल में ऑनलाइन योगा करा रहा 11 साल का अंतरराष्ट्रीय योग खिलाड़ी

30 परिवारों की हो चुकी है मदद

बताया गया कि अब तक 40 से ज्यादा मरीजों की मदद की जा चुकी है. ये कुल 30 परिवार थे. बताया गया कि सोसाइटी की इस पहल को आगे भी जारी रखा जाएगा, ताकि भविष्य में भी किसी भी तरह की जरूरत पड़ने पर एक दूसरे का साथ दिया जा सके.

यह भी पढ़ें:- दिल्ली: कमेटी तय करेगी किसे मिलेगा Amphotericin-B इंजेक्शन, आदेश जा

Last Updated : May 20, 2021, 10:10 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.