ETV Bharat / state

पांच लेयर की सुरक्षा में मनेगा गणतंत्र दिवस, 6 हजार जवान होंगे तैनात - गणतंत्र दिवस पर पुलिस के छह हजार जवान होंगे तैनात

गणतंत्र दिवस पर होने वाले कार्यक्रम में इस बार कई बदलाव किए गए हैं. इस बार कार्यक्रम में केवल 25 हजार लोग ही शामिल होंगे. इनमें 20,500 आमंत्रित अथिति होंगे और 4500 लोग टिकट खरीदकर समारोह स्थल पहुंच सकते हैं.

Police briefing on Republic Day
गणतंत्र दिवस को लेकर पुलिस की ब्रीफिंग
author img

By

Published : Jan 22, 2021, 6:05 PM IST

नई दिल्ली: इस बार 26 जनवरी को होने वाले कार्यक्रम को लेकर कई बड़े महत्वपूर्ण बदलाव किए गए हैं. दिल्ली पुलिस के स्पेशल कमिश्नर सतीश गोलचा ने इस तैयारी को लेकर पुलिसकर्मियों को ब्रीफ किया और जरूरी दिशा निर्देश दिए. स्पेशल कमिश्नर के अनुसार, इस बार एक लाख 15 हजार लोगों की जगह मात्र 25 हजार लोग शामिल होंगे. इनमें से 20,500 आमंत्रित अतिथि होंगे. केवल 4500 लोग जो टिकट खरीदकर समारोह स्थल तक पहुंच सकते हैं. टिकट तीन जगहों पर 15 जनवरी से ही बिक रहा है. यह 29 जनवरी को होने वाले बीटिंग द रिट्रीट तक के लिए 28 जनवरी तक बिकेगा. गणतंत्र दिवस कार्यक्रम के लिए 100 और 500 के टिकट हैं. जबकी बीटिंग द रिट्रीट के लिए मात्र 20 रुपये का टिकट है. इस बार 15 साल से कम उम्र के बच्चे की अनुमति समारोह स्थल तक जाने की नहीं है.

गणतंत्र दिवस पर कड़ी होगी सुरक्षा

नेशनल स्टेडियम तक जाएगी परेड
26 जनवरी पर आयोजित समारोह में इंडिया गेट से निकलने वाली परेड जो लाल किला तक जाती थी. वह इस बार नेशनल स्टेडियम तक ही जाएगी. जबकि झांकियां पहले की तरह लाल किले तक पहुंचेंगी.

बाइक पर करतब नहीं होगा
26 जनवरी पर बाइक पर करतब दिखाते सेना के जवान इस समारोह पर महत्वपूर्ण आकर्षण के केंद्र होते थे. लेकिन इस बार बाइक पर करतब करते जवान नजर नहीं आएंगे. इतना ही नहीं लोगों के लिए जो बेंच की लेयर पहले लगी होती थी, जिस पर वह बैठकर दूर से परेड और झांकियां देखा करते थे वो इस बार नहीं होगी. सिर्फ सोशल डिस्टेंस के साथ कुर्सियां लगी होंगी जिस पर निर्धारित दर्शक ही परेड और झांकियां देख सकेंगे.

ये भी पढ़ें- राष्ट्रवाद का प्रमाणपत्र बांटने वाले पूरी तरह बेनकाब हो गए : सोनिया गांधी

5 लेयर सिक्योरिटी का इंतजाम
26 जनवरी पर सुरक्षा को लेकर भी इंतजाम किए गए हैं. पर्यटन स्थल से लेकर लाल किले तक के रास्ते में आसपास ऊंची बिल्डिंग पर हथियारबंद जवान तो तैनात होंगे. सुरक्षा को लेकर सभी इंतजाम पहले की तरह ही होंगे. इस बार 5 लेयर सिक्योरिटी का इंतजाम किया गया है. सबसे पहले नई दिल्ली बॉर्डर पर पुलिस की है. दूसरा आउट कोर्डन पर होगी. तीसरा मिडल कोर्डन पर और चौथा इंनर कॉर्डन पर होगी. वहीं पांचवीं लेयर अलग-अलग जोन में होगी.


छह हजार पुलिस के जवान होंगे तैनात
दिल्ली पुलिस के प्रवक्ता और नई दिल्ली जिला के डीसीपी डॉक्टर सिंघल ने बताया कि सिक्योरिटी को लेकर हर वह इंतजाम किए गए हैं. जो यहां पर जरूरी हैं. लगातार उसकी जांच भी की जा रही है. दिल्ली पुलिस के स्पेशल सीपी, ज्वाइंट सीपी आकर यहां जायजा ले चुके हैं. जो जरूरी दिशा-निर्देश दिए गए हैं, उसको पूरा किया गया है. वहीं इस बार पुलिस के छह हजार जवान समारोह स्थल की सुरक्षा में तैनात किए जा रहे हैं.

नई दिल्ली: इस बार 26 जनवरी को होने वाले कार्यक्रम को लेकर कई बड़े महत्वपूर्ण बदलाव किए गए हैं. दिल्ली पुलिस के स्पेशल कमिश्नर सतीश गोलचा ने इस तैयारी को लेकर पुलिसकर्मियों को ब्रीफ किया और जरूरी दिशा निर्देश दिए. स्पेशल कमिश्नर के अनुसार, इस बार एक लाख 15 हजार लोगों की जगह मात्र 25 हजार लोग शामिल होंगे. इनमें से 20,500 आमंत्रित अतिथि होंगे. केवल 4500 लोग जो टिकट खरीदकर समारोह स्थल तक पहुंच सकते हैं. टिकट तीन जगहों पर 15 जनवरी से ही बिक रहा है. यह 29 जनवरी को होने वाले बीटिंग द रिट्रीट तक के लिए 28 जनवरी तक बिकेगा. गणतंत्र दिवस कार्यक्रम के लिए 100 और 500 के टिकट हैं. जबकी बीटिंग द रिट्रीट के लिए मात्र 20 रुपये का टिकट है. इस बार 15 साल से कम उम्र के बच्चे की अनुमति समारोह स्थल तक जाने की नहीं है.

गणतंत्र दिवस पर कड़ी होगी सुरक्षा

नेशनल स्टेडियम तक जाएगी परेड
26 जनवरी पर आयोजित समारोह में इंडिया गेट से निकलने वाली परेड जो लाल किला तक जाती थी. वह इस बार नेशनल स्टेडियम तक ही जाएगी. जबकि झांकियां पहले की तरह लाल किले तक पहुंचेंगी.

बाइक पर करतब नहीं होगा
26 जनवरी पर बाइक पर करतब दिखाते सेना के जवान इस समारोह पर महत्वपूर्ण आकर्षण के केंद्र होते थे. लेकिन इस बार बाइक पर करतब करते जवान नजर नहीं आएंगे. इतना ही नहीं लोगों के लिए जो बेंच की लेयर पहले लगी होती थी, जिस पर वह बैठकर दूर से परेड और झांकियां देखा करते थे वो इस बार नहीं होगी. सिर्फ सोशल डिस्टेंस के साथ कुर्सियां लगी होंगी जिस पर निर्धारित दर्शक ही परेड और झांकियां देख सकेंगे.

ये भी पढ़ें- राष्ट्रवाद का प्रमाणपत्र बांटने वाले पूरी तरह बेनकाब हो गए : सोनिया गांधी

5 लेयर सिक्योरिटी का इंतजाम
26 जनवरी पर सुरक्षा को लेकर भी इंतजाम किए गए हैं. पर्यटन स्थल से लेकर लाल किले तक के रास्ते में आसपास ऊंची बिल्डिंग पर हथियारबंद जवान तो तैनात होंगे. सुरक्षा को लेकर सभी इंतजाम पहले की तरह ही होंगे. इस बार 5 लेयर सिक्योरिटी का इंतजाम किया गया है. सबसे पहले नई दिल्ली बॉर्डर पर पुलिस की है. दूसरा आउट कोर्डन पर होगी. तीसरा मिडल कोर्डन पर और चौथा इंनर कॉर्डन पर होगी. वहीं पांचवीं लेयर अलग-अलग जोन में होगी.


छह हजार पुलिस के जवान होंगे तैनात
दिल्ली पुलिस के प्रवक्ता और नई दिल्ली जिला के डीसीपी डॉक्टर सिंघल ने बताया कि सिक्योरिटी को लेकर हर वह इंतजाम किए गए हैं. जो यहां पर जरूरी हैं. लगातार उसकी जांच भी की जा रही है. दिल्ली पुलिस के स्पेशल सीपी, ज्वाइंट सीपी आकर यहां जायजा ले चुके हैं. जो जरूरी दिशा-निर्देश दिए गए हैं, उसको पूरा किया गया है. वहीं इस बार पुलिस के छह हजार जवान समारोह स्थल की सुरक्षा में तैनात किए जा रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.