ETV Bharat / state

5 अक्टूबर से दौड़ेगी देश की पहली प्राइवेट ट्रेन, जानें पूरा शेड्यूल - train tejas will run between Delhi and Lucknow

तेजस एक्सप्रेस 5 अक्टूबर से दिल्ली से लखनऊ के बीच दौड़ेगी. रेल मंत्री पीयूष गोयल के 100 दिन के एक्शन प्लान में भी कुछ रेलगाड़ियों को निजी ऑपरेटरों को सौंपने का जिक्र था.

पहली प्राइवेट ट्रेन तेजस ETV BHARAT
author img

By

Published : Sep 21, 2019, 1:55 PM IST

Updated : Sep 21, 2019, 4:09 PM IST

नई दिल्ली: देश की पहली प्राइवेट ट्रेन तेजस एक्सप्रेस 5 अक्टूबर से दिल्ली से लखनऊ के बीच दौड़ेगी. रेलवे बोर्ड से मंजूरी मिलने के बाद उत्तर रेलवे ने इसका शिड्यूल जारी कर दिया है. 4 अक्टूबर को एक स्पेशल रन के तहत गाड़ी का शुभारंभ होगा.. ये गाड़ी लखनऊ से दिल्ली के रास्ते में कानपुर और गाजियाबाद ठहरेगी.

देश की पहली प्राइवेट ट्रेन

चूंकि इसे निजी हाथों में सौंपा गया है. इसकी देखरेख और किराए की जिम्मेदारी आईआरसीटीसी के हाथों में होगी.

शिड्यूल जारी
तय शिड्यूल के तहत, गाड़ी सुबह 6:10 पर लखनऊ जंक्शन से चलकर दोपहर 12:25 तक नई दिल्ली स्टेशन पहुंचेगी.

रास्ते में ये पहले कानपुर पर 7:20 पर पहुंचकर 7:25 तक रुकेगी और उसके बाद गाजियाबाद में 11:45 से 11:47 तक रुकेगी. वापसी दिशा में यही गाड़ी दोपहर 3:35 पर नई दिल्ली से चलकर देर शाम 10:05 तक लखनऊ पहुंचेगी.

कैसा होगा किराया?

  • लखनऊ से दिल्ली-

- एसी चेयर कार- ₹1,125 (बेस फेयर ₹895 + ₹45 जीएसटी + ₹185 कैटरिंग चार्ज)
- एग्जिक्युटिव चेयर कार- ₹2,310 (बेस फेयर ₹1,966 + ₹99 जीएसटी + ₹245 कैटरिंग चार्ज)

  • दिल्ली से लखनऊ के लिए-

- एसी चेयर कार- ₹1,280 (बेस फेयर ₹895 + ₹45 जीएसटी + ₹340 कैटरिंग चार्ज)
- एग्जिक्युटिव चेयर कार- ₹2,450 (बेस फेयर 1,966 + ₹99 जीएसटी + ₹385 कैटरिंग चार्ज)

  • लखनऊ से कानपुर-

- एसी चेयर कार- ₹320 (बेस फेयर ₹285 + ₹15 जीएसटी + ₹20 कैटरिंग चार्ज)
- एग्जिक्युटिव चेयर कार- ₹630 (बेस फेयर ₹571 + ₹29 जीएसटी + ₹30 कैटरिंग चार्ज)

  • लखनऊ से गाजियाबाद-

- एसी चेयर कार- ₹1,125 (बेस फेयर ₹895 + ₹45 जीएसटी + ₹185 कैटरिंग चार्ज)
- एग्जिक्युटिव चेयर कार- ₹2,310 (बेस फेयर ₹895 + ₹99 जीएसटी + ₹245 कैटरिंग चार्ज)


गौर करने वाली बात है कि इससे पहले वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने निजीकरण को बढ़ावा देने की बात कही थी. रेल मंत्री पीयूष गोयल के 100 दिन के एक्शन प्लान में भी कुछ रेलगाड़ियों को निजी ऑपरेटरों को सौंपने का जिक्र था. इन घोषणाओं के बाद लखनऊ से दिल्ली के बीच चलने वाली तेजस एक्सप्रेस देश की पहली प्राइवेट ऑपरेटर रन ट्रेन बन जाएगी.

नई दिल्ली: देश की पहली प्राइवेट ट्रेन तेजस एक्सप्रेस 5 अक्टूबर से दिल्ली से लखनऊ के बीच दौड़ेगी. रेलवे बोर्ड से मंजूरी मिलने के बाद उत्तर रेलवे ने इसका शिड्यूल जारी कर दिया है. 4 अक्टूबर को एक स्पेशल रन के तहत गाड़ी का शुभारंभ होगा.. ये गाड़ी लखनऊ से दिल्ली के रास्ते में कानपुर और गाजियाबाद ठहरेगी.

देश की पहली प्राइवेट ट्रेन

चूंकि इसे निजी हाथों में सौंपा गया है. इसकी देखरेख और किराए की जिम्मेदारी आईआरसीटीसी के हाथों में होगी.

शिड्यूल जारी
तय शिड्यूल के तहत, गाड़ी सुबह 6:10 पर लखनऊ जंक्शन से चलकर दोपहर 12:25 तक नई दिल्ली स्टेशन पहुंचेगी.

रास्ते में ये पहले कानपुर पर 7:20 पर पहुंचकर 7:25 तक रुकेगी और उसके बाद गाजियाबाद में 11:45 से 11:47 तक रुकेगी. वापसी दिशा में यही गाड़ी दोपहर 3:35 पर नई दिल्ली से चलकर देर शाम 10:05 तक लखनऊ पहुंचेगी.

कैसा होगा किराया?

  • लखनऊ से दिल्ली-

- एसी चेयर कार- ₹1,125 (बेस फेयर ₹895 + ₹45 जीएसटी + ₹185 कैटरिंग चार्ज)
- एग्जिक्युटिव चेयर कार- ₹2,310 (बेस फेयर ₹1,966 + ₹99 जीएसटी + ₹245 कैटरिंग चार्ज)

  • दिल्ली से लखनऊ के लिए-

- एसी चेयर कार- ₹1,280 (बेस फेयर ₹895 + ₹45 जीएसटी + ₹340 कैटरिंग चार्ज)
- एग्जिक्युटिव चेयर कार- ₹2,450 (बेस फेयर 1,966 + ₹99 जीएसटी + ₹385 कैटरिंग चार्ज)

  • लखनऊ से कानपुर-

- एसी चेयर कार- ₹320 (बेस फेयर ₹285 + ₹15 जीएसटी + ₹20 कैटरिंग चार्ज)
- एग्जिक्युटिव चेयर कार- ₹630 (बेस फेयर ₹571 + ₹29 जीएसटी + ₹30 कैटरिंग चार्ज)

  • लखनऊ से गाजियाबाद-

- एसी चेयर कार- ₹1,125 (बेस फेयर ₹895 + ₹45 जीएसटी + ₹185 कैटरिंग चार्ज)
- एग्जिक्युटिव चेयर कार- ₹2,310 (बेस फेयर ₹895 + ₹99 जीएसटी + ₹245 कैटरिंग चार्ज)


गौर करने वाली बात है कि इससे पहले वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने निजीकरण को बढ़ावा देने की बात कही थी. रेल मंत्री पीयूष गोयल के 100 दिन के एक्शन प्लान में भी कुछ रेलगाड़ियों को निजी ऑपरेटरों को सौंपने का जिक्र था. इन घोषणाओं के बाद लखनऊ से दिल्ली के बीच चलने वाली तेजस एक्सप्रेस देश की पहली प्राइवेट ऑपरेटर रन ट्रेन बन जाएगी.

Intro:नई दिल्ली:
देश की पहली प्राइवेट ट्रेन तेजस एक्सप्रेस 5 अक्टूबर ने से दिल्ली से लखनऊ के बीच दौड़ेगी. रेलवे बोर्ड से मंजूरी मिलने के बाद उत्तर रेलवे ने इसका शिड्यूल जारी कर दिया है. 4 अक्टूबर को एक स्पेशल रन के तहत गाड़ी का शुभारंभ होगा.Body:उत्तर रेलवे द्वारा जारी किए गए लेटर के मुताबिक, उक्त तारीख को लखनऊ से गाड़ी का शुभारंभ होगा. ये गाड़ी लखनऊ से दिल्ली के रास्ते में कानपुर और ग़ाज़ियाबाद पर ठहरेगी. चूंकि इसे निजी हाथों में सौंपा गया है इसकी देखरेख और किराए की जिम्मेदारी आईआरसीटीसी के हाथों में होगी.

तय शिड्यूल के तहत, गाड़ी सुबह 6:10 पर लखनऊ जंक्शन से चलकर दोपहर 12:25 तक नई दिल्ली स्टेशन पहुंचेगी. रास्ते में ये पहले कानपुर पर 7:20 पर पहुंचकर 7:25 तक रुकेगी और उसके बाद गाजियाबाद में 11:45 से 11:47 तक रुकेगी. वापसी दिशा में यही गाड़ी दोपहर 3:35 पर नई दिल्ली से चलकर देर शाम 10:05 तक लखनऊ पहुंचेगी.

कैसा होगा किराया?
लखनऊ से दिल्ली-
एसी चेयर कार- ₹1,125 (बेस फेयर ₹895 + ₹45 जीएसटी + ₹185 कैटरिंग चार्ज)
एग्जिक्युटिव चेयर कार- ₹2,310 (बेस फेयर ₹1,966 + ₹99 जीएसटी + ₹245 कैटरिंग चार्ज)

दिल्ली से लखनऊ के लिए--
एसी चेयर कार- ₹1,280 (बेस फेयर ₹895 + ₹45 जीएसटी + ₹340 कैटरिंग चार्ज)
एग्जिक्युटिव चेयर कार- ₹2,450 (बेस फेयर 1,966 + ₹99 जीएसटी + ₹385 कैटरिंग चार्ज)

लखनऊ से कानपुर--
एसी चेयर कार- ₹320 (बेस फेयर ₹285 + ₹15 जीएसटी + ₹20 कैटरिंग चार्ज)
एग्जिक्युटिव चेयर कार- ₹630 (बेस फेयर ₹571 + ₹29 जीएसटी + ₹30 कैटरिंग चार्ज)

लखनऊ से गाजियाबाद--
एसी चेयर कार- ₹1,125 (बेस फेयर ₹895 + ₹45 जीएसटी + ₹185 कैटरिंग चार्ज)
एग्जिक्युटिव चेयर कार- ₹2,310 (बेस फेयर ₹895 + ₹99 जीएसटी + ₹245 कैटरिंग चार्ज)Conclusion:गौर करने वाली बात है कि इससे पहले वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण में निजी करण को बढ़ावा देने की बात कही थी. रेल मंत्री पीयूष गोयल के 100 दिन के एक्शन प्लान में भी कुछ रेलगाड़ियों को निजी ऑपरेटरों को सौंपने का जिक्र था. इन घोषणाओं के बाद लखनऊ से दिल्ली के बीच चलने वाली तेजस एक्सप्रेस देश की पहली प्राइवेट ऑपरेटर रन ट्रेन बन जाएगी.
Last Updated : Sep 21, 2019, 4:09 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.