ETV Bharat / state

Delhi Aiims: डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद आग पर पाया गया काबू, कोई हताहत नहीं

author img

By

Published : Jun 17, 2021, 1:08 AM IST

Updated : Jul 17, 2021, 7:28 AM IST

दिल्ली एम्स (Delhi AIIMS) अस्पताल के कन्वर्जन ब्लॉक की 9वीं मंजिल पर रात के करीब साढ़े दस बजे आग लग(Fire Broke Out) गई. जिसपर अब काबू पा लिया गया है. जानकारी के मुताबिक कन्वर्जन ब्लॉक की नौंवी मंजिल(9th floor of conversion block) पर आग लगी थी, यहां पर मरीज नहीं होते हैं इस मंजिल में लैब और बाकी ऑफिस होते हैं.

fire-broke-out-at-aiims-delhi-in-under-control-after-one-and-a-half-hours-of-effort
डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद आग पर पाया गया काबू.

नई दिल्ली: बुधवार देर रात एम्स (Delhi AIIMS) के कन्वर्जन ब्लॉक की नौंवी मंजिल(9th floor of conversion block) में आग लग (Fire Broke Out) गई, जिस पर अब काबू पा लिया गया. आग पर काबू पाने में दमकल विभाग की गाड़ियों को लगभग डेढ़ घंटे का वक्त लगा. एम्स प्रशासन के मुताबिक आग लगने की वजह से कोई जनहानि नहीं हुई है.

20 दमकल वाहनों ने पाया काबू

एम्स के नौवीं मंजिल पर आग की लपटें देखने को मिली थी, जिसके बाद अग्निशमन विभाग की ओर से 20 दमकल वाहन मौके पहुंचे और लगभग 1.5 घंटे में आग पर काबू पा लया. हालांकि राहत की खबर ये रही कि इस ब्लॉक में एडमिट वॉर्ड नहीं है. दिल्ली एम्स के मुताबिक आग लगने की जगह पर(9th floor of conversion block) डायग्नोस्टिक लैब थी. लैब में काम करने वाले स्वास्थ्यकर्मियों को समय रहते निकाल लिया गया, जिसके चलते कोई अनहोनी नहीं हुई.

डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद आग पर पाया गया काबू.

पहले भी हो चुकी है आग लगने की घटना

इससे पहले दिल्ली एम्स (Delhi AIIMS) में 17 अगस्त 2019 के दौरान भी आगजनी (Fire Broke Out) की घटना सामने आई थी .उस घटना के निशान अभी भी एम्स के एकेडमिक ब्लॉक में नजर आते हैं, जिसमें करोड़ों रुपये की अत्याधुनिक लैब जल गई थीं.

पढ़ें-इलिनॉयस में रसायन संयंत्र में लगी आग पर काबू पाने की कोशिश अब भी जारी

इससे पहले वर्ष 2016 में भी ऐसी घटना सामने आई थी। साल 2016 से लेकर 3 अप्रैल 2019 के बीच एम्स प्रबंधन ने चार बार एडवाइजरी जारी करते हुए विभागों को सतर्कता बरतने के निर्देश दिए थे. लेकिन हालात फिर भी नहीं बदले.

पढ़ें-Parking Facility: IGI एयरपोर्ट पर 3 दिन तक निजी वाहनों की पार्किंग फ्री

नई दिल्ली: बुधवार देर रात एम्स (Delhi AIIMS) के कन्वर्जन ब्लॉक की नौंवी मंजिल(9th floor of conversion block) में आग लग (Fire Broke Out) गई, जिस पर अब काबू पा लिया गया. आग पर काबू पाने में दमकल विभाग की गाड़ियों को लगभग डेढ़ घंटे का वक्त लगा. एम्स प्रशासन के मुताबिक आग लगने की वजह से कोई जनहानि नहीं हुई है.

20 दमकल वाहनों ने पाया काबू

एम्स के नौवीं मंजिल पर आग की लपटें देखने को मिली थी, जिसके बाद अग्निशमन विभाग की ओर से 20 दमकल वाहन मौके पहुंचे और लगभग 1.5 घंटे में आग पर काबू पा लया. हालांकि राहत की खबर ये रही कि इस ब्लॉक में एडमिट वॉर्ड नहीं है. दिल्ली एम्स के मुताबिक आग लगने की जगह पर(9th floor of conversion block) डायग्नोस्टिक लैब थी. लैब में काम करने वाले स्वास्थ्यकर्मियों को समय रहते निकाल लिया गया, जिसके चलते कोई अनहोनी नहीं हुई.

डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद आग पर पाया गया काबू.

पहले भी हो चुकी है आग लगने की घटना

इससे पहले दिल्ली एम्स (Delhi AIIMS) में 17 अगस्त 2019 के दौरान भी आगजनी (Fire Broke Out) की घटना सामने आई थी .उस घटना के निशान अभी भी एम्स के एकेडमिक ब्लॉक में नजर आते हैं, जिसमें करोड़ों रुपये की अत्याधुनिक लैब जल गई थीं.

पढ़ें-इलिनॉयस में रसायन संयंत्र में लगी आग पर काबू पाने की कोशिश अब भी जारी

इससे पहले वर्ष 2016 में भी ऐसी घटना सामने आई थी। साल 2016 से लेकर 3 अप्रैल 2019 के बीच एम्स प्रबंधन ने चार बार एडवाइजरी जारी करते हुए विभागों को सतर्कता बरतने के निर्देश दिए थे. लेकिन हालात फिर भी नहीं बदले.

पढ़ें-Parking Facility: IGI एयरपोर्ट पर 3 दिन तक निजी वाहनों की पार्किंग फ्री

Last Updated : Jul 17, 2021, 7:28 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.