नई दिल्ली: कहते हैं अगर देश की राजधानी दिल्ली के इतिहास के बारे में जानना है, तो पुरानी दिल्ली यानि कि दिल्ली 6 की गलियों में जाइए, जहां दिल्ली का हर एक इतिहास बसता है. आज भी वहां लुटियंस दिल्ली से लेकर मुगलों कि दिल्ली का अस्तित्व नजर आता है. वहीं जो लोग जब भी दिल्ली घूमने आते हैं, तो वह पुरानी दिल्ली का रुख जरूर करते हैं. इसी पुरानी दिल्ली यानी दिल्ली 6 की थीम पर दिल्ली के ओखला स्थित क्राउन प्लाजा होटल में फूड फेस्टिवल आयोजित किया गया है. जिसमें दिल्ली में मुगलों के बाद लुटियंस दिल्ली की तस्वीर दिखाई गई है.
क्राउन प्लाजा होटल की मार्केट कम्युनिकेशन मैनेजर सोमाली वाजपेई ने बताया पिछले 11 सालों से दिल्ली के क्राउन प्लाज़ा होटल में ये फ़ूड फेस्टिवल आयोजित किया जा रहा है. इस बार फूड फेस्टिवल की थीम 18वीं शताब्दी के उस समय पर रखी गई है. जब मुगलों का अंत हो रहा था और लुटियंस दिल्ली अस्तित्व में आ रही थी. सोमाली ने बताया यह फूड फेस्टिवल 20 फरवरी से शुरू हो चुका है, जो 6 मार्च तक चलेगा. फूड फेस्टिवल में न केवल दिल्ली 6 का अलग-अलग जायका लोगों को मिलेगा. बल्कि लुटियंस दिल्ली से लेकर गालिब की दिल्ली और दिल्ली 6 का हर एक इतिहास यहां पर देखने को मिलेगा.
फूड फेस्टिवल में देखें लुटियंस दिल्ली की झलक
सोमाली ने बताया कि शाम 6:00 बजे से रात 11:00 बजे तक लोग इस फूड फेस्टिवल में आ सकते हैं, जिसकी एंट्री टिकट 2099 रुपये है. जिसमें उन्हें एक फाइव स्टार होटल में खाना खाने के अनुभव के साथ हर तरीके का पुरानी दिल्ली का स्वाद भी मिलेगा.
फूड फेस्टिवल में लुटियंस दिल्ली की झलक दिखाई गई है और एडवर्ट लुटियन द्वारा डिजाइन की गई नई दिल्ली को भी दर्शाया गया है. जिसमें वायसराय हाउस जिसे आज के समय में हम राष्ट्रपति भवन के नाम से जानते हैं, साथ ही दिल्ली हावड़ा जंक्शन, चांदनी चौक और उस समय की रेलगाड़ी की सीटों की तरह डाइनिंग इंटीरियर सजाया गया है.