नई दिल्ली: पूणे के सीरम इंस्टीट्यूट के कोरोना वैक्सीन कोविशील्ड के बाद बुधवार को कोवैक्सिन की पहली खेप दिल्ली पहुंच गई. इसके बाद अब दिल्ली में पहुंच चुके वैक्सीन की संख्या करीब तीन लाख हो गई है.
राजीव गांधी सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में बुधवार दोपहर करीब 12 बजकर 15 मिनट पर भारत बायोटेक के वैक्सीन कोवैक्सिन की पहली खेप दिल्ली आई है. पहली खेप में कुल 4 बॉक्स आए हैं. एक बॉक्स में 5000 डोज हैं. इसके अनुसार यहां कोवैक्सिन की कुल 20 हजार डोज आ गई हैं. इन्हें भी 2 से 8 डिग्री के तापमान पर स्टोर किया जाएगा.
कोविशील्ड की पहुंची हैं 2,64,000 डोज
अस्पताल में बने दिल्ली के सबसे बड़े वैक्सीन स्टोरेज सेंटर में एक दिन पहले ही सीरम इंस्टीट्यूट के कोविशील्ड वैक्सीन की 2,64,000 डोज आ चुकी हैं. इसे 22 बॉक्स में भरकर लाया गया था. कोविशील्ड को भी 2 से 8 डिग्री तापमान पर ही स्टोर किया जा रहा है.
24 घंटे होगी निगरानी
अस्पताल की मीडिया स्पोक्सपर्सन डॉ छवि गुप्ता बताती हैं कि स्टोर की सुरक्षा के लिए 25 सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं, जो 24 घंटे इसकी निगरानी करेंगे.