ETV Bharat / state

गुजरात विधानसभा और एमसीडी चुनाव में हार के डर से भाजपा झूठी चिट्ठियां लिखवा रही है: भारद्वाज - भाजपा झूठी चिट्ठियां लिखवा रही

गुजरात और एमसीडी चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी के नेता सौरभ भारद्वाज ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि भाजपा झूठी चिट्ठियां लिखवा रही है. साथ ही साथ उन्होंने पंजाब चुनाव की याद दिलाते हुए प्रधानमंत्री मोदी से केजरीवाल पर हो रही जांच की रिपोर्ट भी मांगी है.

सौरभ भारद्वाज
सौरभ भारद्वाज
author img

By

Published : Nov 7, 2022, 10:30 PM IST

नई दिल्ली: गुजरात विधानसभा चुनाव और एमसीडी चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी के विधायक सौरभ भारद्वाज ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की और बीजेपी को घेरते हुए उन पर कई आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि पंजाब की तरह गुजरात-एमसीडी चुनाव में हार के डर से भाजपा झूठी चिट्ठियां लिखवा रही है. गुजरात-एमसीडी चुनाव से पहले प्रधानमंत्री कार्यालय, गृह मंत्री कार्यालय और जांच एजेंसियां अपनी विश्वसनीयता को ताक पर रख कई झूठे आरोप लगाएंगे.

पंजाब चुनाव से पहले भाजपा ने कुमार विश्वास से बुलवाया कि अरविंद केजरीवाल पंजाब को खालिस्तान बनाना चाहते हैं. पंजाब के तत्कालीन मुख्यमंत्री की चिट्ठी पर अमित शाह ने जांच करवाई, गृह मंत्री देश को बताएं कि उस जांच का क्या हुआ. इससे जुड़ी याचिका को मुख्य न्यायाधीश की बेंच ने खारिज किया. भाजपा तथाकथित एक्साइज घोटाले के सारे सुबूत होने का दावा करती थी, लेकिन 4 महीने बाद भी सीबीआई-ईडी ख़ाली हाथ है.

सौरभ भारद्वाज ने कहा कि जिस तरीके से गुजरात और दिल्ली नगर निगम के चुनाव नजदीक आ रहे हैं, ऐसे में हमें पूरा विश्वास है कि भारतीय जनता पार्टी अपने पुराने ट्रैक रिकॉर्ड के हिसाब से वही सारी चीजें करेगी, जो उन्होंने पंजाब चुनाव से पहले की थी. पंजाब के चुनाव से ठीक पहले भाजपा कुमार विश्वास को लेकर आए.

उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल पंजाब को भारत से अलग करके एक नया देश बनाकर उसके प्रधानमंत्री बनना चाहते हैं. उनका वक्तव्य खत्म ही हुआ था कि पूरी प्लानिंग के तहत भाजपा का एक-एक प्रवक्ता टीवी पर आकर बोला कि अरविंद केजरीवाल उग्रवादी, खालिस्तानी हैं. देश को तोड़कर एक नया देश बनाने के लिए काम कर रहे हैं.

भाजपा झूठी चिट्ठियां लिखवा रही

सौरभ ने कहा सिख्स फॉर जस्टिस नाम की एक प्रो खालिस्तानी आर्गेनाइजेशन की तरफ से चिट्ठी लिखाई गई. ये चिट्ठी भी भाजपा के इशारों पर लिखी जाती है. वह चिट्ठी पूरे दिन टीवी पर प्रचारित की गई. उस समय चिट्ठी को लेकर पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने अमित शाह को एक और चिट्ठी लिखी कि अरविंद केजरीवाल उग्रवादी हैं. वह एक नया देश बना रहे हैं. इस पर तुरंत अमित शाह यह कहकर चिट्ठी को जांच एजेंसी को भेज देते हैं कि यह बहुत गंभीर मामला है. हम देश को बिल्कुल नहीं टूटने देंगे. इस तरह से अरविंद केजरीवाल खालिस्तानी करके पूरा माहौल बनाया गया.

ये भी पढ़ें: एमसीडी चुनाव से पहले या बाद में सिसोदिया जाएंगे जेल : प्रवेश वर्मा

पीएम बताए जांच का क्या हुआ

विधायक सौरभ भारद्वाज ने कहा कि आज मैं प्रधानमंत्री और गृहमंत्री से जानना चाहता हूं कि उस मामले की जांच का क्या हुआ. पहले तो इसे लेकर पूरे दिन चर्चा हो रही थी कि अरविंद केजरीवाल एक नया देश बना रहे हैं. उन पर एनआईए से जांच करवाई जा रही थी. उनको उग्रवादी कहा जा रहा था. मैं आज केंद्र सरकार से जानना चाहता हूं कि आखिर उस जांच का क्या हुआ. आपने तीन बार चुने हुए मुख्यमंत्री पर इतना बड़ा आरोप लगाया, उसका क्या हुआ.

उसके बाद दिल्ली के हाईकोर्ट, चीफ जस्टिस साहब की बैंच ने यह पिटिशन खारिज की, जिसमें कहा गया था कि अरविंद केजरीवाल उग्रवादी हैं. आज जब गुजरात का चुनाव आ रहा है तो उसी तरीके से भाजपा चिट्ठियां लिखवा रही है. कुछ लोगों को सरकारी गवाह बनाया जा रहा है. कभी मनीष सिसोदिया के खास बताया जा रहा था. आज कहा जा रहा है कि ये भाजपा के खास हैं, इसलिए मनीष सिसोदिया के खिलाफ गवाही दे रहे हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.