ETV Bharat / state

Delhi Floods: कई इलाकों में अभी भी हालात जस के तस, BJP-AAP के बीच आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति

राजधानी दिल्ली में यमुना का जलस्तर बढ़ने से स्थिति काफी खराब हो गई है. कई इलाकों में पानी भर गया है. दिल्ली के आईटीओ, राजघाट, आश्रम, गांधीनगर, दिल्ली रेलवे स्टेशन, पुरानी दिल्ली लोहे के पुल की तरफ यह रास्ता जाता है. यहां पर थोड़ा पानी जरूर कम हुआ है लेकिन हालात जस के तस बने हुए हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jul 15, 2023, 1:44 PM IST

Updated : Jul 15, 2023, 1:53 PM IST

दिल्ली के कई इलाके जलमग्न

नई दिल्लीः यमुना के जलस्तर में अब लगातार कमी आ रही है, लेकिन दिल्ली में अभी भी बाढ़ का खतरा बरकरार है. बाढ़ से जूझ रही दिल्ली में मौसम विभाग ने शनिवार के लिए यलो अलर्ट जारी कर मध्यम स्तर की बारिश होने की संभावना जताई है. आम आदमी पार्टी ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि दिल्ली में जो बाढ़ आई है, दरअसल वह बीजेपी की साजिश है. हरियाणा की बीजेपी सरकार ने जानबूझकर हथिनी कुंड बैराज से इतनी भारी मात्रा में पानी छोड़ा है, जिसकी वजह से दिल्ली में बाढ़ आई है.

वहीं दूसरी तरफ बीजेपी नेता कपिल मिश्रा का कहना है कि केजरीवाल को पता था कि एक लाख क्यूसेक पानी छोड़े जाने के बाद पानी हथिनी कुंड से ही आएगा. फिर भी 10 जुलाई को मीडिया में झूठ बोला गया कि बाढ़ नहीं आएगी. ITO बैराज के गेट जाम थे और केजरीवाल सरकार को पता ही नहीं था. जिस सेना को रोज केजरीवाल गाली देते हैं, उसी सेना ने दिल्ली को बचाया है.

ये इलाके अभी भी जलमग्नः वहीं, राजधानी दिल्ली की हालत काफी गंभीर है. चूंकि यमुना का जलस्तर डेंजर लेवल से ऊपर बना हुआ है, इसलिए कई इलाकों में अभी भी पानी भरा हुआ है. दिल्ली के आईटीओ, राजघाट, आश्रम, गांधीनगर, दिल्ली रेलवे स्टेशन, पुरानी दिल्ली लोहे के पुल की तरफ यह रास्ता जाता है. यहां पर थोड़ा पानी जरूर कम हुआ है लेकिन हालात जस के तस बने हुए हैं.

ये भी पढ़ेंः Delhi Floods: आतिशी ने मुख्य सचिव से की डिविजनल कमिश्नर की शिकायत, कहा- मंत्रियों का निर्देश नहीं ले रहे अधिकारी

आउटर रिंग रोड निगमबोध घाट के पास अभी भी लोगों की कमर से ऊपर तक पानी भरा हुआ है. शुक्रवार के मुकाबले यहां पानी थोड़ा जरूर कम हुआ है, लेकिन हालात वैसे ही बने हुए हैं. यहां पर एनडीआरएफ की टीम भी मौजूद है. सेना के जवान भी मुस्तैद हैं और लगातार रेस्क्यू किया जा रहा है. कई लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है. हालांकि कुछ पशु ऐसे हैं, जिन्हें अभी भी रेस्क्यू किया जा रहा है.

ये भी पढ़ेंः Delhi Floods: राजधानी में बाढ़ BJP की साजिश, हथिनीकुंड से केवल दिल्ली में पानी छोड़ा गया: सौरभ भारद्वाज

दिल्ली के कई इलाके जलमग्न

नई दिल्लीः यमुना के जलस्तर में अब लगातार कमी आ रही है, लेकिन दिल्ली में अभी भी बाढ़ का खतरा बरकरार है. बाढ़ से जूझ रही दिल्ली में मौसम विभाग ने शनिवार के लिए यलो अलर्ट जारी कर मध्यम स्तर की बारिश होने की संभावना जताई है. आम आदमी पार्टी ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि दिल्ली में जो बाढ़ आई है, दरअसल वह बीजेपी की साजिश है. हरियाणा की बीजेपी सरकार ने जानबूझकर हथिनी कुंड बैराज से इतनी भारी मात्रा में पानी छोड़ा है, जिसकी वजह से दिल्ली में बाढ़ आई है.

वहीं दूसरी तरफ बीजेपी नेता कपिल मिश्रा का कहना है कि केजरीवाल को पता था कि एक लाख क्यूसेक पानी छोड़े जाने के बाद पानी हथिनी कुंड से ही आएगा. फिर भी 10 जुलाई को मीडिया में झूठ बोला गया कि बाढ़ नहीं आएगी. ITO बैराज के गेट जाम थे और केजरीवाल सरकार को पता ही नहीं था. जिस सेना को रोज केजरीवाल गाली देते हैं, उसी सेना ने दिल्ली को बचाया है.

ये इलाके अभी भी जलमग्नः वहीं, राजधानी दिल्ली की हालत काफी गंभीर है. चूंकि यमुना का जलस्तर डेंजर लेवल से ऊपर बना हुआ है, इसलिए कई इलाकों में अभी भी पानी भरा हुआ है. दिल्ली के आईटीओ, राजघाट, आश्रम, गांधीनगर, दिल्ली रेलवे स्टेशन, पुरानी दिल्ली लोहे के पुल की तरफ यह रास्ता जाता है. यहां पर थोड़ा पानी जरूर कम हुआ है लेकिन हालात जस के तस बने हुए हैं.

ये भी पढ़ेंः Delhi Floods: आतिशी ने मुख्य सचिव से की डिविजनल कमिश्नर की शिकायत, कहा- मंत्रियों का निर्देश नहीं ले रहे अधिकारी

आउटर रिंग रोड निगमबोध घाट के पास अभी भी लोगों की कमर से ऊपर तक पानी भरा हुआ है. शुक्रवार के मुकाबले यहां पानी थोड़ा जरूर कम हुआ है, लेकिन हालात वैसे ही बने हुए हैं. यहां पर एनडीआरएफ की टीम भी मौजूद है. सेना के जवान भी मुस्तैद हैं और लगातार रेस्क्यू किया जा रहा है. कई लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है. हालांकि कुछ पशु ऐसे हैं, जिन्हें अभी भी रेस्क्यू किया जा रहा है.

ये भी पढ़ेंः Delhi Floods: राजधानी में बाढ़ BJP की साजिश, हथिनीकुंड से केवल दिल्ली में पानी छोड़ा गया: सौरभ भारद्वाज

Last Updated : Jul 15, 2023, 1:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.