नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली और इससे सटे इलाकों में कोहरे के कहर जारी है. हवाई यातायात और रेलवे इससे खासा प्रभावित हैं. कोहरे की वजह से 23 से ज्यादा गाड़ियां प्रभावित हैं.
मौसम विभाग के मुताबिक, राजधानी दिल्ली का मौसम आज साफ है. हालांकि उत्तर भारत के अन्य इलाकों में कोहरे के असर सेवाओं पर पड़ रहा है. बताया गया कि पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में आज कोहरा है.
कौन-कौन सी गाड़ियां प्रभावित?
उत्तर रेलवे से मिली जानकारी के मुताबिक, दिल्ली आने वाली 22 से ज्यादा गाड़ियां कोहरे से प्रभावित हैं. इसमें पुरूषोत्तम एक्सप्रेस, कैफियत एक्सप्रेस, पूर्वा एक्सप्रेस, महाबोधि एक्सप्रेस, जीटी एक्सप्रेस आसी गाड़ियां 1 घंटे से लेकर 5 घंटे की देरी से चल रही हैं.
मौसम की बात करें तो दिल्ली में ठंडी हवाओं के चलते ठंड बढ़ गई है. अनुमान है कि आने वाले दिनों में तापमान और गिर जाएगा. इसी के साथ दिल्लीवासियों की परेशानी एक बार फिर बढ़ने वाली है.