नई दिल्लीः यमुना के जलस्तर में अब लगातार कमी आ रही है, लेकिन दिल्ली में अभी भी बाढ़ का खतरा बरकरार है. बाढ़ से जूझ रही दिल्ली में मौसम विभाग ने शनिवार के लिए यलो अलर्ट जारी कर मध्यम स्तर की बारिश होने की संभावना जताई है. आम आदमी पार्टी ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि दिल्ली में जो बाढ़ आई है, दरअसल वह बीजेपी की साजिश है. हरियाणा की बीजेपी सरकार ने जानबूझकर हथिनी कुंड बैराज से इतनी भारी मात्रा में पानी छोड़ा है, जिसकी वजह से दिल्ली में बाढ़ आई है.
वहीं दूसरी तरफ बीजेपी नेता कपिल मिश्रा का कहना है कि केजरीवाल को पता था कि एक लाख क्यूसेक पानी छोड़े जाने के बाद पानी हथिनी कुंड से ही आएगा. फिर भी 10 जुलाई को मीडिया में झूठ बोला गया कि बाढ़ नहीं आएगी. ITO बैराज के गेट जाम थे और केजरीवाल सरकार को पता ही नहीं था. जिस सेना को रोज केजरीवाल गाली देते हैं, उसी सेना ने दिल्ली को बचाया है.
ये इलाके अभी भी जलमग्नः वहीं, राजधानी दिल्ली की हालत काफी गंभीर है. चूंकि यमुना का जलस्तर डेंजर लेवल से ऊपर बना हुआ है, इसलिए कई इलाकों में अभी भी पानी भरा हुआ है. दिल्ली के आईटीओ, राजघाट, आश्रम, गांधीनगर, दिल्ली रेलवे स्टेशन, पुरानी दिल्ली लोहे के पुल की तरफ यह रास्ता जाता है. यहां पर थोड़ा पानी जरूर कम हुआ है लेकिन हालात जस के तस बने हुए हैं.
आउटर रिंग रोड निगमबोध घाट के पास अभी भी लोगों की कमर से ऊपर तक पानी भरा हुआ है. शुक्रवार के मुकाबले यहां पानी थोड़ा जरूर कम हुआ है, लेकिन हालात वैसे ही बने हुए हैं. यहां पर एनडीआरएफ की टीम भी मौजूद है. सेना के जवान भी मुस्तैद हैं और लगातार रेस्क्यू किया जा रहा है. कई लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है. हालांकि कुछ पशु ऐसे हैं, जिन्हें अभी भी रेस्क्यू किया जा रहा है.