ETV Bharat / state

Fake Journalist: खुद को यूट्यूब चैनल का पत्रकार बताने वाला चढ़ा पुलिस के हत्थे, पत्रकारिता के आड़ में करता था धन उगाही

राजधानी में पुलिस ने खुद को यूट्यूब चैनल का पत्रकार बताकर लोगों से धन उगाही करने के आरोपी को गिरफ्तार किया है. उसके खिलाफ एक व्यक्ति ने 50 हजार रुपये मांगने और जान से मारने की धमकी देने की शिकायत दर्ज कराई थी.

Police arrested person accused of extorting
Police arrested person accused of extorting
author img

By

Published : Mar 31, 2023, 6:57 AM IST

Updated : Mar 31, 2023, 7:14 AM IST

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस ने खुद को यूट्यूब चैनल का पत्रकार कहने वाले एक शख्स को गिरफ्तार किया है, जो पत्रकारिता के आड़ में लोगों से मोटी रकम की उगाही करता था. दरअसल नबी करीम पुलिस को दौलत राम नाम के व्यक्ति ने एक शिकायत दी थी कि लक्ष्मण इंदौरिया नामक व्यक्ति ने 23 मार्च को उनके रेस्टॉरेंट में जाकर इसे संचालित करने की एवज में 50 हजार रुपये की मांग की. साथ ही ऐसा न करने पर उसे बदनाम करने व जान से मारने की भी धमकी दी थी.

पीड़ित से की मारपीट: शिकायतकर्ता ने पुलिस को लिखित शिकायत में बताया की 27 मार्च को पहाड़गंज स्थित शीला सिनेमा पर आरोपी ने उसे फिर से पैसे न देने पर अंजाम भुगतने की धमकी दी. इसके बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया. वहीं पुलिस में शिकायत दर्ज होने का पता चलने के बाद आरोपी ने अपने दो बेटों के साथ कुतुब रोड स्थित शीतला माता मंदिर के पास पीड़ित दौलत से मारपीट भी की. इसके बाद पीड़ित ने मारपीट की घटना की भी पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई.

पुलिस पर लोहे और प्लास्टिक की रॉड से किया हमला: वहीं जब पुलिस आरोपी लक्ष्मण के घर पहुंची तो उसकी पत्नी और बेटे ने पुलिस को रोकने की पूरी कोशिश कि और कहा कि लक्ष्मण घर पर नहीं है. इस दौरान लक्ष्मण के बेटे और पत्नी ने पुलिस पर लोहे और प्लास्टिक की रॉड से हमला कर दिया. पुलिस ने जब घर की तलाशी ली, तो लक्ष्मण छत पर रखी टंकी में छिपा मिला. इसके बाद जब पुलिस ने आरोपी को नोटिस दिखाया, तो उसने पुलिस के नोटिस को भी फाड़ दिया.

खुद को बताता था शीतला मंदिर का मैनेजर: पूछताछ में पूर्व में आरोपी की पांच मामलों में संलिप्तता मिली. वहीं आगे की जांच में सामने आया कि आरोपी लक्ष्मण ने सदर बाजार की तमाम जगहों पर खुद को समाजसेवी घोषित करते हुए एक पार्टी विशेष के नेताओं के साथ फोटो वाले बैनर लगा रखे हैं. इतना ही नहीं, आरोपी खुद को कुतुब रोड स्थित शीतला माता मंदिर का मैनेजर और एक यूट्यूब चैनल का पत्रकार बताकर लोगों को डराता-धमकाता था.

यह भी पढ़ें-सरोजिनी नगरः पैसे के लेन-देन को लेकर हुआ विवाद तो युवक पर कृपाण से हमला, आरोपी फरार

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस ने खुद को यूट्यूब चैनल का पत्रकार कहने वाले एक शख्स को गिरफ्तार किया है, जो पत्रकारिता के आड़ में लोगों से मोटी रकम की उगाही करता था. दरअसल नबी करीम पुलिस को दौलत राम नाम के व्यक्ति ने एक शिकायत दी थी कि लक्ष्मण इंदौरिया नामक व्यक्ति ने 23 मार्च को उनके रेस्टॉरेंट में जाकर इसे संचालित करने की एवज में 50 हजार रुपये की मांग की. साथ ही ऐसा न करने पर उसे बदनाम करने व जान से मारने की भी धमकी दी थी.

पीड़ित से की मारपीट: शिकायतकर्ता ने पुलिस को लिखित शिकायत में बताया की 27 मार्च को पहाड़गंज स्थित शीला सिनेमा पर आरोपी ने उसे फिर से पैसे न देने पर अंजाम भुगतने की धमकी दी. इसके बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया. वहीं पुलिस में शिकायत दर्ज होने का पता चलने के बाद आरोपी ने अपने दो बेटों के साथ कुतुब रोड स्थित शीतला माता मंदिर के पास पीड़ित दौलत से मारपीट भी की. इसके बाद पीड़ित ने मारपीट की घटना की भी पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई.

पुलिस पर लोहे और प्लास्टिक की रॉड से किया हमला: वहीं जब पुलिस आरोपी लक्ष्मण के घर पहुंची तो उसकी पत्नी और बेटे ने पुलिस को रोकने की पूरी कोशिश कि और कहा कि लक्ष्मण घर पर नहीं है. इस दौरान लक्ष्मण के बेटे और पत्नी ने पुलिस पर लोहे और प्लास्टिक की रॉड से हमला कर दिया. पुलिस ने जब घर की तलाशी ली, तो लक्ष्मण छत पर रखी टंकी में छिपा मिला. इसके बाद जब पुलिस ने आरोपी को नोटिस दिखाया, तो उसने पुलिस के नोटिस को भी फाड़ दिया.

खुद को बताता था शीतला मंदिर का मैनेजर: पूछताछ में पूर्व में आरोपी की पांच मामलों में संलिप्तता मिली. वहीं आगे की जांच में सामने आया कि आरोपी लक्ष्मण ने सदर बाजार की तमाम जगहों पर खुद को समाजसेवी घोषित करते हुए एक पार्टी विशेष के नेताओं के साथ फोटो वाले बैनर लगा रखे हैं. इतना ही नहीं, आरोपी खुद को कुतुब रोड स्थित शीतला माता मंदिर का मैनेजर और एक यूट्यूब चैनल का पत्रकार बताकर लोगों को डराता-धमकाता था.

यह भी पढ़ें-सरोजिनी नगरः पैसे के लेन-देन को लेकर हुआ विवाद तो युवक पर कृपाण से हमला, आरोपी फरार

Last Updated : Mar 31, 2023, 7:14 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.