नई दिल्ली: दिल्ली के खानपुर गांव के निवासी रोहताश चौधरी 12 जनवरी को एक घंटे में पीठ पर वजन रखकर सबसे अधिक पुशअप करने का विश्व रिकॉर्ड तोड़ने के लिए मैदान में उतरेंगे. यह रिकॉर्ड अभी स्पेन के खिलाड़ी एलेजांद्रो के नाम है. एलेजांद्रो ने साल 2021 में एक घंटे में पीठ पर 36.5 किलोग्राम वजन रखकर 537 पुशअप मार कर विश्व रिकॉर्ड बनाया था. इस रिकॉड को तोड़ने के लिए रोहताश पिछसे दो सालों से मेहनत कर रहे हैं. वह इस विश्व रिकॉर्ड को कोरोना महामारी में ड्यूटी करने के दौरान जान गंवाने वाले दिल्ली पुलिस के जवानों को समर्पित करेंगे.
सवाल: 12 जनवरी को आप एक रिकॉर्ड बनाने की तैयारी कर रहे, इसके लिए आपने क्या तौयारी की है?
जवाब: नया रिकॉर्ड बनाने के लिए प्रतिदिन 37 किलोग्राम वजन पीठ पर रखकर अभ्यास करता हूं. एक घंटे में 650 तक पुशअप कर चुका हूं. मुझे उम्मीद है कि इस तरह नया रिकॉर्ड बना पाउंगा. इस अभियान के लिए मेरे गांव के लोगों और सहयोगियों का भी साथ मिला है.
सवाल: आप जो वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ने के लिए जीतोड़ मेहनत कर रहे हैं, कितने सालों की मेहनत है? और क्या कुछ तैयारी आपने की है?
जवाब: मैं 2004 में नेहरू स्टेडियम में बॉक्सिंग की प्रैक्टिस करता था. बॉक्सिंग में कैरियर बनाना चाहता था. एक हादसे ने मेरी जिंदगी बदल दी. साल 2007 में दुर्घटना में घायल होने के कारण कई वर्ष तक बिस्तर पर रहे. इस दौरान कई ऑपरेशन भी हुए, लेकिन हिम्मत नहीं हारी और निरंतर मेहनत किया. 2015 में सात घंटे 30 मिनट तक लगातार पुशअप्स किये और कनाडा के खिलाड़ी डाग प्रोडेन का रिकॉर्ड तोड़ा.
सवाल: अगर आप इस वर्ल्ड रिकार्ड को तोड़ देते हैं तो किसे समर्पित करेंगे?
जवाब: अगर यह रिकॉर्ड ब्रेक होता है तो यह रिकॉर्ड पुलिस के जवानों को समर्पित रहेगा. कोरोना काल में जिस लगन और मेहनत से दिल्ली पुलिस और अन्य पुलिस के जवानों ने लोगों की रक्षा की, यह रिकॉर्ड उनके लिए होगा. उस समय दिल्ली में 79 पुलिसकर्मी शहीद हुए थे. यह रिकॉर्ड मेरी तरफ से उनके लिए श्रद्धांजलि होगी.
सवाल: यह प्रतियोगिता कब और कितने बजे होगी, आपको लोगों से क्या सहयोग मिल रहा है?
जवाब: यह प्रतियोगिता दिल्ली के ताल कटोरा स्टेडियम में 12 जनवरी को होगी. दोपहर 2 बजे इस प्रतियोगिता का आयोजन होगा. मैं यह कहना चाहता हूं कि आज भी मेरे सपोर्ट में बहुत सारे लोग अलग-अलग जगह से दिल्ली आए हैं. मैं उनका धन्यवाद करना चाहता हूं. 12 जनवरी को देशवासियों का समर्थन मुझे मिलेगा और इस रिकार्ड को अपने देश के नाम करने की कोशिश करूंगा.
सवाल: आपने पहले भी कौन से रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं?
जवाब: मैंने पहले भी कई रिकॉर्ड अपने नाम किया है. इंग्लैंड के खिलाड़ी का 36.5 किलोग्राम वजन पीठ पर रखकर एक मिनट में 51 पुशअप करने का रिकॉर्ड तोड़ चुका हूं. 2015 में सात घंटे 30 मिनट तक लगातार पुशअप्स किए और कनाडा के खिलाड़ी डाग प्रोडेन का रिकॉर्ड तोड़ा.