नई दिल्ली/नोएडा: थाना सेक्टर 58 के सेक्टर 62 में 10 अप्रैल को एक व्यक्ति के साथ बाइक सवार बदमाशों द्वारा की गई लूट मामले में पुलिस की उदासीनता सामने आई है. दरअसल पीड़ित घटना के बाद से लगातार पुलिस चौकी और थाना का चक्कर काट रहा है, लेकिन अभी तक उसकी FIR दर्ज नहीं हुई है. पुलिस द्वारा पीड़ित को आजकल में मुकदमा दर्ज करने की बात कही जा रही है.
पीड़ित विपुल कोहली ने बताया कि वह 10 अप्रैल को सेक्टर 62 के सी ब्लॉक मार्केट स्थित अपनी ड्राई क्लीन की दुकान बंदकर अपने घर वापस जा रहे थे. इसी दौरान बाइक सवार दो युवक आए और उनके गले से सोने की चेन और लॉकेट लूटकर फरार हो गए. इसके बाद पुलिस को घटना से अवगत कराया गया, लेकिन उनकी तरफ से कोई खास जवाब नहीं मिला.
उन्होंने बताया कि घटना के बाद सोशल मीडिया पर भी शिकायत की गई, लेकिन कोई रिप्लाई नहीं आया. ऐसे में पुलिस अब मुकदमा दर्ज करेगी या नहीं यह अभी तक पता नहीं चल पा रहा है. वहीं, पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है.
ये भी पढ़ें: गोविंदपुरी में हत्या की सुलझी गुत्थी, पत्नी से अफेयर के शक में आरोपी ने सुआ घोंपकर की थी हत्या
डीसीपी नोएडा हरिशचंद्र का कहना है कि मुकदमा दर्ज करने के लिए संबंधित थाना प्रभारी को निर्देशित किया गया था. मुकदमा क्यों दर्ज नहीं हुआ है. इसकी जांच की जाएगी. साथ ही पीड़ित से संपर्क कर मेरे द्वारा मुकदमा दर्ज करने का आदेश जारी किया जाएगा. अगर मुकदमा दर्ज अब तक थाने द्वारा नहीं हुआ है, तो इसकी भी जांच होगी.
ये भी पढ़ें: Two Died in Road Accident: नोएडा में अज्ञात वाहन ने बाइक को मारी टक्कर, दो की मौत