ETV Bharat / state

दिल्ली में 56 फीसदी से ज्यादा आबादी तक पहुंचा कोरोना, पांचवें सीरो सर्वे की रिपोर्ट में खुलासा - पांचवे सीरो सर्वे पर सत्येंद्र जैन

दिल्ली के सबसे बड़े सीरो सर्वे की रिपोर्ट आ चुकी है. स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने आज इसकी रिपोर्ट जारी करते हुए बताया कि दिल्ली की 56 फीसदी से ज्यादा आबादी तक कोरोना पहुंच चुका है.

Fifth sero survey report
सत्येंद्र जैन
author img

By

Published : Feb 2, 2021, 4:10 PM IST

Updated : Feb 2, 2021, 6:44 PM IST

नई दिल्ली: 15 जनवरी से 23 जनवरी के बीच दिल्ली में पांचवां सीरो सर्वे हुआ था. इस दौरान 28 हजार सैम्पल लिए गए थे. दिल्ली के हर एक म्युनिसिपल वार्ड से 100 सैंपल लिए गए. 10 जनवरी से 23 जनवरी के बीच ये सर्वे करवाया गया था.

जानकारी देते स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन.

बता दें कि दिल्ली में पहला सीरो सर्वे जून-जुलाई में कराया गया था, जिसमें 23.4% लोगों में एंटीबॉडीज पाई गई थी. वहीं अगस्त में 29.1% लोगों में एंटीबॉडीज मिली. इसके बाद सितंबर में 25.1% और अक्टूबर में 25.5% लोगों में एंटीबॉडी मिली थी. पांचवे और सबसे बड़े सीरो सर्वे में 56.13 फीसदी लोग पॉजिटिव पाए गए हैं, यानि इतने लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं.

दक्षिणी पूर्वी दिल्ली में सबसे ज्यादा संक्रमित

स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने बताया कि उत्तरी दिल्ली में सबसे कम 49.01 फीसदी आबादी में सीरो पॉजिटिविटी मिली है. वहीं दक्षिणी पूर्वी दिल्ली में सबसे ज्यादा 62.18 फीसदी लोग पॉजिटिव पाए गए हैं. बाकी जिलों का आंकड़ा देखें, तो सेंट्रल दिल्ली में 56.78 फीसदी, नई दिल्ली में 54.69 फीसदी, शाहदरा में 56.53 फीसदी, उत्तरी पूर्वी दिल्ली में 53.88 फीसदी और उत्तरी पश्चिमी दिल्ली में 54.32 फीसदी लोग पॉजिटिव पाए गए हैं. वहीं दक्षिणी दिल्ली में यह आंकड़ा 56.96 फीसदी, दक्षिणी पश्चिमी दिल्ली में 50.93 फीसदी, पश्चिमी दिल्ली में 58.6 फीसदी और पूर्वी दिल्ली में 58.81 फीसदी है.

सत्येंद्र जैन ने कहा-

ये देश का सबसे बड़ा सीरो सर्वे था. किसी भी राज्य में इतना बड़ा सर्वे नहीं हुआ है. उन्होंने बताया कि इससे पहले के सर्वे में पॉजिटिविटी 25-26 फीसदी रही है.

क्या 56 फीसदी से ज्यादा की आबादी का सीरो पॉजिटिव होना, हर्ड इम्युनिटी का इशारा है?

इस सवाल पर सत्येंद्र जैन ने कहा कि हमें इस डिबेट में नहीं पड़ना चाहिए. इसे लेकर विशेषज्ञों की राय अलग-अलग है, लेकिन उन्होंने ये जरूर कहा कि हम हर्ड इम्युनिटी की तरफ बढ़ रहे हैं. सत्येंद्र जैन ने कहा कि इस बार के सर्वे में हमने तीन बदलाव किए थे. एक तो सैम्पल साइज बढ़ाया गया, सोशियो इकोनॉमिक तरीके से सैम्पल लिए गए. इस बार सैंपलिंग के लिए सबसे अच्छी और सेंसेटिव किट का इस्तेमाल किया गया.

इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में डायरेक्टर जनरल हेल्थ सर्विसेज, डॉ. नूतन मुंडेजा भी मौजूद रहीं. उन्होंने सीरो सर्वे की पूरी प्रक्रिया की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि मौलाना आजाद मेडिकल इंस्टीट्यूट के साथ मिलकर यह सर्वे किया गया था और इसकी जांच आईएलबीएस में कराई गई.

सत्येंद्र जैन ने कहा-

हम पहले से ही कहते रहे हैं कि कम्युनिटी में स्प्रेड है. अब जबकि 56 फीसदी से ज्यादा आबादी पॉजिटिव हो चुकी है, ऐसे में आप केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री से पूछिए कि कोरोना का कम्युनिटी स्प्रेड हुआ है कि नहीं.

दिल्ली में कम होते कोरोना का जिक्र करते हुए सत्येंद्र जैन ने कहा कि अब लगातार 200 से कम केस हैं और 1 फीसदी से कम संक्रमण दर है. लेकिन अब भी मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग जरूरी है.

नई दिल्ली: 15 जनवरी से 23 जनवरी के बीच दिल्ली में पांचवां सीरो सर्वे हुआ था. इस दौरान 28 हजार सैम्पल लिए गए थे. दिल्ली के हर एक म्युनिसिपल वार्ड से 100 सैंपल लिए गए. 10 जनवरी से 23 जनवरी के बीच ये सर्वे करवाया गया था.

जानकारी देते स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन.

बता दें कि दिल्ली में पहला सीरो सर्वे जून-जुलाई में कराया गया था, जिसमें 23.4% लोगों में एंटीबॉडीज पाई गई थी. वहीं अगस्त में 29.1% लोगों में एंटीबॉडीज मिली. इसके बाद सितंबर में 25.1% और अक्टूबर में 25.5% लोगों में एंटीबॉडी मिली थी. पांचवे और सबसे बड़े सीरो सर्वे में 56.13 फीसदी लोग पॉजिटिव पाए गए हैं, यानि इतने लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं.

दक्षिणी पूर्वी दिल्ली में सबसे ज्यादा संक्रमित

स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने बताया कि उत्तरी दिल्ली में सबसे कम 49.01 फीसदी आबादी में सीरो पॉजिटिविटी मिली है. वहीं दक्षिणी पूर्वी दिल्ली में सबसे ज्यादा 62.18 फीसदी लोग पॉजिटिव पाए गए हैं. बाकी जिलों का आंकड़ा देखें, तो सेंट्रल दिल्ली में 56.78 फीसदी, नई दिल्ली में 54.69 फीसदी, शाहदरा में 56.53 फीसदी, उत्तरी पूर्वी दिल्ली में 53.88 फीसदी और उत्तरी पश्चिमी दिल्ली में 54.32 फीसदी लोग पॉजिटिव पाए गए हैं. वहीं दक्षिणी दिल्ली में यह आंकड़ा 56.96 फीसदी, दक्षिणी पश्चिमी दिल्ली में 50.93 फीसदी, पश्चिमी दिल्ली में 58.6 फीसदी और पूर्वी दिल्ली में 58.81 फीसदी है.

सत्येंद्र जैन ने कहा-

ये देश का सबसे बड़ा सीरो सर्वे था. किसी भी राज्य में इतना बड़ा सर्वे नहीं हुआ है. उन्होंने बताया कि इससे पहले के सर्वे में पॉजिटिविटी 25-26 फीसदी रही है.

क्या 56 फीसदी से ज्यादा की आबादी का सीरो पॉजिटिव होना, हर्ड इम्युनिटी का इशारा है?

इस सवाल पर सत्येंद्र जैन ने कहा कि हमें इस डिबेट में नहीं पड़ना चाहिए. इसे लेकर विशेषज्ञों की राय अलग-अलग है, लेकिन उन्होंने ये जरूर कहा कि हम हर्ड इम्युनिटी की तरफ बढ़ रहे हैं. सत्येंद्र जैन ने कहा कि इस बार के सर्वे में हमने तीन बदलाव किए थे. एक तो सैम्पल साइज बढ़ाया गया, सोशियो इकोनॉमिक तरीके से सैम्पल लिए गए. इस बार सैंपलिंग के लिए सबसे अच्छी और सेंसेटिव किट का इस्तेमाल किया गया.

इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में डायरेक्टर जनरल हेल्थ सर्विसेज, डॉ. नूतन मुंडेजा भी मौजूद रहीं. उन्होंने सीरो सर्वे की पूरी प्रक्रिया की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि मौलाना आजाद मेडिकल इंस्टीट्यूट के साथ मिलकर यह सर्वे किया गया था और इसकी जांच आईएलबीएस में कराई गई.

सत्येंद्र जैन ने कहा-

हम पहले से ही कहते रहे हैं कि कम्युनिटी में स्प्रेड है. अब जबकि 56 फीसदी से ज्यादा आबादी पॉजिटिव हो चुकी है, ऐसे में आप केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री से पूछिए कि कोरोना का कम्युनिटी स्प्रेड हुआ है कि नहीं.

दिल्ली में कम होते कोरोना का जिक्र करते हुए सत्येंद्र जैन ने कहा कि अब लगातार 200 से कम केस हैं और 1 फीसदी से कम संक्रमण दर है. लेकिन अब भी मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग जरूरी है.

Last Updated : Feb 2, 2021, 6:44 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.