नई दिल्ली: इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम के पास झाड़ियों में बुधवार की दोपहर अचानक आग लग गई. आग की भयावहता को देखते हुए मौके पर दमकल की आठ गाड़ियों को भेजा गया है जिनके द्वारा आग बुझाने का काम जारी है. फायर अधिकारियों का कहना है कि झाड़ियों में आग लगी है और उसे बुझाने का काम जारी है. अभी तक जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है.
झाड़ियों में लगी है आग
दमकल विभाग से जुड़े अधिकारियों ने बताया कि दोपहर 2 बजकर 55 मिनट पर फायर कंट्रोल रूम को सूचना मिली थी कि इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम के पास झाड़ियों में आग लग गई है. मौके पर तुरंत दमकल की आठ गाड़ियों को भेजा गया जिनके द्वारा आग बुझाने का काम जारी है.
झाड़ियां सूखी होने के कारण आग तेजी से फैल रही है जिस कारण आग बुझाने में फायर ब्रिगेड की टीम को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
नहीं हुआ कोई जान माल का नुकसान
फायर डिपार्टमेंट के अधिकारियों ने बताया कि अभी तक जानमाल के नुकसान की कोई सूचना नहीं है क्योंकि आग खुले जगह में लगी है और आस पास कोई रिहायशी इलाका नहीं है. फिलहाल आग को बुझाया जा रहा है और मौके पर दमकल की और गाड़ियां भेजी जा रही है.
आग लगने का कारण अभी पता नहीं चल सका है लेकिन यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि किसी द्वारा जलती बीड़ी या सिगरेट फेकी गई थी जिस कारण सुखी झाड़ियों में आग लगी है.