ETV Bharat / state

क्वारंटाइन का उल्लंघन होने पर 176 लोगों के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने दर्ज की FIR - दिल्ली कोरोना वायरस न्यूज

दिल्ली में लगभग 25 हजार से ज्यादा लोगों को क्वारन्टीन में रहने के निर्देश सरकार की तरफ से जारी किये गए है. लेकिन लोग इसका उल्लंघन करते हुए नजर आ रहे है. अभी तक ऐसे 176 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई हैं.

FIR registered against people violating quarantine guidelines by government in delhi
मोबाइल ने बताया क्वारन्टीन का हो रहा उल्लंघन
author img

By

Published : Apr 6, 2020, 1:22 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी में 25 हजार से ज्यादा लोगों को क्वारन्टीन में रहने के निर्देश सरकार की तरफ से दिये गए हैं. ऐसे लोगों को कहा गया है कि वह घर से न निकलें. लेकिन कुछ लोग इसका उल्लंघन कर रहे हैं. टेक्निकल सर्विलांस की मदद से ऐसे लोगों पर नजर रखी जा रही है. इसकी मदद से अब तक 176 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. यह लोग सरकार के आदेश का उल्लंघन करते हुए घर से निकले थे.

मोबाइल ने बताया क्वारंटाइन का हो रहा उल्लंघन

लोगों के मोबाइल नंबर किये गए साझा
जानकारी के अनुसार दिल्ली सरकार ने 30,000 से ज्यादा लोगों को क्वारन्टीन में रहने के आदेश दिए हुए हैं. ऐसे लोगों को यह सलाह दी गई है कि वह घर से बिल्कुल बाहर नहीं निकलेंगे. इन पर नजर रखने के लिए दिल्ली सरकार की तरफ से 25,000 से ज्यादा लोगों के मोबाइल नंबर भी दिल्ली पुलिस के साथ साझा किए गए थे. सरकार की तरफ से दिल्ली पुलिस को यह निर्देश दिए गए थे कि इन लोगों पर नजर रखी जाए. अगर वह घर से बाहर निकलते हैं तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए.



सभी एसएचओ रख रहे नजर
दिल्ली पुलिस के प्रत्येक थाने के क्षेत्र में रहने वाले लोगों की जानकारी वहां के एसएचओ को मोबाइल सहित दी गई है. इसके बाद से एसएचओ टेक्निकल सर्विलांस के जरिए अपने क्षेत्र में रहने वाले लोगों पर नजर रख रहे हैं.

यह देखा जा रहा है कि उनका मोबाइल एक ही जगह पर मौजूद है या अपनी लोकेशन बदल रहा है. इस कड़ी में कई ऐसे लोगों के बारे में पुलिस को जानकारी मिली जो अपनी लोकेशन बदल रहे थे. ऐसे 176 लोगों के खिलाफ दिल्ली पुलिस में अब तक एफआईआर दर्ज की गई है. इस एफआईआर में उन पर आरोप है कि वह कोरोना वायरस जैसी बीमारी को फैलाने की कोशिश कर रहे हैं.



सुबह-शाम की सैर का बना रहे बहाना
पुलिस जब उल्लंघन करने वाले लोगों को पकड़ रही है तो वह अजीब बहाने बना रहे हैं. कोई कह रहा है कि वह सुबह की सैर पर निकला था तो कोई शाम की सैर का बहाना बना रहा है. उन्हें इस बात की भी अच्छे से जानकारी है कि उनके कोरोना से संक्रमित होने की आशंका है जिसके चलते उन्हें घर में रहने को कहा गया है. लेकिन इसके बावजूद वह बाहर निकल रहे हैं. पुलिस की तरफ से उन्हें चेतावनी दी गई है कि वह घर से बाहर ना निकले अन्यथा उनके खिलाफ गंभीर कार्रवाई की जाएगी.

इन जिलों से ज्यादा मामले आये सामने

जिला मामलों की संख्या
1.द्वारका35
2.बाहरी 34
3.दक्षिण पश्चिम31
4.दक्षिण पूर्वी 27
5.मध्य13
6.दक्षिण12
7.उत्तर पश्चिम12

अन्य जिलों में भी एफआईआर दर्ज की गई है, लेकिन उनकी संख्या कम है.

नई दिल्ली: राजधानी में 25 हजार से ज्यादा लोगों को क्वारन्टीन में रहने के निर्देश सरकार की तरफ से दिये गए हैं. ऐसे लोगों को कहा गया है कि वह घर से न निकलें. लेकिन कुछ लोग इसका उल्लंघन कर रहे हैं. टेक्निकल सर्विलांस की मदद से ऐसे लोगों पर नजर रखी जा रही है. इसकी मदद से अब तक 176 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. यह लोग सरकार के आदेश का उल्लंघन करते हुए घर से निकले थे.

मोबाइल ने बताया क्वारंटाइन का हो रहा उल्लंघन

लोगों के मोबाइल नंबर किये गए साझा
जानकारी के अनुसार दिल्ली सरकार ने 30,000 से ज्यादा लोगों को क्वारन्टीन में रहने के आदेश दिए हुए हैं. ऐसे लोगों को यह सलाह दी गई है कि वह घर से बिल्कुल बाहर नहीं निकलेंगे. इन पर नजर रखने के लिए दिल्ली सरकार की तरफ से 25,000 से ज्यादा लोगों के मोबाइल नंबर भी दिल्ली पुलिस के साथ साझा किए गए थे. सरकार की तरफ से दिल्ली पुलिस को यह निर्देश दिए गए थे कि इन लोगों पर नजर रखी जाए. अगर वह घर से बाहर निकलते हैं तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए.



सभी एसएचओ रख रहे नजर
दिल्ली पुलिस के प्रत्येक थाने के क्षेत्र में रहने वाले लोगों की जानकारी वहां के एसएचओ को मोबाइल सहित दी गई है. इसके बाद से एसएचओ टेक्निकल सर्विलांस के जरिए अपने क्षेत्र में रहने वाले लोगों पर नजर रख रहे हैं.

यह देखा जा रहा है कि उनका मोबाइल एक ही जगह पर मौजूद है या अपनी लोकेशन बदल रहा है. इस कड़ी में कई ऐसे लोगों के बारे में पुलिस को जानकारी मिली जो अपनी लोकेशन बदल रहे थे. ऐसे 176 लोगों के खिलाफ दिल्ली पुलिस में अब तक एफआईआर दर्ज की गई है. इस एफआईआर में उन पर आरोप है कि वह कोरोना वायरस जैसी बीमारी को फैलाने की कोशिश कर रहे हैं.



सुबह-शाम की सैर का बना रहे बहाना
पुलिस जब उल्लंघन करने वाले लोगों को पकड़ रही है तो वह अजीब बहाने बना रहे हैं. कोई कह रहा है कि वह सुबह की सैर पर निकला था तो कोई शाम की सैर का बहाना बना रहा है. उन्हें इस बात की भी अच्छे से जानकारी है कि उनके कोरोना से संक्रमित होने की आशंका है जिसके चलते उन्हें घर में रहने को कहा गया है. लेकिन इसके बावजूद वह बाहर निकल रहे हैं. पुलिस की तरफ से उन्हें चेतावनी दी गई है कि वह घर से बाहर ना निकले अन्यथा उनके खिलाफ गंभीर कार्रवाई की जाएगी.

इन जिलों से ज्यादा मामले आये सामने

जिला मामलों की संख्या
1.द्वारका35
2.बाहरी 34
3.दक्षिण पश्चिम31
4.दक्षिण पूर्वी 27
5.मध्य13
6.दक्षिण12
7.उत्तर पश्चिम12

अन्य जिलों में भी एफआईआर दर्ज की गई है, लेकिन उनकी संख्या कम है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.