नई दिल्ली: नोएडा पुलिस द्वारा एक ऐसे शख्स को गिरफ्तार किया गया है, जो खुद को पुलिस वाला बताकर लोगों से अवैध वसूली करता था. पब्लिक द्वारा की गई शिकायत पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी की गिरफ्तारी शुक्रवार को थाना क्षेत्र के बहलोलपुर के पास से हुई है. पकड़े गए आरोपी के संबंध में एक दुकान द्वारा लिखित शिकायत दी गई, जिसके आधार पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर आरोपी को संबंधित धाराओं के तहत न्यायालय भेज दिया है. फिलहाल पुलिस इसके अपराधिक इतिहास के बारे में जानकारी हासिल करने में लगी है.
नकली पुलिसवाला आया असली पुलिस के हाथ: थाना सेक्टर-63 नोएडा पुलिस ने फर्जी पुलिसकर्मी को गिरफ्तार किया है, जो लोगों से अवैध वसूली करने का काम करता था. फर्जी पुलिसकर्मी के पास से घटना स्थल पर घटना में प्रयुक्त एक एक्टीवा स्कूटी और एक मोबाइल फोन एप्पल बरामद हुआ है. आरोपी की पहचान गीता कॉलोनी निवासी दिनेश कुमार के पुत्र दिवेश कुमार के रूप में हुई है. अभियुक्त की गिरफ्तारी थाना क्षेत्र बहलोलपुर से हुई है.
ये भी पढ़े: Maliwal Dragged Case: स्वाति मालीवाल से छेड़छाड़ करने वाला शख्स पहले भी कर चुका है ऐसी वारदात
एडीसीपी सेंट्रल जोन का कहना: एडिशनल डीसीपी सेंट्रल जोन विशाल पांडेय ने फर्जी पुलिस वाले की गिरफ्तारी के संबंध में ज्यादा जानकारी देते हुए बताया कि एक दुकानदार द्वारा थाना सेक्टर-63 पर एक लिखित तहरीर दी गई कि एक व्यक्ति अपने आप को पुलिस वाला बताकर दुकानदारों से पैसे वसूलता है. जिसके संबंध में थाना सेक्टर-63 पर मुकदमा दर्ज किया गया. पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि वह दुकानदारों को यह कहता था कि मैंने अपनी स्कूटी ठीक करायी थी और 500 रूपये दिये थे, मेरे 380 रुपए तुम्हारे पास बकाया रह गये थे, मुझे वो पैसे दे दो नहीं तो जेल भेज दूंगा.
दुकानदार द्वारा विरोध करने पर उन्हें अपनी पुलिस की वर्दी की फोटो दिखाकर डरा धमकाकर अवैध धन की उगाही करता था. अभियुक्त ने कहा काफी लोगों के साथ पुलिस का रोब दिखाकर धोखाधड़ी का काम किया है. एडिशनल डीसीपी कहा अभियुक्त ने अब तक 10 से 15 लोगों से कैश में पैसा लिया है. वहीं, 15 से 20 लोगो से ऑनलाइन अपने गूगल-पे में पैसा लिया है.
ये भी पढ़े: दिल्ली के शालीमार बाग इलाके में नाबालिग के साथ रेप, जांच में प्रेगनेंट होने की पता चली बात