नई दिल्ली : राजधानी में कांग्रेस के शासनकाल में झुग्गी वालों को पक्का मकान देने के लिए वर्ष 2008 में बाहरी दिल्ली के बवाना औद्योगिक क्षेत्र के समीप हज़ारों की संख्या में फ्लैट बनवाए गए थे. लेकिन वोट बैंक की राजनीति और निम्न वर्ग के लिए बनाए गए यह फ्लैट किन्हें दिए जाएं, इसको लेकर आज तक सभी फ्लैटों का आवंटन नहीं हो पाया. वहां के चंद फ्लैटों में जो लोग रह रहे हैं उनकी परेशानी भी कम नहीं हैं. नतीजा देखरेख के अभाव में यह फ्लैट जर्जर हो गए और आज इतना बड़ा हादसा.
बवाना औद्योगिक क्षेत्र के समीप सेक्टर-3 में राजीव रत्न आवास योजना के तहत डेढ़ दशक पहले दिल्ली की तत्कालीन शीला दीक्षित सरकार ने झुग्गी वालों को फ्लैट देने के लिए बनाए थे. झुग्गी वालों को तो यह फ्लैट नहीं मिले. चंद फ्लैट वहां फैक्ट्री में काम करने वाले कर्मचारियों को मिले. तो वह भी वहां रहने की बजाय उसे किरायेदारों को हवाले कर दिया.
ये भी पढ़ें- गुरुग्राम के बाद बवाना में बड़ा हादसा, राजीव रतन आवासीय योजना के फ्लैट गिरे
यहां पर कोई 10 साल से तो कोई पांच साल से रह रहा है. हालांकि ये भी कह सकते हैं कि उनकी आर्थिक स्थिति ऐसी नहीं कि किसी अन्य इलाके में रहें. समीप स्थित औद्योगिक क्षेत्र की फैक्ट्रियों में वे छोटा-मोटा काम करते हैं. थोड़ी बहुत आमदनी होती है इसी के चलते यहां पर रहना उनकी मजबूरी है.