ETV Bharat / state

JNU की केमिस्ट्री लैब में लगी आग, 7 छात्र घायल - जेएनयू में आग

दिल्ली के जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी के केमिस्ट्री लैब में मंगलवार को आग लग गई. इस घटना में सात छात्र घायल हो गए हैं, जिन्हें इलाज के लिए AIIMS में भर्ती कराया गया है. फिलहाल मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग बुझा ली है. बताया जा रहा है कि आग शार्ट सर्किट की वजह से लगी थी.

D
D
author img

By

Published : Feb 28, 2023, 11:03 PM IST

नई दिल्ली: देश की चर्चित यूनिवर्सिटी में से एक दिल्ली की जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी (जेएनयू) के केमिस्ट्री लैब में शार्ट सर्किट की वजह से आग लग गई. आग लगने से 7 छात्र घायल हो गए और उन्हें इलाज के लिए एम्स भेजा गया है. यह घटना जेएनयू के स्कूल ऑफ फिजिकल साइंससेज की केमिस्ट्री लैब में हुआ है. भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) जेएनयू इकाई के मंत्री विकास पटेल ने इसकी पुष्टि की है. हालांकि, अभी तक इस घटना पर जेएनयू प्रशासन की ओर से कोई बयान नहीं आया है.

एबीवीपी के जेएनयू इकाई के मंत्री विकास ने कहा कि लैब में आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल विभाग को सूचना दी गई. आग पर कुछ ही देर में काबू पा लिया गया. विकास ने कहा कि इस घटना में 7 छात्र घायल हो गए और उन्हें तुरंत एम्स ले जाया गया. जहां उनका इलाज किया जा रहा है. यहां जानकारी के लिए बताते चले की कुछ दिनों पहले दिल्ली के दयाल सिंह कॉलेज की प्रयोगशाला में विस्फोट हुआ था, जिसमें शिक्षिका बुरी तरह से घायल हो गई थीं. छात्रों को हल्की चोटे आई थी. सभी को एम्स इलाज के लिए भेजा गया था.

हो सकती थी बड़ी घटना: भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) जेएनयू इकाई के मंत्री विकास पटेल ने इस घटना के लिए सीधे तौर पर जेएनयू प्रशासन पर सवाल खड़े कर दिए. उन्होंने कहा कि यह घटना बड़ी हो सकती थी. आग लगने के दौरान आग से बचाव में लिए जरूरी निर्देशों का पालन नहीं किया गया. यहां पर फायर अलार्म भी नहीं था. आगे इस तरह की घटना से सबक और लैब में अग्निशमन सेवन व्यवस्था बेहतर करने के लिए एबीवीपी जेएनयू इकाई ने जेएनयू कुलपति को पत्र भी लिखा है.

इसे भी पढ़ें: नोएडा: सेक्टर 44 के जंगल में लगी भीषण आग, फायर ब्रिगेड ने पाया आग पर काबू

2016 में भी लग चुकी है आग: जेएनयू में आग लगने की घटना इससे पहले साल 2016 में देखने को मिली थी. उन दिनों जेएनयू के पर्यावरण विज्ञान संस्थान में एक प्रयोगशाला में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई थी. इस घटना में कई करोड़ की प्रायोगिक उपकरण नष्ट हो गए थे. इस घटना से सबक लेते हुए जेएनयू प्रशासन ने तुरंत उस संस्थान में फायर अलार्म, अग्निशमन एवं बचाव के उचित उपाय कर दिए गए थे.

इसे भी पढ़ें: दिल्ली में सड़क हादसे रोकने के लिए केजरीवाल ने की समीक्षा बैठक

नई दिल्ली: देश की चर्चित यूनिवर्सिटी में से एक दिल्ली की जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी (जेएनयू) के केमिस्ट्री लैब में शार्ट सर्किट की वजह से आग लग गई. आग लगने से 7 छात्र घायल हो गए और उन्हें इलाज के लिए एम्स भेजा गया है. यह घटना जेएनयू के स्कूल ऑफ फिजिकल साइंससेज की केमिस्ट्री लैब में हुआ है. भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) जेएनयू इकाई के मंत्री विकास पटेल ने इसकी पुष्टि की है. हालांकि, अभी तक इस घटना पर जेएनयू प्रशासन की ओर से कोई बयान नहीं आया है.

एबीवीपी के जेएनयू इकाई के मंत्री विकास ने कहा कि लैब में आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल विभाग को सूचना दी गई. आग पर कुछ ही देर में काबू पा लिया गया. विकास ने कहा कि इस घटना में 7 छात्र घायल हो गए और उन्हें तुरंत एम्स ले जाया गया. जहां उनका इलाज किया जा रहा है. यहां जानकारी के लिए बताते चले की कुछ दिनों पहले दिल्ली के दयाल सिंह कॉलेज की प्रयोगशाला में विस्फोट हुआ था, जिसमें शिक्षिका बुरी तरह से घायल हो गई थीं. छात्रों को हल्की चोटे आई थी. सभी को एम्स इलाज के लिए भेजा गया था.

हो सकती थी बड़ी घटना: भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) जेएनयू इकाई के मंत्री विकास पटेल ने इस घटना के लिए सीधे तौर पर जेएनयू प्रशासन पर सवाल खड़े कर दिए. उन्होंने कहा कि यह घटना बड़ी हो सकती थी. आग लगने के दौरान आग से बचाव में लिए जरूरी निर्देशों का पालन नहीं किया गया. यहां पर फायर अलार्म भी नहीं था. आगे इस तरह की घटना से सबक और लैब में अग्निशमन सेवन व्यवस्था बेहतर करने के लिए एबीवीपी जेएनयू इकाई ने जेएनयू कुलपति को पत्र भी लिखा है.

इसे भी पढ़ें: नोएडा: सेक्टर 44 के जंगल में लगी भीषण आग, फायर ब्रिगेड ने पाया आग पर काबू

2016 में भी लग चुकी है आग: जेएनयू में आग लगने की घटना इससे पहले साल 2016 में देखने को मिली थी. उन दिनों जेएनयू के पर्यावरण विज्ञान संस्थान में एक प्रयोगशाला में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई थी. इस घटना में कई करोड़ की प्रायोगिक उपकरण नष्ट हो गए थे. इस घटना से सबक लेते हुए जेएनयू प्रशासन ने तुरंत उस संस्थान में फायर अलार्म, अग्निशमन एवं बचाव के उचित उपाय कर दिए गए थे.

इसे भी पढ़ें: दिल्ली में सड़क हादसे रोकने के लिए केजरीवाल ने की समीक्षा बैठक

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.