नई दिल्ली: दिल्ली के मशहूर सरोजनी नगर मार्केट में फर्जी तहबाजारी वसूली का धंधा चल रहा है. इससे मार्केट के वेंडर्स परेशान हैं. वेंडर्स का आरोप है कि एनडीएमसी के कुछ अधिकारी मिलकर यह धंधा करवा रहे हैं. इस बारे में एनडीएमसी के एनफोर्समेंट डिपार्टमेंट के अधिकारी की शिकायत पर सरोजनी नगर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. हालांकि अभी तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई है. मार्केट के दुकानदार ने बताया कि तहबाजारी की फर्जी रसीद बुक बनवाकर लोग वेंडरों से वसूली कर रहे हैं.
करीब 100 वेंडरों को मिला है तहबजारी: सरोजनी नगर मार्केट एसोसिएशन के एक पदाधिकारी ने बताया कि पूरी मार्केट में लगभग 100 वेंडरों को तहबाजारी मिली है, लेकिन मार्केट में करीब 500 से ज्यादा वेंडर्स अवैध रूप से दुकान लगाते हैं. अवैध तरीके से वसूली करने वाले लोग इन्हीं लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं. शिकायत मिली है कि यह लोग इन वेंडर्स को तहबाजारी लाइसेंस दिलाने की एवज में एक एक लाख रुपए वसूल रहे हैं. ये लोग कहते हैं कि एक लाख रूपये वे इन्हें तहबाजारी दिला देंगे. ऐसे करीब दर्जन भर वेंडर्स से इन लोगों ने रुपए लिए हैं, लेकिन उन्हें अभी तक तहबजारी नहीं मिली. सभी पीड़ित वेंडर्स इसकी शिकायत भी नहीं कर पाते हैं, क्योंकि उन्हें डर है कि आगे जब तहबाजारी खुलेगी तो उनको तहबाजारी नहीं मिलेगी.
एनडीएमसी अधिकारी ने दर्ज करवाई एफआईआर: एक वेंडर से शिकायत मिलने पर एनडीएमसी के डिप्टी डायरेक्टर इनफॉर्समेंट थाने में शिकायत दर्ज करवाई है. शिकायत के अनुसार एक वेंडर ने उन्हें बताया था कि एक व्यक्ति खुद को एनडीएमसी का कर्मचारी बताकर उनसे हर माह तहबाजारी की राशि लेकर जाता है. उसने रसीद भी दी. जांच में पता चला कि वह रसीद फर्जी है. इसके बाद इस मामले का खुलासा हुआ. मार्केट में जितने भी तहबाजारी वाले वेंडर्स हैं उनसे एनडीएमसी प्रतिमाह 500 रुपए लेती है, लेकिन फर्जी लोग मनमानी राशि वसूलते हैं.
ये भी पढ़ें: Murder In illegal Relation: भाभी के साथ थे अवैध संबंध, पत्नी ने किया विरोध तो पति ने कर दी हत्या