ETV Bharat / state

दिल्ली पुलिस के हेड कांस्टेबल पर किया था जानलेवा हमला, क्राईम ब्रांच ने पानीपत से दबोचा

attack on head constable of Delhi Police: दिल्ली पुलिस के हेड कांस्टेबल पर जानलेवा हमला करने के मामले में क्राईम ब्रांच ने पानीपत से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों की पहचान सुशील और शिलाक के तौर पर हुई है.

दिल्ली पुलिस के हेड कांस्टेबल पर जानलेवा हमला करने के मामले में दो गिरफ्तार
दिल्ली पुलिस के हेड कांस्टेबल पर जानलेवा हमला करने के मामले में दो गिरफ्तार
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Nov 17, 2023, 10:57 PM IST

नई दिल्ली: क्राइम ब्रांच वेस्टर्न रेंज एक की पुलिस टीम ने दिल्ली पुलिस के एक हेड कांसटेबल पर हमला कर उसकी हत्या की कोशिश करने के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों की पहचान सुशील उर्फ ​​शिला पहलवान और शिलाक के रूप में हुई है. ये दोनो गोहाना, सोनीपत, हरियाणा के रहने वाले हैं. इन्होंने इसी महीने 16 नवंबर को वारदात को अंजाम दिया था.

अशोक नगर, सोनीपत में दिल्ली पुलिस के हेड कांस्टेबल परवीन पर फायरिंग की गई थी. सोनीपत सिटी थाना की पुलिस को सूचना मिली थी. घायल को अस्पताल पहुंचाया गया. हेड कांस्टेबल की पत्नी के बयान पर एफआईआर दर्ज किया गया. हरियाणा पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही थी. इसी बीच क्राइम ब्रांच की टीम ने भी छानबीन शुरू की. डीसीपी सतीश कुमार की देखरेख में एक पुलिस टीम ने समलखा, पानीपत, हरियाणा के पास ट्रैप लगाया और इन दोनो को पकड़ा गया. उनकी पहचान सुशील उर्फ ​​शिला पहलवान और शीलक राम के रूप में की गई.

ये भी पढ़ें: गाजियाबाद में मकान के किराए को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट, वीडियो वायरल

पूछताछ के दौरान आरोपियों ने खुलासा किया कि उनके एक करीबी सहयोगी जिसका नाम राजेश नैन उर्फ ​​राजू है, की पीड़ित के साथ व्यक्तिगत दुश्मनी थी. 15 नवंबर को वे मास्टर माइंड राजेश नैन उर्फ ​​राजू, बिजेंद्र और बबला व अन्य लोगों के साथ पीड़ित को मारने के लिए उसके घर पहुंचे. पीड़ित ने अपने घर का गेट खोला तो राजेश उर्फ ​​राजू ने उस पर गोली चला दी और मौके से फरार हो गए. संयोग से हॉस्पिटल में पीड़ित की जान बच गई.

उसके बाद दोनों बदमाश अपनी गिरफ्तारी से बचने के लिए हरियाणा के समलखा इलाके में छिपे हुए थे. पकड़े गए आरोपियों में से सुशील उर्फ शिला पहलवान, गोहाना का रहने वाला है और उसने अपनी बुरी आदतों के कारण लगभग अपनी सारी पैतृक संपत्ति बेच दी. जिसके बाद वह क्राइम में इन्वॉल्व हो गया. शीलक राम, प्रॉपर्टी डीलर के रूप में काम करता था. वह राजेश नैन उर्फ ​​राजू के संपर्क में आया और फिर इस हत्या के प्रयास के मामले में शामिल हो गया.

नई दिल्ली: क्राइम ब्रांच वेस्टर्न रेंज एक की पुलिस टीम ने दिल्ली पुलिस के एक हेड कांसटेबल पर हमला कर उसकी हत्या की कोशिश करने के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों की पहचान सुशील उर्फ ​​शिला पहलवान और शिलाक के रूप में हुई है. ये दोनो गोहाना, सोनीपत, हरियाणा के रहने वाले हैं. इन्होंने इसी महीने 16 नवंबर को वारदात को अंजाम दिया था.

अशोक नगर, सोनीपत में दिल्ली पुलिस के हेड कांस्टेबल परवीन पर फायरिंग की गई थी. सोनीपत सिटी थाना की पुलिस को सूचना मिली थी. घायल को अस्पताल पहुंचाया गया. हेड कांस्टेबल की पत्नी के बयान पर एफआईआर दर्ज किया गया. हरियाणा पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही थी. इसी बीच क्राइम ब्रांच की टीम ने भी छानबीन शुरू की. डीसीपी सतीश कुमार की देखरेख में एक पुलिस टीम ने समलखा, पानीपत, हरियाणा के पास ट्रैप लगाया और इन दोनो को पकड़ा गया. उनकी पहचान सुशील उर्फ ​​शिला पहलवान और शीलक राम के रूप में की गई.

ये भी पढ़ें: गाजियाबाद में मकान के किराए को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट, वीडियो वायरल

पूछताछ के दौरान आरोपियों ने खुलासा किया कि उनके एक करीबी सहयोगी जिसका नाम राजेश नैन उर्फ ​​राजू है, की पीड़ित के साथ व्यक्तिगत दुश्मनी थी. 15 नवंबर को वे मास्टर माइंड राजेश नैन उर्फ ​​राजू, बिजेंद्र और बबला व अन्य लोगों के साथ पीड़ित को मारने के लिए उसके घर पहुंचे. पीड़ित ने अपने घर का गेट खोला तो राजेश उर्फ ​​राजू ने उस पर गोली चला दी और मौके से फरार हो गए. संयोग से हॉस्पिटल में पीड़ित की जान बच गई.

उसके बाद दोनों बदमाश अपनी गिरफ्तारी से बचने के लिए हरियाणा के समलखा इलाके में छिपे हुए थे. पकड़े गए आरोपियों में से सुशील उर्फ शिला पहलवान, गोहाना का रहने वाला है और उसने अपनी बुरी आदतों के कारण लगभग अपनी सारी पैतृक संपत्ति बेच दी. जिसके बाद वह क्राइम में इन्वॉल्व हो गया. शीलक राम, प्रॉपर्टी डीलर के रूप में काम करता था. वह राजेश नैन उर्फ ​​राजू के संपर्क में आया और फिर इस हत्या के प्रयास के मामले में शामिल हो गया.

ये भी पढ़ें: गाजीपुर में हुई कार सवार युवक की हत्या का सीसीटीवी फुटेज आया सामने, टीम बनाकर गिरफ्तारी में जुटी पुलिस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.